बी आर चोपड़ा की महाभारत टीवी का सबसे पॉपुलर पौराणिक धारावाहिकों में से एक था| महाभारत में नजर आने वाले सभी कलाकारों ने अपनी बेहतरीन अदायगी से हर एक किरदार को जीवंत कर दिया था और यही वजह है कि महाभारत के एक एक किरदार दर्शकों के बीच काफी ज्यादा पॉपुलर हुए थे |

वही महाभारत में पितामह भीष्म का दमदार किरदार टीवी और बॉलीवुड इंडस्ट्री के बेहद पॉपुलर और दिग्गज अभिनेता मुकेश खन्ना ने निभाया था और मुकेश खन्ना ने इस किरदार को इतनी शानदार तरीके से निभाया था कि उन्होंने इस किरदार को भी अमर कर दिया और आज भी लोग मुकेश खन्ना को उनके भीष्म पितामह के किरदार के लिए याद करते हैं|

आज 23 जून 2022 को मुकेश खन्ना 64 साल के हो चुके हैं और मुकेश खन्ना के जन्मदिन के खास मौके पर हम आपको उनकी निजी जिंदगी से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें बताने जा रहे हैं| मुकेश खन्ना का जन्म 23 जून साल 1958 को मुंबई में हुआ था| मुकेश खन्ना ने अपने अभिनय करियर में वैसे तो कई पॉपुलर टीवी सीरियल और सुपरहिट फिल्मों में काम किया है हालांकि मुकेश खन्ना को सबसे ज्यादा प्रसिद्धि उनके द्वारा निभाए गए पितामह भीष्म के किरदार की वजह से मिली है|

64 साल के हो चुके मुकेश खन्ना उम्र के इस पड़ाव पर आने के बावजूद भी अब तक कुंवारे हैं | वही मुकेश खन्ना ने अपने एक इंटरव्यू के दौरान अपनी शादी ना करने की वजह बताई थी जिसके बारे में जानकर हर कोई हैरान रह गया था| मुकेश खन्ना चिल्ड्रन फिल्म सोसायटी इंडिया के चेयरमैन भी रह चुके हैं और इसके अलावा मुकेश खन्ना को टीवी इंडस्ट्री का सबसे पॉपुलर और लोकप्रिय सीरियल शक्तिमान के लिए भी जाना जाता है| इस सीरियल में मुकेश खन्ना ने सुपर हीरो शक्तिमान का किरदार निभाया था और इस किरदार ने मुकेश खन्ना को बच्चों का फेवरेट बना दिया था |

शादी के खिलाफ नहीं है मुकेश खन्ना

आपको बता दें कुछ साल पहले एक इंटरव्यू के दौरान मुकेश खन्ना से किसी ने उनकी शादी को लेकर यह सवाल पूछा था कि उन्होंने अब तक शादी क्यों नहीं की है..? इस सवाल का जवाब देते हुए मुकेश खन्ना ने कहा था कि,” मैं शादी के खिलाफ नहीं हूं और मुझसे कई बार लोग यह कहते हैं कि मैंने पितामह भीष्म का किरदार निभाया था और इस वजह से मैंने शादी नहीं की है परंतु ऐसा बिल्कुल भी नहीं है और ना ही मैं पितामह भीष्म की तरह महान बन सकता हूं|

शादी को लेकर मैंने अपने पर्सनल लाइफ में कोई भी भीष्म प्रतिज्ञा नहीं ली है और मेरे हिसाब से शादी तो किस्मत का खेल है जब जिसकी होनी होती है तब हो ही जाती है| मुकेश खन्ना ने आगे यह कहा था कि शादी सिर्फ दो इंसानों का नहीं बल्कि दो आत्माओं का मेल है जो साथ रहते हैं और पूरी जिंदगी गुजारते हैं| शायद मेरे लिए कोई लड़की बनी ही नहीं| इस तरह से मुकेश खन्ना ने अपने इस इंटरव्यू के दौरान यह साफ कर दिया था कि उन्होंने शादी क्यों नहीं की है और शादी को लेकर उनकी क्या राय है|

By Anisha