बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के जाने माने अभिनेता परेश रावल ने अपनी बेहतरीन अदाकारी और कॉमेडियन अंदाज से हर किसी को अपना दीवाना बनाया है और आज इंडस्ट्री में परेश रावल एक बेहद ही पोपुलर अभिनेता बन चुके है और लम्बे समय से इंडस्ट्री पर राज कर रहे है |परेश रावल ने अपने फ़िल्मी करियर में कई सुपरहिट मूवीज में काम किया है और ये हर तरह के किरदार बखूबी निभाना जानते है और वही हास्य भूमिकाओं से लेकर गंभीर भूमिकाओं तक में परेश रावल जान फूंकने की छमता रखते है |

परेश रावल बॉलीवुड के एक ऐसे अभिनेता है जो की कभी इंजीनियर बनने का सपना देखे थे पर किस्मत ने इन्हें एक्टर बना दिया और आज परेश रावल की गिनती बॉलीवुड के सबसे शल्फ एक्टर्स के लिस्ट में की जाती है और फिल्मो में परेश रावल की अदाकारी को दर्शक बेहद पसंद करते है |बता दे एक्टर परेश ने हाल ही में बीते 30 मई को अपना 66 वां जन्मदिन मनाया है और इनके जन्मदिन के मौके पर इनके फैन्स इन्हें ढेरों बधाइयाँ और शुभकामाएं दिए है |

बता दे परेश रावल का जन्म 30 मई, 1950 को अहमदाबाद में हुआ था और परेश रावल ने अपनी पढाई पूरी करने के बाद सिविल इंजीनियर के रूप में अपने करियर की शुरुआत की थी पर इन्हें बचपन से ही एक्टिंग का बेहद शौक था और अपने इस एक्टिंग के हुनर को परेश रावल ने थिएटर  में दिखाया और उनकी कलाकारी को लोगो ने बहुत पसंद किया और वही उन्हें कई लोगो ने ये भी सलाह दे डाल की वो एक्टिंग में अपना करियर बनाये और वही सबकी बाते सुनने के बाद परेश रावल ने भी ये फैसला किया की वो इफ्ल्म जगत में ही अपना करियर बनायेंगे और उन्होंने एक्टिंग पर ध्यान देना शुरू कर दिया |

साल 1984 में फिल्म ‘होली’ से परेश रावल ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी और इसके बाद 90 के दशक में परेश रावल ने ज्यादातर फिल्मो में विलेन का ही किरदार निभाया था और उनके इस किरदार की वजह से परेश रावल को काफी पॉपुलैरिटी भी हांसिल हुई थी और वही साल 2000 के बाद से परेश रावल फिल्मो में अपने कॉमेडी के लिए जाने जाने लगे और इन्होने कई फिल्मो में अपने कॉमेडी से लोगो को खूब हंसाया है और अपने फ़िल्मी करियर में परेश रावल ने सरदार, हेराफेरी, फिर हेराफेरी,गरम मसाला, मालामाल वीकली और वेलकम जैसी कई सुपरहिट मूवीज में काम किया है और इंडस्ट्री में खूब नाम कमाए है |

वही बात करें परेश रावल की पर्सनल लाइफ की तो परेश रावल ने साल 1987 में स्वरुप सम्पत के साथ शादी रचाई थी जो की पूर्व मिस इंडिया रह चुकी है और वही आज ये कपल दो बच्चों के माता पिता बन चुके है जिनमे इनके दो बेटे अनिरुद्ध और आदित्य हैं|वही बात करें परेश रावल की कुल संपत्ति की तो इनके पास कुल 80 करोड़ की सम्पत्ति है जिसमे से परेश रावल के नाम पर 68.28 करोड़ रुपए,स्वरूप के नाम पर 8.75 करोड़ रुपए और दो बेटों के नाम पर 2.37 करोड़ रुपए की सम्पत्ति के मालिक है |वही परेश रावल इन दिनों पॉलिटिक्स में काफी एक्टिव है |

By Anisha