आज की अपनी इस पोस्ट में हम आपको मशहूर धार्मिक सीरियल ‘महाभारत’ से जुड़े एक बेहद अहम पात्र को निभाने वाले अभिनेता से मिलाने जा रहे हैं| ये कोई और नही बल्कि आज 58 सालों के हो चुके जाने माने अभिनेता नितीश भारद्वाज है| बता दें के नितीश नें अपने फ़िल्मी करियर के दौरान कई एक से बढकर एक फिल्मों और शोज में अपना योगदान दिया था पर असल में इन्हें सबसे अधिक लोकप्रियता सीरियल ‘महाभारत’ के भगवान श्री कृष्ण के किरदार को निभाकर मिली थी| ऐसे में अपनी आज कली इस पोस्ट के जरिये इनकी जिंदगी से जुडी कुछ अनजानी बातें बताने जा रहे है|

नितीश की कहें तो काफी कम उम्र से ही ये एक्टिंग के शौक़ीन रहे थे और जब ये एक्टिंग की दुनिया में नही आये थे उन दिनो एक रेसकोर्स मेंअसिस्टेंट वेटरीनेरियन की पोस्ट पर ये काम करते थे जिसकी वजह इनकी घोड़ो और शेरो में दिलचस्पी थी| हालाँकि इस नौकरी में इनका अधिक मन नही लग रहा था जिसके चलते इन्होने उस काम को छोड़ दिया| बता दे के नितीश अपने कॉलेज के दिनों में ही करियर को लेकर काफी सिरियस रहे थे और ऐसे में एक थिएटर ग्रुप को भी इन्होने ज्वाइन कर रखा था|

वहीँ अगर एक्टिंग करियर की बात करें तो मराठी थिएटर के जरिये इन्होने अपने करियर की शुरुआत की थी और फिर हिंदी सिनेमा में इन्होने कदम रखा था|उन दिनों नितीश को बॉम्बे दूरदर्शन में बतौर न्यूज़ रेडर और अनाउंसर भी काम करना पड़ा था| इस सब के बाद आखिरकार इन्हें साल 1987 में फिल्म तृषाग्नि मिली जिसमे इनके साथ अभिनेता नाना पाटेकर भी नजर आए और यही से इनके करियर नें एक नया मोड़ भी लिया|

इस फिल्म के बाद ही महाभारत में इन्हें भगवान श्री कृष्णा का रोल भी मिला पर उस रोल को पाने के लिए इन्हें काफी मेहनत भी करनी पड़ी| जानकारी के लिए बता दें के पहले इनकी इच्छा अभिमन्यु बनने की थी पर इन्हें शो के निर्माता निर्देशकों द्वारा विदुर का रोल दिया गया था पर इन्हें यह नही मिल सका जिसके बाद इन्हें नकुल और सहदेव के रोलमें लेने की प्लानिंग की गयी| पर उसी बीच बी आर चोपड़ा की नजर जब इनके ऊपर पड़ी तो इन्होने श्री कृष्णा के रोल में इन्हें सेट कर दिया|

इसके अलावा अगर इनकी नीजी जिंदगी की बात करें तो इन्होने असल जिंदगी में दो शादियाँ की है जिनमे इनकी पहली शादी 27 दिसम्बर, 1991 को मोनिशा सिंह संग हुई थी और इससे ये दो बच्चों के पिता भी बने थे जिनमे एक बेटा और बेटी शामिल है| पर इनकी यह शादी साल 2005 में टूट गयी जिसके बाद इनकी पत्नी मोनिशा दोनों बच्चों को लेकर लंदन शिफ्ट हो गयी| इस सब के बाद साल 2008 में स्मिता गेट संग इन्होने दूसरी शादी रचाई जिससे नितीश दो जुड़वाँ बच्चों के पिता बने|

वहीँ अगर अब की कहें तो एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के साथ साथ राजनीती की दुनिया में भी नितीश कदम रख चुके हैं|बताते चले के साल 1996 में इन्होने जमशेदपुर की बीजेपी सीट से इलेक्शन भी अपने नाम किया था|

By Anisha