फिल्म तलाश ए हक के जरिए हिंदी फिल्म जगत में कदम रखने वाली अभिनेत्री नरगिस ने बॉलीवुड में अपनी एक अलग पहचान बनाई थी और नरगिस अपने जमाने की टॉप अभिनेत्रियों में भी शामिल थी| नरगिस की बात करें तो असल जिंदगी में इन्होंने साल 1958 में अभिनेता सुनील दत्त के साथ शादी की थी जिसके बाद उन्होंने फिल्म जगत से भी दूरी बना ली थी और अपना अधिकतर वक्त एक्ट्रेस परिवार को देने लगी थी|शादी से नरगिस एक बेटे की मां भी बनी थी, जिनका नाम संजय दत्त है| पर आज एक्ट्रेस के बेटे संजय दत्त किसी पहचान के मोहताज नहीं है|
अपनी मां नरगिस और पिता सुनील दत्त के नक्शे कदम पर चलते हुए संजय दत्त ने भी बॉलीवुड में अपना फिल्मी कैरियर बनाया है और आज संजय दत्त एक सफल अभिनेता के रूप में जाने जाते हैं|अगर गुजरे वक्त की बात करें तो संजय दत्त से जुड़ी यह बात सभी लोग जानते हैं एक वक्त संजय दत्त बहुत ही बुरी स्थिति में चले गए थे और उन दिनों उन्हें ड्रग्स लेने की बुरी लत लग गई थी| पर क्योंकि नरगिस अपने बेटे संजय दत्त से काफी ज्यादा प्यार करती थी, इसलिए उन्होंने अपने बेटे की इस बुरी लत को काफी लंबे वक्त तक अपने पति सुनील दत्त से छिपाए रखा था| पर धीरे-धीरे संजय दत्त की लत बढ़ती चली गई और खुद-ब-खुद वह दुनिया के सामने आ गई|
रिकॉर्ड करते थे मां की आवाज
खबरों की माने तो ऐसा बताया जाता है के संजय दत्त की ये लत अपनी मां को खोने के बाद भी नहीं छूट पाई थी| संजय दत्त की मां नरगिस कैंसर की बीमारी से पीड़ित थी जिसके बाद साल 1981 में हमेशा के लिए वह इस दुनिया को अलविदा कह गई| लेकिन, उन दिनों जब नरगिस अपनी बीमारी का इलाज करा रही थी तब संजय अपनी मां की आवाज रिकॉर्ड किया करते थे जिसका खुलासा खुद उन्होंने अपने एक इंटरव्यू के दौरान किया था|संजय दत्त ने अपनी ड्रग्स की लत पर बात करते हुए बताया था कि अपनी मां को खोने के बाद वो थोड़ा सा भी नहीं रोए थे| लेकिन बाद में जब संजय दत्त होश में आए थे, तब उन्हें इतना अधिक रोना आया था जितना शायद ही वह पूरी जिंदगी में कभी रोये थे| और इन्हीं पलों ने हमेशा के लिए संजय दत्त को बदल के रख दिया|
नरगिस का संजय के नाम मैसेज
संजय दत्त को इनकी ड्रग्स की लत से मुक्त कराने के लिए उन्हें अमेरिका के ड्रग रिहैब सेंटर में भेजा गया था और इसी दौरान वहां पर उनकी मां नरगिस का एक रिकॉर्डिंग मैसेज उनके सामने प्ले कर दिया गया था, जिसे उनकी मां ने उनके लिए रिकॉर्ड किया था| संजय दत्त की मां ने उसमें कहा था-‘संजू किसी भी चीज से बढ़कर अपनी विनम्रता को रखना। अपने चरित्र को साफ रखना। कभी शो ऑफ मत करना। नम्र रहना और हमेशा बड़ों का सम्मान करना। ये वो चीजें हैं, जो तुम्हे आगे लेकर जाएंगी और तुम्हे काम करने की ताकत देंगी।’अपनी मां नरगिस के इस मैसेज को सुनने के बाद संजय दत्त घंटों तक रहे थे जिसका खुलासा खुद ही अभिनेता ने किया था| उनके लिए यह पहला मौका था जब अपनी मां के गुजरने के बाद वह खुद को होश में महसूस कर पाए थे और इसी वजह से लगभग 4 से 5 घंटे तक लगातार वो रोते रहे|