स्वर कोकिला लता मंगेशकर जी आज हमारे बीच नहीं है परंतु उनकी यादें और उनके गाने इस दुनिया में हमेशा अमर रहेंगे| लता मंगेशकर जी अपनी गायकी को लेकर इतना गंभीर थी कि संगीत उनके लिए साधना बन गई थी और उन्होंने अपना पूरा जीवन संगीत के नाम कर दिया| लता दीदी में एक और खास बात थी की वो जो एक बार तय कर लेती थी फिर उसे पूरी शिद्दत से निभाती थी |

आज हम आपको लता मंगेशकर और बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी से जुड़ा एक ऐसा ही दिलचस्प किस्सा बताने जा रहे हैं जिसमें लता जी ने हेमा मालिनी के एक फिल्में गाना गाने से इंकार कर दिया था और उस फिल्म में हेमा मालिनी लीड रोल निभा रही थी| हालांकि जब हेमा मालिनी को पता चला कि लता जी ने उनकी फिल्म में गाना गाने से मना कर दिया है तब उन्हें मनाने के लिए खुद उनके पास गई थी परंतु उसके बावजूद भी लता मंगेशकर जी ने हेमा मालिनी की बात नहीं मानी तो आइए जानते हैं क्या है पूरा किस्सा|

जैसा कि हम सभी जानते हैं हेमा मालिनी बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री की एक बेहद ही मशहूर और सफल अभिनेत्री रह चुकी है और इन्होंने 60-70 के दशक में अपनी खूबसूरती और दमदार अदाकारी से हर किसी का दिल जीत लिया था और लंबे समय तक ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी हिंदी सिनेमा इंडस्ट्री पर राज की है|हेमा मालिनी की कई सुपरहिट फिल्मों में लता मंगेशकर जी ने गाने गाए हैं परंतु एक बार कुछ ऐसा हो गया था जिसके चलते लता मंगेशकर ने हेमा मालिनी के फिल्मी गाना गाने से इंकार कर दिया था|

हम बात कर रहे हैं साल 1979 में रिलीज हुई हेमा मालिनी की फिल्म ‘मीरा’ की जिसमें हेमा मालिनी लीड रोल में नजर आई थी और वही फिल्म का म्यूजिक जाने-माने संगीतकार लक्ष्मीकांत प्यारेलाल देने वाले थे और जब इस फिल्म के प्रोड्यूसर लता मंगेशकर जी से फिल्म में गाना गाने के लिए बात करने के लिए गए अब लता जी ने साफ इंकार कर दिया और वही जब लक्ष्मीकांत प्यारेलाल को इस बात की जानकारी हुई कि लता जी इस फिल्म में गाने नहीं गा रही है उन्होंने भी फिल्मी गाना नहीं गाया | दोनों सिंगर के मना करने के बाद मीरा फिल्म में पंडित रविशंकर ने म्यूजिक दिया था|

फिल्म के मेकर्स ने जब हेमा मालिनी से बताया कि लता जी ने फिल्म में गाना गाने से इनकार कर दिया है तब हेमा मालिनी ने खुद लता जी को फोन किया और उन्हें मनाने की पूरी कोशिश की परंतु लता जी नहीं मानी| बता दे इस घटना के बारे में खुद ही मा मालिनी ने आपने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था| हेमा मालिनी ने बताया कि जब वह फिल्म मीराबाई में काम कर रही थी तब वह चाहती थी कि फिल्म के हर गाने में लता जी की आवाज हो परंतु जब लता मंगेशकर जी ने इस प्रोजेक्ट को करने से इंकार कर दिया तब वह खुद लता जी को मनाने की हर मुमकिन कोशिश की परंतु वह नहीं मानी|

लता मंगेशकर ने बताई ये वजह

हेमा मालिनी के फिल्म में गाना गाने से इंकार करने पर जब लता मंगेशकर जी से एक इंटरव्यू के दौरान पूछा गया कि आखिर उन्होंने ऐसा क्यों किया तब उन्होंने बताया था कि,” मैं पहले भी मीरा जी के कई भजन गा चुकी थी और इसीलिए मैंने यह फैसला किया था कि अब मैं फिर से किसी के लिए भी मीरा का भजन नहीं जाऊंगी और इसी वजह से मैंने इस फिल्म में गाना गाने से इनकार किया था”|

By Anisha