बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती ने हाल ही बीते 16 जून  में अपना 71वां जन्मदिन मनाया है और आज हम आपको मिथुन चक्रवर्ती के पर्सनल लाइफ से जुड़ी कुछ दिलचस्प बाते बताने जा रहे है तो आइये जानते है | मिथुन चक्रवर्ती बॉलीवुड फिल्म जगत के एक बहुत ही पोपुलर अभिनेता होने के साथ साथ सिंगर और प्रोड्यूसर  भी है और इन्होने अपने फ़िल्मी करियर में काफी सारी सुपरहिट फल्मो में काम किया है और इंडस्ट्री में खूब नाम और शोहोरत कमाए है  और आज मिथुन चक्रवर्ती अपने बेहतरीन अभिनय के दम पर फिल्म इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान बनाये है और आज इनकी गिनती बॉलीवुड के दिग्गज सुपरस्टार के लिस्ट में की जाती है |

मिथुन चक्रवर्ती आज 71 साल की उम्र में भी बेहद ही फिट और फाइन नजर आते है और आज भी उनका स्टारडम बरकरार है और फिल्मो में भी मिथुन चक्रवर्ती काम करते है और इसके साथ ही मिथुन चक्रवर्ती एक सफल बिजनेसमैन भी बन चुके है फिल्मो के साथ साथ बिज़नस से भी इन्हें तगड़ी कमाई होती है |वही मिथुन चक्रवर्ती अक्सर ही खबरों में बने रहते है और  आज हम आपको मिथुन से जुड़ा एक बेहद ही दिलचस्प किस्सा बताने जा रहे है जिसके बारे में खुद मिथुन ने साल 2019 में डांस रिएलिटी शो ‘सुपरडांसर चैप्टर 3’ में जिक्र किया था तो आइये जानते है क्या है वो किस्सा

बता दे साल 2019 में जब मिथुन चक्रवर्ती डांस रिएलिटी शो ‘सुपरडांसर चैप्टर 3’ में गेस्ट बनकर पहुंचे थे तब उन्होंने बताया था की उनके बच्चे उन्हें आज तक पापा कहकर नहीं बुलाये है और उन्होंने इसकी वजह भी बताई थी |दरअसल शो के दौरान एक कंटेस्टेंट ने ये कहा था की वो अपने पापा से बेहद प्यार करता है और वो अपने पापा को पापा नहीं बल्कि ब्रो कहकर बुलाता है और वही कंटेस्टेंट की ये बात सुनकर मिथुन ने अपना भी किस्सा बताया और उन्होंने कहा की  आज मैं 3 बेटे और एक  बेटी का पिता हूँ पर मेरे चारों बच्चों में से किसी बच्चे ने आज तक मुझे पापा कहकर नहीं बुलाया बल्कि वो मुझे मिथुन कहकर ही बुलाते हैं|

मिथुन ने इस रियलिटी शो के दौरान ये बेहद ही दिलचस्प किस्सा बताया था और मिथुन ने बताया की जब मेरे बड़े बेटे मिमोह का जन्म हुआ तब वो चार साल तक कुछ भी बोल नहीं पाता था और कुछ ही अक्षर बोल पाता था फिर एक दिन हमने उससे मिथुन बोलने को कहा तब वो ये शब्द सुनकर तुरन्त ही बोल दिया और जब डॉक्टर्स को हमने ये बात बताई तब वो भी काफी खुश हुए और उन्होंने हमसे कहा की उसे   मिथुन बोलने पर भी बढ़ावा दीजिये इससे वो बोलना सीख जायेगा|

वही मिमोह को हमने डॉक्टर के कहने पर मिथुन बोलना ही सिखाया और इस तरह वो धीरे धीरे सारे शब्द बोलना सीख गया पर आज तक वो मुझे पापा नहीं बोला और बचपन में जो हमने उसे सिखाया वही याद रखकर वो आज भी मुझे मिथुन ही बुलाता है और वही मिमोह के बाद मेरे दुसरे और तीसरे बेटों ने भी बड़े भाई को मिथुन बोलते हुए सुनकर मुझे मिथुन बोलना शुरू कर दिया |

आगे मिथुन ने कहा की जब मेरी बेटी आई तब उसने देखा की सभी भाई मुझे मेरे नाम से ही बुलाते है तो वो क्यों नहीं तो उसने भी मुझे मिथुन ही बोलना शुरू कर दिया |इस तरह से मेरे चारों बच्चे आज मुझे मिथुन ही कहकर बुलाते है और उनके साथ मेरे हमेशा से ही पिता के साथ साथ दोस्ती का भी रिश्ता रहा है |

By Anisha