पंकज त्रिपाठी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के बेहद ही सफल और टैलेंटेड कलाकारों में से एक हैं जिन्होंने अपनी बेहतरीन अदायगी के दम पर अपने कई किरदारों को जीवंत किया है और दर्शकों के दिलों में अपनी एक खास जगह बनाई है| पंकज त्रिपाठी फिल्मों में अपने किरदार को इतने बेहतरीन तरीके से निभाते हैं कि उनके एक्टिंग का आज हर कोई कायल हो चुका है और वही फिल्मी पर्दे पर अपने अंदाज से सभी को इंप्रेस करने वाले पंकज त्रिपाठी रियल लाइफ में भी बेहद खुशमिजाज इंसान है|
पंकज त्रिपाठी रियल लाइफ में एक परफेक्ट फैमिली मैन है और अपने बिजी शेड्यूल में से पंकज त्रिपाठी अपनी फैमिली के लिए समय निकालना बिल्कुल भी नहीं भूलते| किसान परिवार से ताल्लुक रखने वाले पंकज त्रिपाठी निजी जिंदगी में बेहद ही सहज स्वभाव के हैं और वह जमीन से जुड़े हुए व्यक्ति हैं|
पंकज त्रिपाठी और उनकी पत्नी मृदुला त्रिपाठी दोनों की ही सादगी प्रशंसकों को बेहद प्रभावित करती है| इसी बीच सोशल मीडिया पर पंकज त्रिपाठी और उनकी पत्नी मृदुला त्रिपाठी का एक वीडियो सामने आया है जो कि जबरदस्त तरीके से वायरल हो रहा है| इस वीडियो में कपल का देसी अंदाज देखकर फैंस इन दोनों की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं और वही एक्टर को डाउन टू अर्थ बता रहे हैं
बताया जा रहा है कि हाल ही में पंकज त्रिपाठी और उनकी पत्नी मृदुला त्रिपाठी ने अपनी शादी की सालगिरह के मौके पर अपने गांव पहुंचे थे जहां पर इस कपल ने देसी अंदाज में अपनी एनिवर्सरी सेलिब्रेट किया और घर पर हवन पूजन करवाया| सामने आए वीडियो में पंकज त्रिपाठी बिल्कुल ही देसी अंदाज में दिखाई दे रहे हैं और उन्होंने अपने सिर पर गमछा बांधा हुआ है और धोती पहने हुए नजर आ रहे हैं|
View this post on Instagram
वही उनकी पत्नी मृदुला त्रिपाठी साड़ी पहने हुए और अपने सिर पर पल्लू लिए हुए नजर आ रही हैं और चूल्हे पर वह भोजन बनाती हुई देखी जा सकती है| सोशल मीडिया पर पंकज त्रिपाठी और उनकी पत्नी के इस वीडियो को देखने के बाद फैंस कपल की सादगी पर फिदा हो गए हैं और वही एक्टर के बारे में लोगों का कहना है कि इतने बड़े अभिनेता होने के बावजूद भी वह जमीन से जुड़े हुए हैं |
पंकज त्रिपाठी और मृदुला की लव स्टोरी बेहद ही फिल्मी है और अपने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था की जब मृदुला थे वह पहली बार मिले थे उस वक्त मृदुला नवी कक्षा में पढ़ती थी और वह उनसे उम्र में 2 साल छोटी थी| वहीं कुछ मुलाकातों के बाद मृदुला और पंकज एक दूसरे के अच्छे दोस्त बन गए जिसके बाद धीरे-धीरे इन दोनों की दोस्ती प्यार में बदल गई इसके बाद 16 जनवरी 2004 को अपने परिवार और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में पंकज त्रिपाठी और मृदुला ने एक दूजे से शादी रचाकर अपने रिश्ते को शादी का नाम दे दिया|
वहीं साल 2006 में पंकज त्रिपाठी और मृदुला मैं अपनी जिंदगी में एक बेटी का स्वागत किया जिसका नाम इन्होंने आशी त्रिपाठी रखा है| सोशल मीडिया पर पंकज त्रिपाठी अक्सर ही अपनी लाडली बेटी के साथ प्यारी-प्यारी तस्वीरें पोस्ट करते रहते हैं| पंकज त्रिपाठी की पत्नी मृदुला त्रिपाठी भले ही लाइमलाइट से कोसों दूर रहती हैं परंतु खूबसूरती के मामले में वह किसी अभिनेत्री से कम नहीं| पंकज त्रिपाठी ने अपनी ऑफिशल इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी पत्नी मृदुला के साथ काफी सारी तस्वीरें साझा की है और इन तस्वीरों में इन दोनों की जोड़ी फैंस को बेहद पसंद आती है|
पंकज त्रिपाठी की जिंदगी बेहद ही उतार-चढ़ाव भरी रही है और इन्होंने आज मनोरंजन की दुनिया में जो मुकाम हासिल किया है उसके लिए उन्होंने काफी संघर्ष किया है और एक बार मीडिया से बातचीत के दौरान पंकज त्रिपाठी ने अपने संघर्ष की कहानी बताई थी और उन्होंने बताया था कि यदि आप मेरे संघर्ष की कहानी जानना चाहेंगे तो मैं आपको बता दूं कि मेरे पास फुटपाथ पर सोने या कई दिनों तक भूखे पेट रहने जैसी कहानी नहीं है और ऐसा इसलिए क्योंकि मेरे मुश्किल दिनों में मेरी पत्नी मृदुला ने घर की सभी जिम्मेदारी संभाली थी और मेरी धर्मपत्नी मृदुला मेरे लिए मैन ऑफ द हाउस है|