रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी आज हमारे देश के कुछ सबसे अमीर और प्रतिष्ठित उद्योगपतियों में शामिल होने के साथ-साथ कुछ ऐसी हस्तियों में भी शामिल है, जो देश के लोगों के बीच एक सेलिब्रिटी जैसी लोकप्रियता रखते हैं और इसी वजह से आज मुकेश अंबानी के साथ-साथ उनके परिवार के सदस्यों को भी अक्सर किसी न किसी वजह से खबरों और सुर्खियों में भी देखा जाता है|

ऐसे में अब एक बार फिर से मुकेश अंबानी की कुछ तस्वीरें सामने आई है, जिनकी वजह से अब वह सुर्खियों में छाए हुए है और ऐसे में आज के अपनी इस पोस्ट में हम उनकी इन्हीं तस्वीरों के बारे में बात करने जा रहे हैं…

दरअसल, बीते गुरुवार के दिन मुकेश अंबानी महादेव की पूजा अर्चना करने के लिए बद्रीनाथ और केदारनाथ धाम पहुंचे थे, जहां पर उन्होंने पूरे विधि विधान के साथ पूजा अर्चना की और इसके बाद उन्होंने गीता पाठ में भी भाग लिया| इसके अलावा अगर प्राप्त जानकारियों की मानें तो ऐसा बताया जा रहा है कि मुकेश अंबानी ने इस दौरान बद्रीनाथ और केदारनाथ धाम की समिति को तकरीबन 5 करोड़ रुपयों का दान भी किया, जिसे मंदिर और जनकल्याण में प्रयोग किया जाएगा|

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो, बद्रीनाथ पहुंचने के बाद मंदिर समिति के उपाध्यक्ष किशोर पवार द्वारा उनका स्वागत किया गया और इसके बाद मुकेश अंबानी ने भगवान बद्री विशाल के दर्शन किए, और फिर वही से वह बद्रीनाथ धाम भी पहुंचे, जहां उन्होंने पूजा अर्चना की| इस दौरान मंदिर समिति द्वारा मुकेश अंबानी को भगवान बद्री विशाल के श्रृंगार में प्रयोग होने वाली तुलसी की माला भेंट स्वरूप दी गई|

इस सब के दौरान मुकेश अंबानी ने अपनी सादगी से सभी का दिल जीत लिया क्योंकि दर्शन करने के लिए भगवान के दरबार में पहुंचे मुकेश अंबानी बिल्कुल एक सामान्य श्रद्धालु की तरह ही बद्री विशाल के दर्शन करने के लिए पहुंचे और फिर इसके बाद उन्होंने मंदिर के गर्भ गृह में कुछ देर तक ध्यान भी लगाया|

सामने आई तस्वीरों और वीडियोस में मुकेश अंबानी एक सफेद कलर का कुर्ता पजामा पहने हुए नजर आए थे, जिसके साथ उन्होंने एक लाल रंग की हाफ जैकेट भी पहन रखी थी| वहां पर मुकेश अंबानी पूजा अर्चना करने के बाद जब बाहर आए तो उन्हें मंदिर समिति के तमाम सदस्यों और कुछ अन्य लोगों के साथ तस्वीरें भी क्लिक कर आते हुए देखा गया|

आपको बता दें, भगवान बद्री विशाल में हमेशा से ही मुकेश अंबानी की काफी अटल और अटूट आस्था रही है, जिस वजह से हर साल मुकेश अंबानी भगवान बद्री विशाल के दर्शन करने के लिए पहुंचते हैं और वहां पर वह पूरा वक्त लेकर जाते है|

इसके अलावा मंदिर परिसर में मुकेश अंबानी सामान्य श्रद्धालुओं की तरह हमेशा पैदल मार्ग से जाते हैं| हालांकि, सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए वह अपने साथ कुछ निजी सुरक्षा गार्ड रखते हैं और इसके अलावा इस दौरान भीड़ भाड़ को नियंत्रित करने के लिए वहां पर राज्य की सरकार द्वारा भी सुरक्षा के उचित इंतजाम किए जाते हैं, जो कि एक पहलू से जरूरी भी है|

By Akash