बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज अभिनेता नसरुद्दीन शाह और रत्ना पाठक की जोड़ी हमारे बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत जोड़ियों में से एक है और अभी हाल ही में अभिनेत्री रत्ना पाठक ने अपने एक इंटरव्यू के दौरान अपने पति नसरुद्दीन शाह के साथ अपने संबंधों को लेकर खुलकर बात की है और रत्ना ने यह बताया कि किस तरह से पिछले कुछ सालों में हम दोनों का रिश्ता विकसित हुआ है| आपको बता दें रत्ना पाठक ने साल 1982 में अभिनेता नसरुद्दीन शाह के साथ शादी रचाई थी और आज इन दोनों की शादी को पूरे 39 साल हो चुके हैं और शादी के इतने सालों के बाद भी इन दोनों के रिश्ते में वही प्यार और लगाव देखने को मिलता है |
नसरुद्दीन शाह की मुलाकात रत्ना पाठक से उनके करियर के शुरुआती दिनों में थिएटर में काम करने के दौरान हुई थी और ये दोनों ‘संभोग से संन्यास तक’ नाटक में मंच पर एक साथ अभिनय के दौरान एक दूसरे से मिले थे और रत्ना ने अपने इंटरव्यू के दौरान कहा था कि इस नाटक में काम करने के दौरान ही हम दोनों एक दूसरे के प्यार में पड़ गए थे| रत्ना पाठक ने आगे बताया कि हम पहली बार ‘संभोग से संन्यास तक’ नाम के नाटक में काम करने के दौरान एक दूसरे से मिले थे और इस नाटक की तरह ही हमारी असल जिंदगी की कहानी भी है| रत्ना पाठक ने आगे हंसते हुए कहा कि अब तो बस सन्यास लेना बाकी है|
रत्ना ने अपने इस इंटरव्यू में कहा कि नसरुद्दीन शाह और मेरा रिश्ता बहुत ही उपयोगी रहा है और हम दोनों ने एक दुसरे के साथ हमेशा ही दोस्ताना का रिश्ता निभाया है |रत्ना ने कहा की ये रिश्ता हमारे लिए एक आशीर्वाद की तरह रहा है और हम पहले भी एक दुसरे के अच्छे दोस्त थे और आज भी हमारी दोस्ती बरकरार है |
रत्ना पाठक ने अपने इस इंटरव्यू के दौरान यह भी बताया कि वह बहुत आलसी है लेकिन नसरुद्दीन शाह ने हमेशा उन्हें कड़ी मेहनत करने के लिए प्रेरित किया है क्योंकि नसरुद्दीन शाह के पास हमेशा से ही कड़ी मेहनत करने की क्षमता रही है|
रत्ना पाठक के अनुसार नसरुद्दीन शाह असाधारण रूप से एक बहुत ही मेहनती टैलेंटेड अभिनेता है और उन्होंने हमेशा मुझे बड़ी मेहनत करने के लिए और खुद को बेहतर बनाने के लिए प्रेरित किया है |ररत्ना के अनुसार वो बहुत आलसी है और वो उतनी मेहनत नहीं करती जितना नसरुद्दीन करते है |
बात करें अभिनेत्री रत्ना पाठक के वर्क फ्रंट की दो रत्ना पाठक जल्द ही अभिषेक जैन के निर्देशन में बनी फिल्म “हम दो हमारे दो” में नजर आने वाली है और इस फिल्म में रत्ना पाठक के साथ बॉलीवुड अभिनेता परेश रावल, राजकुमार राव, और कृति सेनन भी मुख्य रोल में नजर आएंगी और यह फिल्म 29 अक्टूबर को रिलीज होने जा रही है|
गौरतलब है कि रत्ना पाठक ने साल 1983 में फिल्म मंडी से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी और वही साल 1975 में रत्ना पाठक की मुलाकात नसरुद्दीन शाह से हुई थी और दोनों के बीच पहले दोस्ती हुई और फिर प्यार हो गया जिसके बाद 1 अप्रैल 1982 में रत्ना पाठक और नसरुद्दीन शाह शादी के बंधन में बंध गए और आज ये दोनों ही अपनी मैरिड लाइफ में बेहद खुश है |