सीरियल इमली टेलीविजन इंडस्ट्री का बेहद पॉपुलर और लोकप्रिय सीरियल बन चुका है और इस सीरियल में नजर आने वाले सभी कलाकारों ने अपनी बेहतरीन अदायगी से हर किरदार को जीवंत करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है| वही सीरियल इमली में मालिनी चतुर्वेदी का किरदार टीवी इंडस्ट्री की मशहूर अभिनेत्री मयूरी देशमुख निभा रही है और उन्हें इस किरदार में दर्शकों का बेशुमार प्यार मिला है|

मयूरी देशमुख एक ऐसी अभिनेत्री है जो की नेगेटिव और पॉजिटिव दोनों ही किरदारों को बखूबी निभाने में माहिर है और उन्हें हर किरदार में दर्शक बेहद पसंद करते हैं| वही लंबे समय के बाद मालिनी चतुर्वेदी उर्फ मयूरी देशमुख ने शो में कमबैक किया है और वह एक सिंगल मदर का किरदार निभा रही हैं| मयूरी देशमुख अपनी अदाकारी और खूबसूरती से हर किसी को अपना दीवाना बना लेती है और आपके अपने इस पोस्ट में हम आपको मयूरी देशमुख के निजी जिंदगी के बारे में कुछ दिलचस्प बातें बताने जा रहे हैं तो आइए जानते हैं|

रील जैसी ही स्ट्रॉन्ग हैं मयूरी देशमुख

सीरियल इमली ने इन दिनों नया ट्रैक चल रहा है और इस ट्रैक में मालिनी चतुर्वेदी की भी एंट्री हो चुकी है| मालिनी चतुर्वेदी नेगेटिव रोल में नजर आ रही है और उन्हें इस रोल में दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है| सीरियल इमली में मालिनी चतुर्वेदी सिंगल मदर की भूमिका में नजर आ रही है परंतु आपको जानकर हैरानी होगी की मयूरी देशमुख जिस तरह से पर्दे पर नजर आती है उनकी असल जिंदगी इससे काफी विपरीत है| मयूरी देशमुख के जिंदगी काफी उतार-चढ़ाव भरी रही है और छोटी सी उम्र में जिंदगी ने मयूरी को बहुत दर्द दिखाए हैं|

सुम्बुल तौकीर से हैं बड़ी

3 सितंबर साल 1992 को महाराष्ट्र में जन्मी मयूरी देशमुख की उम्र 30 साल है और वही उम्र में मयूरी देशमुख सीरियल इमली की लीड एक्ट्रेस सुम्बुल तौकीर पूरे 11 साल बड़ी है| मयूरी देशमुख ने अपनी स्कूलिंग कंप्लीट करने के बाद मुंबई यूनिवर्सिटी के डेंटल कॉलेज से अपना ग्रेजुएशन कंप्लीट किया है हालांकि मयूरी देशमुख ने अभिनय की दुनिया में अपना करियर बना लिया|

पति का छुटा साथ

मयूरी देशमुख के निजी जिंदगी की बात करें तो इन्होंने 20 जनवरी साल 2016 में फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने अभिनेता आशुतोष भाकरे के साथ शादी रचाई थी परंतु इन दोनों का साथ शायद ईश्वर को मंजूर नहीं था जिसके चलते शादी के महज 4 साल बाद ही मयूरी देशमुख के पति ने डिप्रेशन के चलते स्वयं ही अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली थी| केवल 32 की उम्र में ही पति के गुजर जाने के बाद मयूरी देशमुख को बहुत बड़ा झटका लगा था और इतनी कम उम्र में पति का साथ छूट जाने के बाद मयूरी देशमुख उनकी यादों के सहारे आज अपनी जिंदगी बिता रही हैं|

नाना पाटेकर संग किया डेब्यू

मयूरी देशमुख के बारे में बहुत कम ही लोग जानते होंगे कि इन्होंने टीवी से पहले फिल्मों में भी काम किया है और इन्होंने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत मराठी फिल्मों से किया था| मयूरी देशमुख ने साल 2014 में रिलीज हुई फिल्म ‘डॉ प्रकाश बाबा आम्टे’ से मराठी सिनेमा इंडस्ट्री में डेब्यू किया था और इस फिल्म में मयूरी देशमुख के ऑपोजिट बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता नाना पाटेकर नजर आए थे|

मयूरी देशमुख की फैमिली

मयूरी देशमुख के परिवार की बात करें तो इनके पिता का नाम प्रभाकर देशमुख है जो कि पेशे से एक इंजीनियर है और इनकी मां एक हाउसवाइफ है| मयूरी देशमुख के दो भाई बहन भी हैं जिनमें से इनके भाई का नाम अनूप देशमुख है और बड़ी बहन का नाम लीना देशमुख है| मयूरी देशमुख आज अपने अभिनय कौशल और खूबसूरती के बदौलत इंडस्ट्री पर राज कर रही हैं|

रिजेक्शन भी झेले है

हालांकि करियर के शुरुआती दिनों में अभिनेत्री ने काफी सारे रिजेक्शन भी फेस किए हैं और इन रिजेक्शन को लेकर मयूरी देशमुख का कहना है कि रिजेक्शन हमें कमजोर नहीं बल्कि और मजबूत बनाता है| मयूरी देशमुख सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है और इंस्टाग्राम पर इनके लाखों की संख्या में फॉलोअर्स मौजूद है|

मयूरी देशमुख ने अपने करियर में ’31 दिवस’, ‘ग्रे’ और ‘लगना कल्लो’ जैसी कई मराठी फिल्मों में काम किया है| फिल्मों के अलावा मयूरी देशमुख मराठी सीरियल मेरी नजर आ चुकी है और फिलहाल मयूरी टीवी सीरियल इमली ने मालिनी चतुर्वेदी का किरदार निभा रही हैं और इस किरदार से करो दर्शकों के दिलों पर राज कर रही है|

 

By Anisha