टीवी पर प्रसारित होने वाला बेहद मजेदार और चर्चित धारावाहिक तारक मेहता का उल्टा चश्मा आज लाखों दर्शकों का पसंदीदा धारावाहिक बन चुका है, क्योंकि कई उम्र वर्ग के लोग आज इस धारावाहिक को देखना पसंद करते हैं| इसी वजह से आज तारक मेहता शो में नजर आने वाले तमाम किरदार और किरदारों को निभाने वाले सितारे भी दर्शकों के दिलों में खुद की एक काफी अच्छी खासी पहचान हासिल कर चुके हैं|
ऐसे में अपनी आज की इस पोस्ट में हम तारक मेहता शो में नजर आने वाली एक ऐसी एक्ट्रेस के बारे में बात करने जा रहे हैं, जिन्हें सीरियल में आत्माराम तुकाराम भिड़े की बेटी का किरदार निभाते हुए देखा जाता है| यह एक्ट्रेस कोई और नहीं बल्कि निधि भानुशाली हैं, जिनके लुक्स और उनकी बेहतरीन एक्टिंग को दर्शकों द्वारा बेहद पसंद किया जाता है और इसी वजह से आज अभिनेत्री अपने प्रोफेशनल लाइफ की खबरों के साथ साथ अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से भी कई बार सुर्खियों में नजर आती हैं|
हाल ही में अब निधि भानुशाली से जुड़ी एक और अपडेट सामने आ रही है, जिससे अपनी आज की इस पोस्ट के जरिए हम आपको रूबरू कराने जा रहे हैं| दरअसल, अब निधि भानूशाली से जुड़ी ऐसी खबर सामने आ रही है कि अभिनेत्री ने समुद्र के किनारे खुद का एक बेहद शानदार और आलीशान घर खरीदा है, और अपनी इसी आशियाने की कुछ तस्वीरों को उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए फैंस के साथ साझा भी किया है| इसके साथ-साथ अभिनेत्री अपने घर को खुद ही पेंट करती हुई भी नजर आई हैं|
निधि भानुशाली द्वारा शेयर की गई तस्वीरों की बात करें तो, इन्होंने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए शेयर किया है, जिनमे उन्हें एक नीले रंग की शर्ट पहने हुए देखा जा सकता है, जिसके साथ उन्होंने प्रिंटेड शॉर्ट्स पहन रखी है| इसके साथ उन्होंने सफेद फ्रेम वाले सनग्लासेस लगा रखे हैं, और ऐसे में अपने इस लुक में एक्ट्रेस हमेशा की तरह बेहद खूबसूरत दिखने के साथ-साथ काफी कूल और स्टाइलिश लुक में नजर आ रही हैं|
अपनी शेयर की गई दूसरी तस्वीर में निधि भानूशाली ने अपने प्यारे आशियाने की झलक भी साझा की है, जिसे खुद उन्होंने पेंट भी किया है| ऐसे में इस तस्वीर को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा है-’इस खूबसूरत नए घर को पेंट किया, जिसमें मैं शिफ्ट हो रही हूं, लेकिन किस कीमत पर ! RIP फेवरेट शर्ट।’
ऐसे में अभिनेत्री की यह तस्वीरें उनके फैंस के बीच काफी तेजी से वायरल होती हुई नजर आ रही हैं और उनके फैंस उनकी इन तस्वीरों को खूब पसंद करते हुए भी नजर आ रहे हैं| इसके साथ-साथ फैंस उनके इन तस्वीरों पर कमेंट करते हुए उनकी खूब तारीफें करते हुए नजर आ रहे हैं और साथ ही इस बड़ी उपलब्धि पर उन्हें ढेरों बधाइयां और शुभकामनाएं देते हुए भी नजर आ रहे हैं|
बताते चलें, अपने कैरियर में काफी सक्रिय होने के साथ-साथ निधि सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं और इसी वजह से सोशल मीडिया पर भी उनकी काफी जबरदस्त फैन फॉलोइंग मौजूद है|