तिषा सक्सेना
हमारे इस लिस्ट में सबसे पहला नाम इंडस्ट्री की फेमस फैशन डिजाइनर तिशा सक्सेना का है , जिन्होंने बीते साल 2020 के मार्च महीने में एक भव्य समारोह के दौरान शादी रचाई थी| अपनी शादी के दौरान तिषा को बेहद खूबसूरत लाल रंग के लहंगे में देखा गया था, लेकिन इसके साथ उन्होंने अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए अपनी परदादी का पासा भी कैरी किया था|
त्रिपत कांग
एक बेहद प्यारी और खूबसूरत दुल्हन के रूप में सजी हुई नजर आई त्रिपत कांग ने रहमत सिंह के साथ मनाली में शादी रचाई थी, और इन दोनों की शादी एक लव मैरिज थी| अपने ब्राइडल लुक के लिए जहां त्रिपत कांग ने गुलाबी रंग के खूबसूरत लहंगे को चुना था, वह इसके साथ उन्होंने अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए अपनी दादी की हल्की ज्वेलरी का सेट पहना था, जो उनके ऊपर काफी सूट कर रहा था|
देविका नारायण
बीते साल 2017 में अपने लवर जोसेफ राधिक के साथ शादी के बंधन में बने देविका नारायण की शादी कई तरीकों से एक सुपर स्पेशल थी| अपनी शादी के दौरान देविका नारायण ने एक गोल्डन रंग की साड़ी पहन रखी थी, और इसके साथ उन्होंने अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए अपनी दादी की बालियां और अपनी पर दादी का एक बेहद खूबसूरत सा हार कैरी किया था|
मेघा
साल 2020 में कोरोना का हाल के दौरान लगे लॉकडाउन में मेघा ने अपने प्रेमी राहुल के साथ शादी रचाई थी| इन दोनों की शादी घर पर ही हुई थी, और इस दौरान मेघा को अपने ब्राइडल लुक में अपनी मां की एक पीली रंग की रेशमी साड़ी में देखा गया था और इसके साथ साथ उन्होंने अपनी मां का ही हार भी कैरी किया था, जिसमें वह बेहद खूबसूरत और प्यारी नजर आ रही थी|
चैताली
साल 2020 के लॉक डाउन के दौरान मेघा की तरह ही चैताली की भी शादी घर पर ही हुई थी| अभी शादी के दौरान चैताली को अपनी मां की एक बेहद खूबसूरत पिंक कलर की साड़ी में देखा गया था, जॉन की माने मीना बाजार से खरीदी थी| इसके अलावा उन्होंने इस साड़ी के साथ अपनी नानी का एक हार पहना था और इस पूरे कॉन्बिनेशन में वह बेहद प्यारी और खूबसूरत नजर आ रही थी|
तारिनी मनचंदानी
बेहद खूबसूरत और प्यारी दुल्हन तारिणी मनचंदानी ने एक भव्य समारोह के दौरान अपने लवर के साथ शादी रचाई थी| उन्हें शादी के दौरान एक लाल रंग की शिफॉन साड़ी में देखा गया था, जो तकरीबन 10 सालों पहले उनकी मां पेरिस से लाई थी| और अपनी शादी के दौरान उनकी मां ने उसी साड़ी पर नानी का साड़ी का बॉर्डर भी ऐड कर आया था| तारिणी को इसके साथ साथ अपनी नानी के हार और मांग टीके के साथ अपनी मां की बालियां पहने हुए देखा गया था|
नीना
बीते साल 2017 में नीना नें भारत समारोह के दौरान खुद का ही डिजाइन किया गया एक मोतियों से जुड़ा हुआ गुलाबी रंग का लहंगा पहना था, इसके साथ साथ उन्होंने इसके साथ जो गहने पहने थे उसे भी इन्होंने खुद ही डिजाइन किया था| इस दौरान जो नथ पहना था, वह उन्हें अपने परिवार की तरफ से विरासत में मिला था|