बीते कुछ सालों में अभिनेता पंकज त्रिपाठी ने गजब की लोकप्रियता हासिल की है| पंकज त्रिपाठी की कहें तो इन्हें सबसे अधिक फेम अमेजन प्राइम की वेब सीरीज ‘मिर्ज़ापुर’ से मिला था जिसमे इन्होने अखंडानंद त्रिपाठी उर्फ़ कालीन भईया का किरदार अदा किया था| और अपनी इसी वेब सीरीज के दम पर इन्होने इंडस्ट्री में न केवल गजब की कामयाबी पायी है बल्कि आज ये अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ साथ अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी काफी अधिक खबरों और सुर्ख़ियों में नजर आने लगे हैं|

बात करें अगर अभिनेता की नीजी जिंदगी की तो हम आपको बता दें के इन्होने मृदुला संग साल 2004 में शादी रचाई थी और उन दिनों ये इंडस्ट्री में अपने पैर जमाने की कोशिशें कर रहे थे| पंकज त्रिपाठी नें कपिल शर्मा शो में अपनी जिंदगी के कई खुलासे किये थे जहाँ उन्होंने बताया था के उनकी शादी एनएसडी पास करने से पहले ही हो गयी थी जिसे वजह से पत्नी को इन्हें अपने बॉयज होस्टल में साथ ही रखना पड़ता था|

आगे पंकज नें बताया के उन्होंने यह सब चोरी छिपे किया था और इसकी सबसे बड़ी वजह यह थी के कॉलेज में लडकियों की सख्त मनाही थी| उन्होंने बताया के बॉयज होस्टल में जब लडकों को यह पता होता है के सभी लडके ही है तो वहां सब फ्री होकर हल्के कपड़ों में ही घूमते है| हालाँकि जब पंकज की पत्नी के बारे में और लोगों को पता चला तो इन्हें सभी का काफी सपोर्ट भी मिला| लेकिन इस बात का पता कुछ वक्त बाद वार्डन को चल गया था| बात करें अगर पंकज त्रिपाठी के शुरूआती दिनों की तो बिहार के गोपालगंज के छोटे से गाँव बेलसांद में जन्मे पंकज त्रिपाठी गाँव की छठ पूजा के नाटक में हिस्सा लिया करते थे जिसमे इन्हें लडकी का किरदार दिया जाता था|

शिक्षा की कहें तो अपनी 10वीं तक की पढाई इन्होने गाँव में ही पूरी की है जिसके बाद आगे की पढाई के लिए ये पटना आ गये थे| यहाँ एक साल का वक्त इन्होने सिर्फ दाल, चावल या खिचड़ी खाकर गुज़ारा था| और रहने के लिए भी इनके पास एक ही कमरा था जिसके उपर टिन की छत थी|

अपनी 12वीं पूरी करने के बाद इन्होने कुछ दोस्तों और घरवालों की राय पर होटल मैनेजमेंट की पढाई करना शुरू कर दिया| अपने जीवन के एक ऐसे दिन का भी ज़िक्र पंकज त्रिपाठी नें किया जो के उनकी परनी का जन्मदिन था पर उस दिन इनकी जेब में महज़ 10 ही रुपये मौजूद थे|

ऐसे में वो काफी व्यथित थे के कैसे पत्नी के लिए केक ले जाए और उन्हें क्या गिफ्ट दें| हालाँकि एक वो वक्त था और एक उसके बाद का वक्त आया जब उनकी पत्नी भी बीएड कर चुकी थी और पंकज को भी कुछ छोटे रोल्स मिलने लगे थे जिससे उन्ही जिंदगी पत्री पर आने लगी थी| इस सब के बाद पंकज त्रिपाठी फिल्म ‘गैंग्स ऑफ़ वासेपुर’ में देखे गये जहाँ से इन्हें काफी पहचान मिली और फिर इन्हें मिली अमेजन की वेब सीरीज ‘मिर्जापुर’ जिसने इन्हें एक सुपरस्टार बना दिया|

By Anisha