मीना कुमारी भारतीय सिनेमा इंडस्ट्री के इतिहास की खूबसूरत और सफल अभिनेत्री के तौर पर जानी जाती है और यदि हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की सबसे बेहतरीन हसीनाओं की लिस्ट बनाई जाए तो इसमें मीना कुमारी का नाम सबसे टॉप पर शुमार है| मीना कुमारी इंडस्ट्री में ट्रेजेडी क्वीन के नाम से भी बेहद मशहूर हुई थी और इसके पीछे एक बहुत ही खास वजह थी|

मीना कुमारी का जन्म 1 अगस्त साल 1933 को हुआ था और वही मीना कुमारी को बचपन से ही अभिनय का बेहद शौक था और इसी वजह से मीना कुमारी बचपन से ही फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ गई थी| आपको बता दे मीना कुमारी की जिंदगी काफी उतार-चढ़ाव भरी रही है आप इनकी जिंदगी की कई ऐसी कहानियां मशहूर है जिन्होंने अभिनेत्री को एक अलग ही शख्सियत प्रदान की थी| मीना कुमारी अपने काम के साथ-साथ अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी अक्सर ही चर्चाओं में बनी रहती थी और आज के अपने इस लेख में हम आपको मीना कुमारी की जिंदगी से जुड़ा एक बेहद दिलचस्प किस्सा बताने जा रहे है |

अभिनेत्री मीना कुमारी का फिल्मी करियर जितना सुपरहिट रहा है उतनी ही इनकी असल जिंदगी दर्द भरी रही है |वही फिल्मी पर्दे पर भी मीना कुमारी को ऐसे किरदार उकेरने के मौका मिला था जिनके भीतर गम का पूरा सागर था| वही मीना कुमारी ने जब अपने दिल में छुपे दर्द को अपनी आंखों से बयां किया तब उनकी अदाकारी और भी ज्यादा बेहतरीन हो गई और पर्दे पर मीना कुमारी के अभिनय को देखकर ऐसा लगता था कि वह अपनी जिंदगी की हकीकत जाहिर कर रही हो|

मीना कुमारी ने अपने फिल्मी करियर में एक से बढ़कर एक हिट फिल्में दी है और इन फिल्मों में मीना कुमारी ने काफी सारे आईकॉनिक किरदार भी निभाया है जिन्हें दर्शक आज भी याद करते हैं| फिल्म पाकीजा में मीना कुमारी ने पाकीजा का बहुत ही शानदार किरदार निभाया था और जब यह फिल्म रिलीज हुई थी उस समय से लेकर आज तक इस फिल्म का जिक्र लोगों के जुबान पर बसा हुआ है| परंतु आपको जानकर हैरानी होगी मीना कुमारी ने अपने इस ब्लॉकबस्टर फिल्म में काम करने के लिए फीस के तौर पर केवल एक रूपया ही लिया था जिसके पीछे एक बेहद खास वजह है |

फिल्म पाकीजा मीना कुमारी के करियर की सबसे पॉपुलर और अभूतपूर्व फिल्म साबित हुई थी और इस फिल्म में मीना कुमारी ने अपने जबरदस्त अभिनय के बदौलत अपने अपने किरदार को जीवंत करने में कोई कसर नहीं छोड़ा था हालांकि इस सुपरहिट किरदार को निभाने के लिए मीना कुमारी ने फीस के रूप में केवल एक रुपए ही चार्ज किए थे|

फिल्म पाकीजा जब बन रही थी उस दौरान मीना कुमारी काफी ज्यादा दर्द से गुजर रही थी और वह अंदर ही अंदर मर रही थी परंतु उन्होंने अपने कमाल की अदाकारी से अपने इस दर्द को छुपाए रखा और अपनी जबरदस्त अगले से हर सीन में जान डाल दिया था| वही फिल्म पाकीजा के रिलीज होने के कुछ समय बाद ही मीना कुमारी इस दुनिया को अलविदा कह गई और मीना कुमारी का गुजर जाना भारतीय सिनेमा जगत के लिए अपूरणीय क्षति था |

 

By Anisha