हिंदी फिल्म जगत से जुड़े ऐसे कई सितारे आज हमारे बीच मौजूद हैं, जिन्हें हम उनके बेहतरीन अभिनय के बदौलत उनके असल नाम से नहीं बल्कि कई बार उनके द्वारा निभाए गए फिल्मी किरदारों के नाम से जानते हैं| ऐसे मैं आज की अपनी इस पोस्ट में हम बॉलीवुड की एक ऐसे ही अभिनेता के बारे में बात करने जा रहे हैं, जिन्होंने बॉलीवुड की कई एक से बढ़कर एक सफल और शानदार फिल्मों में काम किया है, और खासतौर पर इन्हें बॉलीवुड की बेहद शानदार कॉमेडी फिल्म हेराफेरी के लिए जाना जाता है, जिसमें इन्होंने कचरा सेठ के किरदार को निभाया था|

बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के अभिनेता कोई और नहीं बल्कि मनोज जोशी हैं, जिन्होंने कई तरह के किरदारों में अपने अभिनय की कला को बखूबी साबित किया है| इनका फिल्मी कैरियर तकरीबन 24 सालों का रहा है, जिसमें उन्होंने बॉलीवुड की लगभग 120 से अधिक फिल्मों में काम किया है| पर इन्हें अधिकतर कॉमेडी और नेगेटिव रोल्स में दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया गया है|

लेकिन, फिल्मी दुनिया में अपनी पहचान बनाना मनोज जोशी के लिए इतना आसान नहीं था और इन्हें एक अभिनेता के रूप में सफल होने के लिए काफी उतार-चढ़ाव भरे दिनों से भी गुजर ना पड़ा, और अपनी आज की इस पोस्ट में हम इसी विषय पर बात करने जा रहे हैं…

गुजारे के लिए किए ‘बेढंगे’ रोल

इस बात का जिक्र खुद अभिनेता मनोज जोशी ने एक इंटरव्यू के दौरान किया था, जहां उन्होंने बताया था कि अपनी जरूरतों को देखते हुए अपने कैरियर में उन्होंने कई ‘बेढंगे’ और ‘बेवकूफाना’ रोल्स में ही काम क्या है, पर उन्हें इस बात की खुशी है कि उन्हें कभी टाइपकास्ट नहीं होना पड़ा|

फोटो लेकर दिनभर स्टूडियो की खाक छानते थे मनोज जोशी

अपना फोटो ली और अपनी तस्वीरों को लेकर मनोज जोशी अक्सर स्टूडियो के चक्कर लगाते थे, और ऐसा वह एक नहीं बल्कि दिन भर कई सारे स्टूडियोज में करते थे| और कई बार तो देखने के बाद उनकी तस्वीरों को लोग डस्टबिन में फेंक देते थे| बात का खुलासा भी मनोज जोशी ने खुद साल 2019 में किया था, जहां उन्होंने बताया था कि कई बार फिल्म डायरेक्टर और फिल्म मेकर्स उनकी तस्वीरों को देखते ही उन्हें मना कर देते थे|
इसी वजह से उन्होंने एक बार तय कर लिया कि अपनी जिंदगी में वह दोबारा कभी पोर्टफोलियो शूट नहीं करवाएंगे| वहीं दूसरी तरफ वो जब एक फिल्म के लिए ऑडिशन देने के लिए पहुंचे तो फिल्म डायरेक्टर ने उनके पोर्टफोलियो और उनकी कुछ तस्वीरों को देखने के बाद उसे सामने पड़े डस्टबिन में फेंक दिया| पर ऐसा होता हुआ देख एक बार के लिए मनोज जोशी का विश्वास डगमगा गया|

काफी उतार-चढ़ाव सहने के बाद मनोज जोशी ने आखिरकार फिल्मी दुनिया में नहीं बल्कि थिएटर में काम करने का फैसला लिया, पर इसी दौरान उनकी किस्मत दोबारा पलट गई| उन दिनों मनोज जोशी एक नाटक में काम कर रहे थे, जहां पर डायरेक्टर जॉन मैथ्यू ने उन्हें देखा और उन्हें अपनी फिल्म सरफरोश में नजर आने का मौका दिया| और इसके बाद मनोज जोशी ने दोबारा कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा|इसके बाद मनोज जोशी एक के बाद एक गरम मसाला, चुप चुप के, भूल भुलैया, विवाह, भागम भाग और हंगामा जैसी शानदार बॉलीवुड फिल्मों में काम किया|

By Anisha