बॉलीवुड के संजू बाबा यानि संजय दत्त अपनी आने वाली फिल्म केजीऍफ़ 2 को लेकर बीते वक्त में काफी अधिक चर्चाओं में थे जिसके बाद कैंसर की बीमारी के चलते ये शूट से दूर हो गये| बात करें इनकी इस फिल्म की तो इसी साल के जुलाई के महीने में इसके रिलीज़ होने की बातें की जा रही है| एक्टर संजय दत्त लंग कैंसर की बीमारी से जूझ रहे थे और इस बीच जब तक इनका इलाज़ का सिलसिला चला तब तक पत्नी मान्यता ने इनका ख्याल रखने में कोई कमी नही छोड़ी| यहाँ तक की विदेश में भी इलाज़ के वक्त वो संजय दत्त के साथ ही रुकी थी|

संजय दत्त की शादी की कहें तो मान्यता दत्त संग हुई इनकी यह तीसरी शादी है और इससे पहले की अपनी दो शादियों में संजय असफल रहे थे| अपनी इस तीसरी शादी से संजय दो जुड़वाँ बच्चों के पिता भी बने है और इसके अतरिक्त ये एक और बेटी के पिता है जो के इनकी पहली पत्नी से जन्मी है| ऐसे में अपनी आज की इस पोस्ट में हम संजय की तीसरी पत्नी मान्यता के बारे में ही आपको कुछ बातें बताने जा रहे हैं|

18 जुलाई, 1979 को मुंबई के एक मुस्लिम परिवार में जन्मी मान्यता असल में दुबई में पली बढ़ी है| इनका शुरूआती नाम मान्यता न होकर दिलनवाज़ शेख हुआ करता था| काफी कम उम्र से ही इन्हें एक एक्ट्रेस बनने का शौक था जिस वजह से ये मुंबई में आकर रहने लगी थी|

जब पहली बार मान्यता हिंदी फिल्म जगत में आई थी तब ये सारा खान के नाम से जनि जाती थी और इन्हें सबसे अधिक पॉपुलैरिटी प्रकाश झा की एक फिल्म से मिली थी| ये फिल्म कोई और नही बल्कि ‘गंगाजल’ थी जिसमें इन्हें एक एक्ट्रेस तो नही पर आइटम सोंग दिया गया था और अपने डांस से ही इन्होने लाखों को अपना दीवाना बना दिया था| इसके बाद मान्यता को लगा था के इस सोंग से मिली पॉपुलैरिटी उन्हें जरूर एक सफल एक्ट्रेस बनने में मदद करने वाली है|

हालाँकि कहानी असल में कुछ और ही बन गयी| इस फिल्म के बाद इनका फ़िल्मी करियर तो उतना बेहतर नही हुआ पर असल जिंदगी जरूर न्य मोड़ ले गयी| इन्हें फिल्म ‘लवर्स लाइक अस’ में काम मिला जिसमे एक छोटे एक्टर के अपोजिट इन्हें रोल दिया गया| पर 20 लाख रुपयों में इस फिल्म के राइट्स संजय दत्त नें खरीद लिए| और फिर शुरू हुई इन दोनो की लव स्टोरी|

संजय नें इस सब के बाद ७ फरवरी, 2008 को गोवा में मान्यता संग शादी का ली| उन दिनों संजय की उम्र जहाँ 57 साल थी वहीँ मान्यता महज़ 38 साल की थी| बता दें के संजय इससे पहले दो शादियाँ क्र चुके थे जिनमे इनकी पहली शादी ऋचा शर्मा संग और दूसरी रिया पिल्लई संग हुई थी|

वहीँ मान्यता के लिए भी यह उनकी दूसरी शादी थी| इससे पहले साल 2003 में मान्यता की शादी मिराज-उल रहमान से हुई थी|

By Akash