अपनी आज की इस पोस्ट के जरिए हम आपको बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री की कुछ ऐसी अभिनेत्रियों से मिलाने जा रहे हैं जिन्होंने असल जिंदगी में एक मुस्लिम परिवार से होने के बावजूद हिंदू परिवार से ताल्लुक रखने वाले लाइफ पार्टनर को चुना है| इनमें से एक तरफ जहां कुछ अभिनेत्रियां खुशहाल शादीशुदा जिंदगी बिता रही हैं, तो वहीं दूसरी तरफ कुछ ऐसी भी अभिनेत्रियां भी हैं जिनका रिश्ता आप खत्म हो चुका है| तो चलिए हम एक एक करके आपको बताते हैं इन अभिनेत्रियों और इनके लाइफ पार्टनर्स के बारे में…
सोहा अली खान- कुनाल खेमू
कुछ बॉलीवुड फिल्मों में नजर आ चुकी पटौदी खानदान की लाडली बेटी सोहा अली खान ने असल जिंदगी में साल 2015 में कुणाल खेमू के साथ शादी रचाई है| बात करें अगर कुणाल खेमू की, तो वह एक कश्मीरी पंडित खानदान से ताल्लुक रखते हैं| आज की कहे तो यह दोनों, एक बेटी के माता-पिता भी बन चुके हैं|
जरीना वहाब-आदित्य पंचोली
बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस जरीना वहाब ने एक मुस्लिम परिवार से ताल्लुक रखने के बावजूद साल 1986 में बॉलीवुड एक्टर आदित्य पंचोली के साथ शादी रचाई थी, जो कि एक हिंदू परिवार से ताल्लुक रखते हैं| हालांकि इन दोनों की शादी को आज काफी वक्त हो चुका है, और अब तो एक्ट्रेस दो बच्चों की मां भी बन चुकी हैं|
मधुबाला-किशोर कुमार
बीते 70 और 80 के दशक की भस्मासुर और कामयाब अभिनेत्री मधुबाला ने असल जिंदगी में बॉलीवुड के पॉपुलर सिंगर किशोर कुमार के साथ शादी की थी, और अपनी शादी के लिए मधुबाला ने अपना धर्म परिवर्तन भी किया था| बता दे, शादी से पहले इनका नाम मुमताज़ हुआ करता था|
सुनील दत्त- नरगिस
फिल्म मदर इंडिया के सेट पर टीवी की मशहूर एक्ट्रेस नर्गिस की मुलाकात एक्टर सुनील दत्त से हुई थी जिसके बाद इसी फिल्म के सेट पर इन दोनों की लव स्टोरी की शुरुआत हुई थी| इसके बाद नर्गिस ने सुनील दत्त के साथ शादी करने के लिए धर्म परिवर्तन भी किया था और उन्होंने अपना नाम बदलकर निर्मला दत्त रखा था|
मनोज बाजपेयी- शबाना रज़ा
बॉलीवुड फिल्मों के साथ-साथ कई सफल वेब सीरीज में भी नजर आ चुके अभिनेता मनोज बाजपाई की पत्नी का नाम शबाना रजा है| इन दोनों के रिश्ते की शुरुआत शबाना रजा की पहली फिल्म के दौरान हुई थी जिसके बाद कुछ वक्त तक एक दूसरे के साथ रिलेशनशिप में रहने के बाद इन्होंने शादी का फैसला लिया था|
सुनील शेट्टी- माना कादरी
बॉलीवुड के फेमस अभिनेता सुनील शेट्टी ने अपने फिल्मी कैरियर में कई मशहूर अभिनेत्रियों के साथ काम किया था और इस वजह से इनका नाम कई अभिनेत्रियों संग जुड़ चुका है| पर अगर असल जिंदगी की बात करें तो, उन्होंने साल 1991 में माना कादरी के संग शादी की थी, जिन्होंने बाद में अपना नाम बदलकर माना शेट्टी कर लिया|
ऋतिक रोशन- सुजैन खान
बॉलीवुड के मोस्ट हैंडसम अभिनेता रितिक रोशन ने साल 2000 में फेमस मॉडल और इंटीरियर डिजाइनर सुजैन खान संग शादी रचाई थी और इस शादी से ऋतिक दो बेटों के पिता बने थे| लेकिन बाद में, साल 2014 में आपसी अनबन के चलते इन्होंने तलाक का फैसला ले लिया|