स्वर कोकिला लता मंगेशकर के निधन के बाद जहाँ पूरा देश शोक में डूबा हुआ है वही मनोरंजन जगत से एक और बुरी खबर सामने आ गई है दरअसल बीआर चोपड़ा की महाभारत में महाबल शाली गदाधारी भीम का किरदार निभाने वाले दिग्गज अभिनेता प्रवीण कुमार सोबती (Praveen Kumar Sobti) का  74 साल की उम्र में निधन हो गया है| बता दे प्रवीण कुमार काफी समय से आर्थिक तंगी और बीमारी से जूझ रहे थे और उन्होंने पंजाब सरकार से पेंशन की गुहार भी लगाई थी| बीते 7  फरवरी 2022 को प्रवीण कुमार ने अपनी अंतिम सांस ली और इस दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह कर जा चुके हैं|

प्रवीण कुमार के गुजर जाने से मनोरंजन जगत में शोक की लहर दौड़ गई है | प्रवीण कुमार को देश के तमाम दिग्गज हस्तियों ने और मनोरंजन जगत के तमाम सेलिब्रिटीज श्रद्धांजलि दे रहे हैं और वही फैंस को भी प्रवीण कुमार के गुजर जाने की खबर से काफी बड़ा झटका लगा है|

बता दे अभिनेता प्रवीण कुमार ने एक खिलाड़ी के रूप में अपने करियर की शुरुआत की थी और इसके बाद इन्होंने एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा और कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है| हालांकि अभिनेता प्रवीण कुमार को सबसे ज्यादा पापुलैरिटी और लोकप्रियता महाभारत में उनके निभाए गए भीम के किरदार से मिली थी और आज भी लोग उन्हें भीम के नाम से ही जानते हैं|

महाभारत में प्रवीण कुमार सोबती ने अपने जबरदस्त पर्सनालिटी और बेहतरीन अदाकारी से भीम के किरदार को जीवंत कर दिया था|प्रवीण को उनके इस किरदार के लिए बेहद पसंद किया गया था और आज भी लोग भीम के किरदार को भुला नहीं पाए है |प्रवीण कुमार ने साल 1981 में रिलीज हुई फिल्म रक्षा से अपने करियर की शुरुआत की थी और इसके बाद इन्होंने अपने कैरियर में बॉलीवुड के कई दिग्गज अभिनेताओं के साथ काम किया है और वही टेलीविजन इंडस्ट्री में भी इन्होंने काफी ज्यादा नाम कमाया था|

अभिनय की दुनिया में कदम रखने से पहले प्रवीण कुमार सोबती एक हैमर और डिस्कस थ्रो एथलीट थे| इन्होंने एशियन और कॉमनवेल्थ गेम्स में कई बार मेडल जीतकर भारत देश का नाम दुनिया भर में रोशन किया था| प्रवीण कुमार सोबती को अर्जुन अवार्ड से भी नवाजा गया था| खेल की दुनिया में नाम कमाने के बाद प्रवीण कुमार सोबती ने सीमा सुरक्षा बल बीएसएफ मेरी नौकरी की थी हालांकि प्रवीण कुमार सोबती को एक्टिंग में बेहद दिलचस्पी थी और इसी वजह से इन्होंने अपनी सरकारी नौकरी छोड़ कर एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा और अपनी बेहतरीन अदाकारी से देश में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया भर में अपनी पहचान बनाई है |

प्रवीण कुमार सोबती ने पिछले साल दिसंबर में अपने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि उनका स्वास्थ्य ठीक नहीं चल रहा है जिसके चलते वह घर पर ही ज्यादा समय बिताते हैं और उन्होंने बताया था कि उनकी पत्नी वीणा उनकी देखभाल करती है| प्रवीण कुमार सोबती ने पंजाब सरकार से पेंशन ना मिलने के लिए नाराजगी भी जाहिर की थी और अपने इस शिकायत को लेकर प्रवीण कुमार सोबती पिछले साल काफी ज्यादा सुर्खियों में आ गए|

By Anisha