जोक्स की इस मजेदार दुनिया में आप सबका एक बार फिर से स्वागत है |जीवन में खुश रहना और खुश रहकर हर परिस्थिति का सामना करना भी जीवन जीने की एक कला है और इसी बात को ध्यान में रखते हुए हम आपके लिए कुछ मजेदार जोक्स लेकर आये है जिन्हें पढने के बाद आपक भी हंसी नहीं रुकेगी ,तो फिर देर किस बात की आइये शुरू करते है हंसने हंसाने का ये सिलसिला

मैडम बच्चे का बैग चेक करने लगी.
मैडम- इतनी छोटी से उम्र में सनी लियोनी की
फोटो बैग में रखता है.
चिंटू- तो क्या आपकी रखूं?
बर्दाश्त तो आपसे वो भी नहीं होगा…

 

पप्पू- चुनाव की तारीख पक्की हो गयी है
बंटी- तो क्या हुआ?
पप्पू- उस दिन पता चल जायेगा कि मोहल्ले की कौन-कौन सी
लड़कियां 18 साल की हो गई हैं

 

छोटू की शादी नहीं हो रही थी तो वो अजमेर मन्नत मांगने
गया और अपनी मां को साथ ले गया…
वहां अचानक उसकी मां गुम हो गयी
छोटू हाथ उठा कर बोला…
“या खुदा…!! ये कैसी तेरी ख़ुदाई….
अपनी तो मिली नहीं, अब्बा की भी गंवाई…

परीक्षा में एक छात्र कॉपी पर फूल बना रहा था
टीचर- यह क्या कर रहे हो? फूल क्यों बना रहे हो?
छात्र- सर, यह फूल मेरी याद्दाश्त को समर्पित है,
जो अभी-अभी गुजर गई

एक बच्चा अपने पापा से बोलता है..
बच्चा- जब आप रोते हो कोई नहीं देखता,
जब आप दुखी होते हो कोई नहीं देखता,
जब आप खुश होते हो कोई नहीं देखता.
पापा- तो क्या हुआ?
बच्चा- लेकिन एक दिन आप डेट पर चले जाओ, पूरा खानदान देख लेता है.

एक बार पति की तबियत बहुत ख़राब थी..
पति – काम वाली शांति को बुलाओ!!
पत्नी – क्यों ?
पति – डॉक्टर ने कहा है कि..
दवा खाकर शांति के साथ सो जाना!

 

पत्नी – मैं काम कर करके थक जाती हूँ!
पति – एक काम वाली बाई रख लेते हैं?
पत्नी – नहीं कोई जरुरत नहीं है!
पति – क्यों???
पत्नी – मैं तुम्हारी आदतों को अच्छी तरह से जानती हूँ,
भूल गए पहले मैं भी तो कामवाली बाई ही थी!!

 

बबलू अपनी प्रेमिका पिंकी से:
ऐसा करते हैं, हम दोनों कुछ दिन साथ में रहकर देख लेते हैं।
अगर हमारे मिजाज मिले तो शादी कर लेंगे अगर कोई गलती हुई तो अलग हो जाएंगे।
पिंकी : और गलती किसके पास रहेगी??

बबलू : ऐसा लगता है कि वो लड़की ऊंचा सुनती है।
मैं कुछ कहता हूं वो कुछ और ही बोलती है।
डबलू : वो कैसे?
बबलू : मैंने कहा… आई लव यू,
तो वह बोली मैंने कल ही नए सैंडल खरीदे हैं…।

 

दो आत्माएं मरने के बाद आपस में बात कर रही थी
पहली आत्मा (दूसरी से) – आत्महत्या दो तरह की होती है।
पहली (तेज और आसान) – गले में रस्सी डालो और पंखे से लटक जाओ।
और दूसरी (धीमी और दर्दनाक) – गले में वरमाला डालो और जिंदगी भर लटके रहो।

 

पाकिस्तान द्वारा अंतरिक्ष यान लॉन्च करने के अगले दिन…
पाकिस्तानी न्यूज चैनल पर समाचार :-
“चाँद पर पानी , व्हेल और शार्क की उपस्थिति पायी गयी
और अंतरराष्ट्रीय न्यूज चैनल पर समाचार :-
“पाकिस्तान द्वारा लांच अंतरिक्ष यान अरब सागर में पाया गया”.

सोनू अपने दोस्त रवि को ज्ञान बांट रहा था…
अगर परीक्षा में पेपर कठिन हो तो….
आंखें बंद करो,
गहरी सांस लो,
और जोर से कहो-
यह सब्जेक्ट बहुत मजेदार है। अगले साल फिर पढ़ेंगे।

 

By Akash