बीते साल 2022 में रिलीज हुई ऐसी कई बॉलीवुड फिल्में हमारे बीच मौजूद रही हैं, जो बॉलीवुड फिल्मों को बायकाट करने के ट्रेंड का शिकार हुई है| ऐसे में इन फिल्मों ने न केवल बॉक्स ऑफिस पर बेहद कम कमाई की है बल्कि इसके साथ साथ लोगों ने इन फिल्मों का सपोर्ट भी काफी कम किया है|
यहां पर सबसे बड़ी ध्यान देने वाली बात यह है कि इन फिल्मों में बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के अक्षय कुमार और आमिर खान जैसे कई और जाने-माने और बेहद मशहूर अभिनेताओं की फिल्में भी शामिल हैं| ऐसे में आप इस बात का अंदाजा लगा सकते हैं कि बीता साल 2020 बॉलीवुड फिल्मों के लिए कितना खराब रहा है|
लेकिन, इसी सबके बीच साउथ फिल्म इंडस्ट्री के बेहद जाने-माने अभिनेता विजय देवरकोंडा ने भी फिल्म लाइगर के जरिए बॉलीवुड में अपना डेब्यू किया है, जिसमें उनके साथ बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे की लीड रोल में नजर आई है| लेकिन, साउथ फिल्म इंडस्ट्री के एक्टर होने के बावजूद भी विजय देवरकोंडा की इस फिल्म को दर्शकों का पॉजिटिव रिस्पांस नहीं मिला है और ऐसे में बॉक्स ऑफिस पर भी अभिनेता की इस फिल्म का कलेक्शन काफी चौंकाने वाला है|
सबसे पहले आपको बता दें कि विजय देवरकोंडा और अनन्या पांडे की फिल्म बीती 25 अगस्त, 2022 की तारीख को रिलीज हुई थी, लेकिन रिलीज के बाद पहले ही दिन इस फिल्म की कमाई उम्मीदों से कम हुई| इसके बाद दूसरे दिन तो इस फिल्म की कमाई आधी हो गई और इसके बाद वीकेंड पर भी इस फिल्म के कलेक्शन में कोई बड़ी बढ़ोतरी नहीं नजर आई|
अगर फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर नजर डालें तो, रिलीज के पहले दिन विजय देवरकोंडा की फिल्म 15.95 करोड़ की कमाई की, और इसके बाद दूसरे दिन फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन घटकर 7.7 करोड रुपए हो गया| इसके बाद अगर तीसरे दिन की बात करें तो विजय देवरकोंडा की फिल्म 6.5 करोड़ की कमाई कर पाई|
बीते रविवार के वीकेंड वाले दिन फिल्म लाइगर का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 5.50 करोड रुपए सामने आया| ऐसे में अगर देखा जाए तो विजय देवरकोंडा की यह फिल्म अभी तक सिर्फ 36.10 करोड़ की कमाई कर पाई है और इसके अलावा अगर फिल्म लाइगर के हिंदी रूपांतरण की बात करें तो, यह बेहद चौंकाने वाला है लेकिन अभिनेता की फिल्म का हिंदी रूपांतरण सिर्फ एक करोड़ की कमाई में सिमट गया है, जो की उम्मीदों से काफी ज्यादा कम है|
ऐसा इसलिए क्योंकि अभिनेता विजय देवराकोंडा साउथ फिल्म इंडस्ट्री के टॉप अभिनेताओं में शामिल हैं, और आज उनके कैरियर में कई एक से बढ़कर एक बेहद शानदार और सफल फिल्में शामिल हैं, जिस कारण अभिनेता के लाखों फैंस ने ऐसे कयास लगाए थे कि शायद उनकी बॉलीवुड की ये डेब्यु फिल्म भी उनकी तमाम अन्य फिल्मों की तरह तगड़ी सफलता हासिल करने वाली है|
अगर वर्कफ्रंट की बात करें तो, अभिनेता के कैरियर में द्वारका, टैक्सी वाला, वर्ल्ड फेमस लवर, अर्जुन रेड्डी और गीता गोविंदम जैसी दमदार फिल्मों के नाम शामिल है, जिनका बॉक्स ऑफिस कलेक्शन बेहद कमाल का रहा है|