अमेजॉन प्राइम पर रिलीज हुई बेहतरीन वेब सीरीज मिर्जापुर में अखंडानंद त्रिपाठी का किरदार निभाने के बाद गजब की लोकप्रियता हासिल करने वाले अभिनेता पंकज त्रिपाठी आज लाखों दिलों पर राज करते हैं| पंकज त्रिपाठी की बात करें तो, वैसे तो इंडस्ट्री के कुछ ऐसे अभिनेताओं में शामिल हैं जो अपनी पर्सनल लाइफ को काफी हद तक प्राइवेट रखना ही पसंद करते हैं पर बीती 15 जनवरी की तारीख को अभिनेता ने अपनी 17वीं सालगिरह सेलिब्रेट की है और इसके साथ साथ सोशल मीडिया पर एक खास पोस्ट के साथ उन्होंने अपनी पत्नी मृदुला को सालगिरह की शुभकामनाएं दी थी|
दरअसल, पंकज त्रिपाठी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए अपनी 17वीं सालगिरह के मौके पर पत्नी मृदुला के साथ अपने कुछ पुरानी तस्वीरें शेयर की हैं, जिनके जरिए उन्होंने अपनी पत्नी के साथ अब तक के सफर की कुछ झलकियां साझा की है| और दिलचस्प बात यह है कि पंकज त्रिपाठी ने इन तस्वीरों के साथ-साथ अपनी शादी की भी कुछ तस्वीरें साझा की हैं|
इन तस्वीरों को शेयर करते हुए पंकज त्रिपाठी ने कैप्शन में लिखा है-’17 साल में आज परिणय सूत्र में। सुखद यात्रा की कुछ यादें। धन्यवाद।’ पंकज त्रिपाठी की इन शेयर की गई तस्वीरों को उनके तमाम फैंस और उनके फ्रेंड्स काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं, और इसके साथ साथ कई बॉलीवुड सेलिब्रिटीज भी उन्हें सालगिरह की शुभकामनाएं देते हुए नजर आ रहे हैं|
पंकज त्रिपाठी की पत्नी मृदुला ने द बेटर इंडिया को दिए गए अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि उनकी और पंकज त्रिपाठी की पहली मुलाकात 24 मई, 1993 को उन्हीं के बड़े भाई के तिलक समारोह में हुई थी| उन्होंने बताया कि वह कपड़े पहनने के लिए छत पर बने एक छोटे से कमरे में जा रही थी जहां पर उनके पास से एक भूरी आंखों, बुरी बालों और दाढ़ी वाला लड़का गुजरा था और इसके बाद पूरे समारोह के दौरान वह उन्हीं का पीछा कर रहे थे| उन दिनों मृदुला 9वीं की छात्रा थी, और उस वक्त पंकज उनसे 2 साल बड़े थे और पहली मुलाकात में ही दोनों एक दूसरे को पसंद करने लगे थे|
वहीं दूसरी तरफ इंटरव्यू में पंकज त्रिपाठी ने भी अपनी पत्नी मृदुला की खूब प्रशंसा की थी और बताया था कि किस तरह उनकी पत्नी ने उस वक्त घर चलाने की जिम्मेदारी ले रखी थी, जिससे कि वह बिना किसी चिंता के एक्टिंग की दुनिया में अपना कैरियर बना सके|
उन्होंने बताया कि मुंबई आने के बाद वह और उनकी पत्नी मृदुला मुंबई में उन्हीं की आय पर जीवित रहते थे| उन दिनों मृदुला एक स्कूल शिक्षिका हुआ करती थी और उन्हें मुंबई में नौकरी मिल गई थी| पंकज त्रिपाठी ने बताया कि अपने संघर्ष के दिनों में उन्होंने काफी उतार-चढ़ाव भरे दिन देखे हैं, जिनमें फुटपाथ पर सोने से लेकर दिनों तक भूखे रहने जैसी दिक्कतें शामिल रही हैं|
हालांकि आज पंकज त्रिपाठी अपनी मेहनत और काबिलियत के दम पर आज एक्टिंग की दुनिया में खूब तरक्की कर चुके हैं, और इनके पास आज करोड़ों की दौलत और शोहरत मौजूद है|
फिल्मी दुनिया से ताल्लुक रखने वाले सितारे अपनी प्रोफेशनल लाइफ के अलावा अपनी पर्सनल लाइफ…
बॉलीवुड की मोस्ट पॉपुलर और सक्सेसफुल प्लेबैक सिंगर्स में शामिल नेहा कक्कड़ आज एक सिंगर…
आज जब भी एक्टिंग और ग्लैमर की दुनिया से ताल्लुक रखने वाले सितारों की बात…
हम आपके लिए कुछ मजेदार जोक्स लेकर आये हैं जो आजकल सोशल मीडिया पर काफी…
बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर अपने जमाने की टॉप अभिनेत्रियों में शामिल हुआ करती थी, जिन्होंने…
बीते 90 के दशक के कुछ बेहद सफल और मशहूर बॉलीवुड अभिनेत्रियों में शामिल रहीं…