देश के सबसे दौलतमंद बिजनेसमैन के तौर पर पहचाने जाने वाले रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी की गिनती दुनिया के सबसे रईस लोगों में की जाती है| वही मुकेश अंबानी का घर एंटीलिया हाउस दुनिया का दूसरा सबसे महंगा घर है जोकि बेहद लग्जरियस है और इस घर में किसी भी चीज की कोई कमी नहीं है| मुकेश अंबानी के इस एंटीलिया हाउस में स्विमिंग पूल से लेकर सिनेमा हॉल तक सुख सुविधाओं की तमाम चीजें मौजूद हैं और मुकेश अंबानी के इस घर से आसमान और समंदर का नजारा देखते ही बनता है|

एंटीलिया हाउस की बाहर की तस्वीरें तो आप सभी ने देखी होंगी परंतु आज के अपने इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको इस आलीशान मेहर जैसे घर की भीतर की कुछ तस्वीरें दिखाने जा रहे हैं जिसे देखने के बाद आप भी यह कहेंगे कि यह घर है या फिर कोई राज महल| तो आइए डालते हैं मुकेश अंबानी की एंटीलिया हाउस के अंदर की कुछ तस्वीरों पर एक नजर

मुकेश अंबानी अपने पूरे परिवार के साथ अपने एंटीलिया हाउस में रहते हैं जो कि मुंबई के साउथ अल्ट्रामाउंट रोड पर स्थित है| मुकेश अंबानी के एंटीलिया हाउस में 27 मंजिले स्लो है और यह पूरा घर 4,00,000 स्क्वेयर फीट में फैला हुआ है| आपको बता दें मुकेश अंबानी के इस आलीशान एंटीलिया हाउस को बनाने में 200 करोड़ डॉलर यानी कि 11,000 करोड रुपए की लागत लगी है|

मुकेश अंबानी के इस एंटीलिया हाउस में सुख सुविधाओं की तमाम चीजें मौजूद है और यह घर बाहर से जितना भाग्य नजर आता है अंदर से उतना ही ज्यादा खूबसूरत और लग्जरियस है| एंटीलिया हाउस के छठवें मंजिलें पर एक गैराज बना हुआ है और यह गैराज काफी बड़ा है जिसमें एक साथ तकरीबन 168 कारें एक साथ खड़ी की जा सकती है|

इतना ही नहीं इस घर के सातवें मंजिलें पर एक सर्विस स्टेशन भी बनाया गया है जहां पर कार की सर्विस की जाती है| मुकेश अंबानी के घर में एक या दो नहीं बल्कि 9 एलिवेटर मौजूद है जिसकी मदद से किसी भी फ्लोर पर आसानी से आया जाया जा सकता है|

इन सबके अलावा मुकेश अंबानी के एंटीलिया हाउस में योग सेंटर से लेकर डांस स्टूडियो, स्विमिंग पूल, सिनेमा हॉल, और हेल्थ स्पा जैसी तमाम सुख सुविधाओं की चीजें मौजूद है|

मुकेश अंबानी के घर का हर मंजिला सुख सुविधाओं से लैस है और बताया जाता है कि अंबानी फैमिली एंटीलिया हाउस के छठ के मंजिलें पर रहती है और इस फ्लोर पर सुख-सुविधाओं की सभी चीजों का बखूबी ध्यान रखा गया है|

मुकेश अंबानी के एंटीलिया हाउस को भूकंप के झटकों से बचाने के लिए काफी अच्छा इंतजाम किया गया है | 27 मंजिला एंटीलिया हाउस किसी आलीशान राज महल से कम नहीं है|

अंबानी फैमिली अपनी एंटीलिया हाउस में बेहद ही आलीशान लाइफस्टाइल जीती है और इस घर की तस्वीरों को देखने के बाद यह कहना बिल्कुल भी गलत नहीं होगा कि एंटीलिया हाउस किसी सपनों के महल से कम नहीं है और इसकी एक झलक पाने के लिए लोग बेकरार रहते हैं|

By Anisha