सालों पहले कश्मीर से ‘कश्मीरी पंडितों के पलायन’ की दर्द भरी दास्तां बयां करने वाली फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ इन दिनों काफी ज्यादा सुर्खियों में बनी हुई है| विवेक अग्निहोत्री के निर्देशन में बनी द कश्मीर फाइल्स फिल्म में सालों पहले कश्मीर में हुए नरसंहार के बारे में दिखाया गया है और इस फिल्म को देखने के बाद हर किसी की रूह कांप उठी| फिल्म द कश्मीर फाइल्स में बॉलीवुड की कई दिग्गज अभिनेताओं ने अपनी बेहतरीन अदाकारी से हर किरदार को जीवंत कर दिया है और ऐसे भी फिल्म के सभी किरदार इन दिनों काफी ज्यादा चर्चाओं में बने हुए हैं |
आज हम बात करने जा रहे हैं कश्मीर फाइल्स फिल्म में लक्ष्मी दत्त का किरदार निभाने वाली अदाकारा मृणाल कुलकर्णी के बारे में जो कि इन दिनों काफी ज्यादा सुर्खियों में बनी हुई है | तो आइए जानते हैं द कश्मीर फाइल्स में अपनी बेहतरीन अदाकारी से सभी का दिल जीतने वाली अभिनेत्री मृणाल कुलकर्णी के बारे में विस्तार से
मृणाल कुलकर्णी का जन्म 21 जून साल 1971 में महाराष्ट्र के पुणे शहर में हुआ था | मृणाल कुलकर्णी मराठी सिनेमा इंडस्ट्री की एक जानी-मानी अदाकारा है हालांकि मृणाल कुलकर्णी को इंडियन टेलीविजन के एक बेहद ही पापुलर धारावाहिक से पापुलैरिटी हासिल हुई है| बता दे 90 के दशक में टेलीविजन इंडस्ट्री पर प्रसारित होने वाले धारावाहिक सोनपरी में मृणाल कुलकर्णी सोना आंटी के किरदार में नजर आई थी और अपने इस किरदार के बदौलत मृणाल कुलकर्णी को गजब की लोकप्रियता और पापुलैरिटी हासिल हुई थी और यही वजह है की आज भी लोग मृणाल को सोनपरी शो के लिए ही जानी जाती है |
सोनपरी के अलावा मृणाल कुलकर्णी धारावाहिक अवंतिका में अपने लीड रोल के लिए भी जानी जाती है | एक्टिंग के अलावा मृणाल कुलकर्णी टीवी के कई विज्ञापनों में भी नजर आ चुकी है | मृणाल कुलकर्णी ने महज 16 साल की उम्र में अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत मराठी धारावाहिक स्वामी से की थी| इस धारावाहिक में मृणाल कुलकर्णी पेशवा माधवराव की पत्नी रमाबाई के किरदार में नजर आई थी इसके बाद इन्होंने श्रीकांत, द ग्रेट मराठा, हसरतें, द्रौपदी, मीराबाई, टीचर, खेल और स्पर्श जैसे कई टीवी सीरियल में काम किया है|
टीवी के अलावा मृणाल कुलकर्णी हिंदी और मराठी भाषा की कई फिल्मों में भी अभिनय कर चुकी है| मृणाल कुलकर्णी मेड इन चाइना, लेकर हम दीवाना दिल, कुछ मीठा हो जाए जैसी कई फिल्मों में नजर आ चुकी है| मृणाल कुलकर्णी के पर्सनल लाइफ की बात करें तो इन्होंने साल 1990 में रुचिर कुलकर्णी के साथ शादी रचाई थी |
मृणाल कुलकर्णी का एक बेटा भी है जिसका नाम विराजस है जोकि मराठी सिनेमा इंडस्ट्री में एक्टिंग की दुनिया में सक्रिय है| शादी के बाद से ही मृणाल कुलकर्णी लंबे समय से अभिनय की दुनिया से दूरी बनाए हुए थी परंतु हाल ही में रिलीज हुई फिल्म द कश्मीर फाइल्स में मृणाल कुलकर्णी एक बार फिर से नजर आई है और अपनी बेहतरीन अदाकारी से मृणाल कुलकर्णी ने दर्शकों का दिल जीत लिया है और इन दिनों मृणाल कुलकर्णी अपने फिल्म के किरदार को लेकर लगातार चर्चाओं में बनी हुई है और दर्शकों ने उनके अभिनय की खूब प्रशंसा भी की है |