कहा जाता है कि किस्मत का साथ भी उसी को मिलता है जिसमें कुछ कर गुजरने और अपने सपनों को साकार करने की हिम्मत होती है| आज के अपने इस पोस्ट में हम आपको मुंबई के धारावी में झुग्गी झोपड़ी में रहने वाली 15 साल की लड़की मलीशा खारवा के बारे में बताने जा रहे हैं जो कि बेहद ही गरीब परिवार से ताल्लुक रखती है और परिवार को दो वक्त की रोटी भी बड़ी मुश्किल से नसीब होती है परंतु मलीशा  के सपने बहुत ऊंचे थे और बचपन से ही उन्होंने आसमान में उड़ने के ख्वाब देखे थे और जब मलीशा  की उम्र केवल 5 साल थी तभी उन्होंने ग्लोबल एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा के साथ एक फैशन शो में रैंप वॉक भी किया था और इसके बाद से ही मलीशा  ने यह फैसला कर लिया था कि ग्लैमर की दुनिया का वह हिस्सा जरूर बनेगी|

मलीशा  के सपने बचपन से ही बहुत बड़े थे परंतु उन सपनों को साकार करना मलीशा  के लिए आसान नहीं था क्योंकि जिस लड़की का जन्म झुग्गी झोपड़ी में एक ऐसे परिवार में हुआ हो जहां दो वक्त की रोटी भी बहुत मुश्किल से नसीब होती थी तो ऐसे परिवार के बच्चों के लिए सपनों को पूरा करना तो छोड़िए देखना भी बहुत दूर की बात होती है परंतु मलीशा  की किस्मत में शायद कुछ और ही लिखा था और यही वजह है कि मुंबई के धारावी में स्लम एरिया में रहने वाली मलीशा  आज ‘स्लम प्रिंसेस’ के नाम से भी जानी जाती है |

मौजूदा समय में मलीशा  ना केवल एक पॉपुलर सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर बन चुकी है बल्कि उन्हें 2 हॉलीवुड फिल्मों के ऑफर भी मिल चुके हैं| झुग्गी झोपड़ी से निकलकर सफलता के इस मुकाम तक पहुंचने तक का सफर के लिए आसान नहीं था और आज के अपने इस पोस्ट में हम आपको मलीशा  के इसी इंस्पिरेशनल जानने के बारे में बताने जा रहे हैं तो आइए जानते हैं|

आपको बता दें मुंबई के धारावी में स्लम में रहने वाली मलीशा  खरवा मौजूदा समय में एक लग्जरी ब्यूटी ब्रांड फॉरेस्ट एसेंशियल्स के नए कैंपेन ‘द युवती कलेक्शन’ का चेहरा भी बन चुकी है और अपने टैलेंट के बदौलत मलीशा  ने सोशल मीडिया पर भी गजब की लोकप्रियता हासिल की है| मौजूदा समय में मलीशा  हजारों लड़कियों के लिए एक बड़ी प्रेरणा बनकर सामने आई है जोकि गरीबी में पैदा होने के बावजूद भी ऊंचे सपने देखे और खुद पर विश्वास करने की हिम्मत रखी है| मलीशा  अब फैशन की दुनिया में तूफान लाने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं|

सोशल मीडिया पर मलीशा  की जबरदस्त फैन फॉलोइंग देखने को मिलती है और इंस्टाग्राम पर इनके 225,000 फॉलोअर्स मौजूद है| मलीशा  अपने डायनेमिक शूट्स के लिए भी काफी पॉपुलर है | हाल ही में मलीशा  ने अपने एक मीडिया इंटरव्यू के दौरान कहा था कि,” मैं आज जहां हूं उससे मैं बहुत खुश हूं.. कई बार लोग मुझे देखते हैं और सोशल मीडिया की वजह से मुझे पहचानते हैं| वे वास्तव में मुझे बताते हैं कि वे मेरे फैन है , जो मुझे बेहद गर्व और खुशी प्रदान करता है..”

‘स्लम प्रिंसेस’ मलीशा को उनके बेहतरीन टैलेंट कौशल के बदौलत अभी से ही दो हॉलीवुड फिल्मों के ऑफर भी मिल चुके हैं | जानकारी के लिए बता दें साल 2020 में मुंबई में हॉलीवुड अभिनेता और डायरेक्टर रॉबर्ट हॉफ ने  झुग्गी में रहने वाली मलीशा  के टैलेंट को पहचाना था और उन्होंने ही मलीशा  को उनके सपने साकार करने में उनकी मदद की है| रॉबर्ट ने मलीशा  के लिए सबसे पहले ‘गो फंड मी’ नाम का सोशल मीडिया पर एक पेज बनाया था और इस पेज के जरिए वह धीरे-धीरे पॉपुलर होने लगी जिसके बाद मलीशा  ने खुद सोशल मीडिया पर अपना अकाउंट बनाया और हाल के कुछ सालों में ही उन्होंने मॉडलिंग के काफी सारे असाइनमेंट किए हैं|

रॉबर्ट ने हाल ही में मीडिया से बातचीत के दौरान इस बात का खुलासा किया कि जब वह पहली बार मलीशा  से मिले तब बहुत खुश हुए थे और उन्होंने कहा कि,” वहां वह किसी शहर के झुग्गी निवासियों के बीच खड़ी थी परंतु उसके चेहरे पर एक अलग ही चमक और तेज नजर आ रहा था| मुझे नहीं पता कि कोई उसे पहले अनदेखा कर सकता था उन्होंने यह भी बताया कि मलीशा  के अंदर नेचुरल टैलेंट मौजूद है”|

 

By Anisha