मल्लिका शेरावत   बॉलीवुड की बेहद खूबसूरत और बोल्ड अभिनेत्रियों में से एक हैं और  मल्लिका शेरावत ने अपने फिल्मी करियर में  जो भी फिल्में की है उन फिल्मों से उन्होंने काफी ज्यादा नाम और शोहरत कमाया है  हालांकि मल्लिका शेरावत ने बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में एक बेहद ही बोल्ड अभिनेत्री के तौर पर नाम कमाया है जो की हर किसी के बस की बात नही है और वही  मल्लिका शेरावत की पर्सनल लाइफ थी भी  काफी ज्यादा उतार-चढ़ाव भरी रही है और बॉलीवुड में कदम रखने से पहले मल्लिका शेरावत की  निजी जिंदगी बेहद  मुश्किलों से भरी रही है|

हरियाणा के हिसार जिले के एक छोटे से गांव में रहने वाली  मल्लिका शेरावत एक बेहद ही साधारण परिवार से ताल्लुक रखती है और ऐसे में मल्लिका शेरावत के लिए फिल्म इंडस्ट्री में करियर बनाना आसान नहीं था|

मल्लिका शेरावत एक  जाट परिवार से ताल्लुक रखती है और उनका परिवार गांव में रहता है और  जाट परिवार में लड़कियों को इतनी छूट नहीं मिलती और इसी वजह से मल्लिका शेरावत का मुंबई जाना और बॉलीवुड में करियर बनाना उनके परिवार वालों को जरा भी मंजूर नहीं था और इसी वजह से मल्लिका शेरावत के  बॉलीवुड में करियर बनाने की वजह से उनका परिवार नाखुश था और अभी कुछ समय पहले ही मल्लिका शेरावत ने अपने एक इंटरव्यू के दौरान अपने परिवार और अपने   ताल्लुकात को लेकर  काफी अहम खुलासे किए है |

मल्लिका शेरावत के बारे में ज्यादातर लोग यही जानते हैं कि वो  फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखने के बाद अपना नाम बदली थी मगर अभिनेत्री के मुताबिक उनके नाम बदलने की वजह कुछ और ही थी और उन्होंने  अपने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि उनके पिता ने उनसे कुछ ऐसा कहा था जिससे वह काफी ज्यादा हर्ट हुई थी और इसी वजह से उन्होंने अपना नाम बदल लिया था|आपको बता दे  मल्लिका शेरावत के पिता का नाम  मुकेश कुमार लंबा है और वही मल्लिका शेरावत का असली नाम रीमा लांबा है   परंतु बॉलीवुड में आने के बाद इन्होने अपना नाम  बदलकर मल्लिका शेरावत कर लिया था और इसी नाम से आज मल्लिका शेरावत पूरे इंडस्ट्री में मशहूर हो चुकी है|

वही मल्लिका शेरावत ने अपने नाम बदलने की असली वजह के बारे में जिक्र करते हुए अपने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि,”  जब मैंने  फिल्मों में आने का फैसला किया था तब मेरे पिता ने कहा था कि,  यदि मैं  फिल्मों में काम करूंगी तो परिवार का नाम खराब करूंगी और इस वजह से मेरे पिता ने मुझे  डिसओन कर दिया था |वही पिता का ये फैसला सुनकर मल्लिका  श्री रावत ने कहा था कि,”  मैं  खुद तुम्हारा नाम  ठुकराती हूं.. तुम मुझे क्या ठुकराओगे और बस उसी दिन से मल्लिका शेरावत ने अपना नाम बदल लिया और वो रीमा लांबा से मल्लिका शेरावत बन गयी  और इस नाम से फिल्म इंडस्ट्री में मल्लिका शेरावत ने खूब नाम और शोहरत कमाया है |

बात करें अभिनेत्री  मल्लिका शेरावत के फिल्मी करियर की तो इन्होंने अपने करियर में ‘ख्वाहिश’, ‘मर्डर’, ‘बचके रहना रे बाबा’, ‘प्यार के साइड एफ्फेक्ट्स’, ‘वेलकम’, ‘डबल धमाल’, ‘आप का सुरूर’  जैसी कई सुपरहिट फिल्मों में अभिनय किया है और बॉलीवुड के अलावा मल्लिका शेरावत  ‘हिसस’ और ‘पॉलिटिक्स ऑफ़ लव’जैसी कई  हॉलीवुड फिल्मों में भी अपनी अदाकारी का जलवा बिखेर चुकी है|बता दे  मल्लिका शेरावत इंटरनेशनल सेलिब्रिटी जैकी चैन के साथ ‘द मिथ’  फिल्म में भी अभिनय कर चुकी है | गौरतलब है मल्लिका शेरावत आखिरी बार साल 2015 में ‘डर्टी पॉलिटिक्स’ फिल्म में नजर आई थी|

By Anisha