न्यूज़ एंकर सुधीर चौधरी आज किसी परिचय के मोहताज नहीं है और इन्होंने एक छोटे से न्यूज़ रिपोर्टर के रूप में अपने करियर की शुरुआत की थी जिसके बाद अपनी मेहनत और काबिलियत के बदौलत सुधीर चौधरी ने मीडिया के क्षेत्र में सफलता का एक बड़ा मुकाम हासिल किया है और मौजूदा समय में सुधीर चौधरी देश के सबसे चर्चित और प्रसिद्ध डेली न्यूज एनालिसिस (DNA) नाम के शो के एंकर के रूप में जाने जाते हैं| आज कि आपने इस पोस्ट में हम आपको न्यूज़ एंकर सुधीर कुमार चौधरी के निजी जिंदगी और प्रोफेशनल लाइफ के बारे में कुछ दिलचस्प बातें बताने जा रहे हैं और साथ ही जानेंगे कि सुधीर चौधरी ने अभी तक के अपने करियर में कितनी संपत्ति अर्जित की है|

सुधीर चौधरी का जन्म साल 1974 में हरियाणा के पलवल जिले में हुआ था और मौजूदा समय में सुधीर कुमार चौधरी की उम्र 47 साल हो चुकी है| उम्र के इस पड़ाव पर आकर भी सुधीर चौधरी दिखने में बेहद फिट और यंग नजर आते हैं और उनके चेहरे पर एक अलग ही तेज देखने को मिलता है| सुधीर चौधरी ने अपने स्कूल की पढ़ाई हरियाणा राज्य के पलवल जिले के एक सरकारी विद्यालय से कंप्लीट की थी और इसके बाद हायर स्टडीज के लिए सुधीर चौधरी दिल्ली आ गए और यहां के दिल्ली यूनिवर्सिटी से सुधीर चौधरी ने जर्नलिज्म में डिप्लोमा की डिग्री हासिल की|

सुधीर चौधरी ने साल 1993 में टीवी के पॉपुलर न्यूज़ चैनल ज़ी न्यूज़ से अपने एंकरिंग करियर की शुरुआत की थी और इस न्यूज़ चैनल पर सुधीर चौधरी बतौर न्यूज़ एंकर काम करना शुरू किए थे| आपको बता दें साल 2008 में हुए संसद हमले और कारगिल युद्ध की कंप्लीट कवरेज न्यूज़ एंकर सुधीर चौधरी ने की थी और इतना ही नहीं सुधीर चौधरी ने अटल बिहारी वाजपेई और परवेज मुशर्रफ जैसे दिग्गज राजनेताओं से भी बातचीत की थी|

इसके अलावा सुधीर चौधरी ने इस्लामाबाद बैठक को भी पूरी तरह से कवर किया था| अपनी एंकरिंग करियर में सुधीर चौधरी ने कई उपलब्धियां हासिल की है और मौजूदा समय में सुधीर चौधरी का नाम हमारे देश के सबसे कामयाब और पॉपुलर न्यूज़ एंकर के तौर पर लिया जाता है|वहीं साल 2003 में सुधीर चौधरी ने बिना कोई कारण बताएं ज़ी न्यूज़ चैनल पर अपने जॉब से इस्तीफा दे दिया था |

इसके बाद सुधीर चौधरी सहारा नाम के एक पॉपुलर न्यूज़ चैनल के साथ जूसर अपने करियर में आगे बढ़ गए| इसके बाद उन्होंने कुछ समय तक ही इस न्यूज़ चैनल में काम किया और फिर इन्होंने इंडिया न्यूज़ ज्वाइन कर लिया था |हालांकि इंडिया न्यूज़ चैनल पर भी सुधीर चौधरी ने ज्यादा समय तक काम नहीं किया और कुछ समय बाद ही साल 2012 में सुधीर चौधरी एक बार फिर से ज़ी न्यूज़ का ही हिस्सा बन गए जहां से इन्होंने अपने करियर की शुरुआत की थी| इसके बाद सुधीर चौधरी मशहूर शो डेली न्यूज एनालिसिस (DNA) की एंकरिंग का काम करते आ रहे हैं और इस शो से सुधीर चौधरी को बेशुमार नाम और सफलता हासिल हुई है|

सुधीर चौधरी की इनकम

सुधीर चौधरी के प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो पेशे से सुधीर चौधरी एक टीवी एंकर, न्यूज एडिटर और रिपोर्टर भी है| सुधीर चौधरी की कुल संपत्ति की बात करें तो वीडियो रिपोर्ट के मुताबिक सुधीर चौधरी की मंथली इनकम 25 लाख रुपए है और इनकी एनुअल इनकम लगभग 3 से 3.5 करोड़ रुपए बताई जाती है|

बात करें सुधीर चौधरी की कुल संपत्ति की तो इनकी नेटवर्थ 22 करोड़ रुपये बताई जाती है| सुधीर चौधरी को उनकी बेहतरीन पत्रकारिता के लिए साल 2015 में जनरलिज्म के क्षेत्र में भारत का सबसे सर्वोच्च अवार्ड यानी रामनाथ गोयनका अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है|

By Anisha