बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल के प्रमुख लालू प्रसाद यादव इन दिनों सिंगापुर हॉस्पिटल में है जहां पर उनका किडनी ट्रांसप्लांट किया गया और अभी लालू प्रसाद यादव का इलाज जारी है| राष्ट्रीय जनता दल के प्रमुख लालू प्रसाद यादव अभी सर्जरी को लेकर इन दिनों जबरदस्त सुर्खियों में बने हुए हैं और वही राजनीति गलियारों में भी लालू प्रसाद यादव की सर्जरी की जबरदस्त चर्चाएं चल रही है| दरअसल लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी ने उन्हें अपनी किडनी डोनेट की है और ऐसे में राजनीति गलियारों में रोहिणी आचार्य की चर्चाएं काफी तेजी से चल रही है और इतना ही नहीं विरोधी दल की राजनेता भी रोहिणी आचार्य की खूब तारीफ कर रहे हैं |

रोहिणी आचार्य ने अपने पिता लालू प्रसाद यादव को किडनी डोनेट करके यह साबित कर दिया है कि बेटियां यूं ही नहीं अपने पापा की परी होती और पराया धन होकर भी वो कभी पराया नहीं होती इस वजह से कोई भी पिता अपनी बेटी को हंसकर विदा नहीं कर पाता|बेटियां अपने पिता पर अपनी जान तक कुर्बान करने के लिए तैयार रहती है और इसी तरह से लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी ने भी अपनी किडनी डोनेट कर अपने पिता की जान बचाई है|

वही सोशल मीडिया से लेकर शहर और कस्बाई इलाकों में भी रोहिणी के पिता प्रेम की चर्चाएं खूब चल रही है और उनके इस साहसिक कदम को लेकर हर कोई रोहिणी की तारीफ कर रहा है| रोहिणी ने जिस तरह से अपने पिता की जान बचाने के लिए अपनी किडनी डोनेट की है इसके लिए वह खुद को भी गौरवान्वित महसूस कर रही है| लालू प्रसाद यादव और उनके घर के सभी सदस्य रोहिणी पर फख्र कर रहे हैं। रोहिणी ने जो साहसिक कार्य किया है उन लोगों के लिए उदाहरण है जो की बेटियों को पहाड़ समझते हैं परंतु बेटियां ही होती हैं जो हमेशा हर दुख सुख में माता-पिता के साथ खड़ी रहती हैं|

वहीं लालू प्रसाद यादव अपनी बेटी रोहिणी पर गर्व कर रहे है | गौरतलब है कि आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की किडनी काफी समय से खराब है और ऐसे में उन्हें किडनी ट्रांसप्लांट की जरूरत हो रही थी| वही जब रोहिणी को इस बारे में पता चला तब उन्होंने एक पल भी इस बारे में नहीं सोचा कि उनकी जिंदगी का क्या होगा बल्कि उन्होंने अपने पिता की जिंदगी बचाने के लिए अपनी किडनी डोनेट कर दी और वह बस यही चाहती थी कि उनके पापा जल्दी से ठीक हो जाए| बता दे लालू प्रसाद यादव इन दिनों सिंगापुर में है जहां पर उन्होंने अपना किडनी ट्रांसप्लांट करवाया है और उनका डोनर कोई और नहीं बल्कि खुद उनकी बेटी रोहिणी आचार्य हैं जिन्होंने अपनी किडनी डोनेट करके अपने पिता की जिंदगी बचाई है|

इस नेक काम को करने के बाद रोहिणी काफी ज्यादा चर्चाओं में बनी हुई है और सोशल मीडिया पर भी हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है| रोहिणी आचार्य ने भी अपने ट्विटर अकाउंट पर कई ट्वीट किए हैं जिसमें से एक ट्वीट में उन्होंने लिखा है कि,” लाखों-करोड़ों जनता को दी आवाज.. उनके लिए दुआ करें सब मिलकर आज..”| रोहिणी ने हॉस्पिटल से अपने पिता लालू प्रसाद यादव के साथ कुछ तस्वीरें भी शेयर की है जिसमें रोहिणी हॉस्पिटल के बेड पर नजर आ रही है | लालू प्रसाद के साथ सिंगापुर में इस समय उनके दोनों बेटे और बड़ी बेटी मीसा भारती भी मौजूद है|

By Anisha