भारतीय मूल के उद्योगपति मुकेश अंबानी आज हमारे देश के कुछ सबसे अमीर और प्रतिष्ठित उद्योगपतियों में शामिल हैं, जो वर्तमान समय में रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन के रूप में अपनी पहचान रखते हैं| ऐसे में आज भारत ही नहीं बल्कि पूरे एशिया में मुकेश अंबानी अपनी दौलत और शोहरत के दम पर एक अच्छी खासी लोकप्रियता भी हासिल कर चुके हैं और इसी वजह से किसी ना किसी वजह से उन्हें अक्सर खबरों और सुर्खियों में देखा जाता है|
जैसा कि हम सबको पता है कि वर्तमान समय में मुकेश अंबानी की कुल संपत्ति 9000 करोड़ अमेरिकन डॉलर के ऊपर बताई जाती है, जिस कारण आज मुकेश अंबानी भारत ही नहीं बल्कि पूरे विश्व के कुछ सबसे अमीर लोगों में गिने जाते हैं| पर आपकी जानकारी के लिए बता दें, बीते साल 2013 में हिज्बुल मुजाहिदीन आतंकी संगठन द्वारा मुकेश अंबानी को कुछ धमकियां मिली थी, जिसके बाद तत्काल यूपीए सरकार द्वारा उन्हें जेड प्लस सुरक्षा प्रदान की गई थी|
आपको बता दें, बीते शुक्रवार के दिन विकास शाह नाम के एक शख्स द्वारा त्रिपुरा हाई कोर्ट में मुकेश अंबानी को मिली जेड प्लस सुरक्षा के खिलाफ त्रिपुरा हाई कोर्ट में एक जनहित याचिका दायर की गई थी, जिसे अब सुप्रीम कोर्ट द्वारा खारिज कर दिया गया है और सर्वोच्च न्यायालय के चीफ जस्टिस एनवी रमना, जस्टिस कृष्ण मुरारी और हिमा कोहली की बेंच द्वारा इस याचिका को ठुकरा दिया गया है|
दरअसल, विकास शाह द्वारा मुकेश अंबानी को प्रदान की गई जेड प्लस सुरक्षा को वापस लेने की मांग की गई थी, जिसे सुप्रीम कोर्ट ने खारिज करते हुए केंद्र सरकार को मुकेश अंबानी को सुरक्षित जारी रखने का आदेश दिया गया है| इसके अतिरिक्त कोर्ट द्वारा बताया गया है कि मुकेश अंबानी खुद और अपने परिवार को मिलने वाली सुरक्षा के खर्च का वहन खुद ही करते हैं|
अब अगर मुकेश अंबानी की जेड प्लस सुरक्षा की बात हुई है तो आपको बता दें, कुछ मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक ऐसी जानकारियां सामने आई है कि मुकेश अंबानी इस जेड प्लस सुरक्षा के लिए महीने में तकरीबन 15 से 20 लाख रुपये खर्च करते है| हालांकि, मुकेश अंबानी को यह सुरक्षा केंद्र सरकार द्वारा प्रदान की जाती है|
इसके अलावा आपकी जानकारी के लिए बता दें, मुकेश अंबानी को प्रदान की गई यह जेड प्लस सिक्योरिटी अधिकांश मामलों में देश के कुछ गिने-चुने लोगों को दी जाती है, जिसमें मुकेश अंबानी का नाम भी शुमार है|
रिपोर्ट के मुताबिक, जब मुकेश अंबानी अपने होमटाउन महाराष्ट्र में होते हैं तो वहां पर उनके साथ पूरी सिक्योरिटी मौजूद रहती है और इसके अलावा जब वह किसी काम के लिए महाराष्ट्र से बाहर जाते हैं तब उन राज्यों के सुरक्षाकर्मियों द्वारा मुकेश अंबानी को सुरक्षा प्रदान की जाती है, और इसका पूरा कार्यभार राज्य की सरकार संभालती है|
इस जेड प्लस सिक्योरिटी के मौजूद होने के बावजूद मुकेश अंबानी अपनी सुरक्षा के लिए एनएसजी के रिटायर्ड कर्मचारियों और सेना और पैरामिलिट्री के रिटायर जवानों को साथ रखते हैं, जो इस बात को साबित करने के लिए काफी है कि मुकेश अंबानी की सिक्योरिटी कितनी जबरदस्त है|