हिंदी सिनेमा जगत के दिग्गज अभिनेता नसीरुद्दीन  शाह अपनी बेहतरीन अदाकारी और अपने शानदार डायलॉग के लिए जाने जाते हैं | नसीरुद्दीन  शाह का बॉलीवुड कैरियर बेहद ही शानदार रहा है और इन्होंने अपने एक्टिंग करियर में 100 से भी ज्यादा फिल्मों में अपनी अदाकारी का जलवा बिखेर चुके हैं  और वही नसीरुद्दीन  शाह को उनकी दमदार अदाकारी के लिए नेशनल अवार्ड से लेकर फिल्म फेयर अवार्ड तक से नवाजा जा चुका है  और नसीरुद्दीन  शाह अपने जमाने के सबसे पॉपुलर और लोकप्रिय  अभिनेता के रूप में जाने जाते थे   और आज नसीरुद्दीन  शाह एक बेहतरीन अभिनेता होने के साथ-साथ एक सफल डायरेक्टर भी बन चुके हैं|

आज हम आपको अभिनेता नसीरुद्दीन शाह  की शादी से जुड़ा एक बहुत ही दिलचस्प किस्सा शेयर करने वाले हैं जिसके बारे में बहुत कम ही लोगों को जानकारी है तो आइए जानते हैं| बता दे अभिनेता नसीरुद्दीन शाह  ने  अपनी लाइफ में अब तक दो शादियां रचाई हैं जिसमें से पहली शादी अभिनेता ने एक पाकिस्तानी लड़की  परवीन मुराद के साथ की थी और इन दोनों की मुलाकात अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में पढ़ाई के दौरान हुई थी और वही  से दोनों के बीच नज़दीकियां आई थी |

बता दे  परवीन मुराद स्टूडेंट विजा पर इंडिया आई थी  और जब उनकी पढ़ाई पूरी हो गई तब उन्हें भारत छोड़ने का नोटिस मिल गया लेकिन वही नसीरुद्दीन  शाह परवीन से बेहद प्यार करते थे और वो  नहीं चाहते थे कि परवीन मुराद भारत छोड़कर पाकिस्तान जाएं और परवीन मुराद भी  नसीरुद्दीन  शाह के साथ भारत में ही  रहना चाहती थी और इसी वजह से नसीरुद्दीन  शाह ने परवीन मुराद से  शादी रचा ली  और शादी के बाद दोनों भारत में ही अपना घर बसा लिया|

वही शादी के समय  नसीरुद्दीन  शाह की उम्र जहां  महज  20 साल थी तो वही  परवीन मुराद 36 साल की थी  और शादी के 1 साल बाद परवीन मुराद मां बन गई  और उन्होंने अपनी बेटी हिबा को जन्म दिया | वहीं एक बेटी के पिता बनने के बाद नसीरुद्दीन  शाह और परवीन मुराद के बीच दूरियां  आनी  शुरू हो गई  जिसके बाद यह दोनों एक दूसरे से अलग हो गए और परवीन मुराद अपनी बेटी हिबा को लेकर  ईरान चली गई|

वही  परवीन मुराद से रिश्ता टूटने के बाद नसीरुद्दीन  शाह की जिंदगी में बॉलीवुड अभिनेत्री रत्ना पाठक की एंट्री हुई  और दोनों एक दूसरे से प्यार करने लगे जिसके बाद नसीरुद्दीन  शाह ने रत्ना पाठक से शादी करने का फैसला किया लेकिन जब  नसीरुद्दीन  शाह ने अपनी मां से इस बारे में बात किया तब उन्होंने कहा कि रत्ना पाठक  हिंदू हैं और शादी के बाद क्या वह इस्लाम कुबूल करेंगी?

इसका जवाब देते हुए नसीरुद्दीन  शाह ने कहा कि  रत्ना पाठक से  बिना किसी  शर्त के शादी करना चाहते हैं और वह उन्हें कभी भी इस्लाम कबूल करने के लिए मजबूर नहीं करेंगे और फिर नसीरुद्दीन  शाह की मां  बेटे  का यह फैसला सुनकर  कुछ देर शांत हो गई और फिर उन्होंने नसीरुद्दीन  शाह को रत्ना पाठक से शादी रचाने के लिए सहमति दे दी|

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार साल 1982 में रत्ना पाठक और नसीरुद्दीन  शाह की रजिस्टर्ड मैरिज हुई थी और वही रत्ना पाठक से शादी करने के बाद नसीरुद्दीन  शाह की पहली पत्नी परवीन मुराद अपनी बेटी हिबा के साथ  नसीरुद्दीन  शाह के घर में ही रहने लगी जिसके बाद रत्ना पाठक के दोनों बेटे  इमाम और विवान के साथ ही हिबा का भी  पालन-पोषण हुआ था |

बात करें अभिनेता नसीरुद्दीन शाह के फिल्मी कैरियर की तो अभिनेता ने अपने करियर की शुरुआत साल 1975 में आई फिल्म निशांत से की थी और इसके बाद नसीरुद्दीन  शाह ने अपने एक्टिंग करियर में  ‘आक्रोश’, ‘मिर्च मसाला’, ‘अल्बर्ट पिंटो को गुस्सा क्यों आता है’, ‘जुनून’, ‘मंडी’, ‘अर्ध सत्य’, ‘जाने भी दो’ जैसी सुपरहिट फिल्मों में  काम किया और वही लगभग 5 दशकों से  नसीरुद्दीन  शाह बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े हुए हैं और लोगों का मनोरंजन कर रहे हैं|

 

By Anisha