30 मई, 1955 को मुंबई में जन्मे परेश रावल आज बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के एक बेहद मशहूर और जाने-माने अभिनेता बन चुके हैं, जिन्होंने आज एक अभिनेता ही नहीं बल्कि एक सफल राजनेता के रूप में भी खुद की एक खास पहचान बनाई है और इसी वजह से आज परेश रावल अपने लाखों चाहने वालों के दिलों पर राज करते हैं| अगर आज की कहे तो 30 मई, 2022 की तारीख को परेश रावल अपना 67वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं, और ऐसे में अभिनेता के जन्मदिन के इस खास मौके पर हम आपको उन्हीं की जिंदगी से जुड़ी कुछ ऐसे ही बातों से आपको रूबरू कराने जा रहे है, जिस बारे में आपको शायद ही पहले से जानकारी होगी…

सबसे पहले अगर परेश रावल के फिल्मी कैरियर की बात करें तो, फिल्मों में उन्होंने कई तरह के किरदारों को निभाते हुए अपने अभिनय की कला को साबित किया है, और इसी वजह से आज परेश रावल को इंडस्ट्री के वर्सीटाइल अभिनेताओं में गिना जाता है, जिन्होंने कॉमेडी और एक्शन से लेकर एक विलन तक के किरदार में खुद को बेहद प्रभावशाली तरीके से प्रस्तुत किया है|

लेकिन, फिल्मी दुनिया के इतने नामी और मशहूर अभिनेता होने के बावजूद भी वह आज अपनी निजी जिंदगी को काफी ज्यादा प्राइवेट रखना पसंद करते हैं| ऐसे में आज की अपनी इस पोस्ट में हम अभिनेता परेश रावल की निजी जिंदगी के बारे में ही बात करने जा रहे हैं और आपको इनकी निजी जिंदगी से रूबरू कराने जा रहे हैं…

सबसे पहले अगर परेश रावल के शुरुआती दिनों की बात करें तो अभिनय की दुनिया में आने से पहले वह बैंक ऑफ बड़ौदा में जॉब करते थे| लेकिन, कुछ वक्त तक काम करने के बाद यह न्यूज़ बात का आभास हो गया कि वो इस काम को अधिक वक्त तक नहीं कर पाएंगे और इसी वजह से उन्होंने बैंक की नौकरी छोड़ कर अभिनय की दुनिया में अपनी किस्मत आजमाने का फैसला लिया|

साल 1995 में उन्हें पहली बार फिल्मी दुनिया में कदम रखने का अवसर मिला, और इसी साल रिलीज हुई फिल्म अर्जुन से अभिनेता ने फिल्मी दुनिया में एंट्री की| अपने शुरुआती दिनों में परेश रावल ने कई फिल्मों में नेगेटिव रोज को निभाया और उन किरदारों में इन्हें काफी ज्यादा पसंद किया गया|

पर, एक बार जब निर्माता-निर्देशकों की नजर उनको कॉमेडी के टैलेंट पर पड़ी तो, उन्होंने बॉलीवुड की कई सारी एक से बढ़कर एक फिल्मों में अपनी दमदार कॉमेडी और बेहतरीन कॉमिक टाइमिंग से लोगों को अपना दीवाना बना दिया| और आज अभिनेता के कैरियर में तकरीबन 270 से अधिक फिल्में शामिल हैं|

असल जिंदगी की बात करें तो, इस बात का खुलासा परेश रावल ने खुद अपने एक इंटरव्यू में किया था| अभिनेता ने बताया था कि एक बार जब वह अपने दोस्त के साथ बैठे हुए थे, तब उनकी नजर स्वरूप संपत पर पड़ी थी और इसी दौरान उन्होंने अपने दोस्त महेंद्र जोशी से कहा था कि- यह लड़की मेरी पत्नी बनेगी| इस पर उनके दोस्त ने उन्हें बताया था कि वो जिस कंपनी में काम करते हैं वह उसी कंपनी के बॉस की बेटी हैं|

लेकिन, इसके बाद भी परेश रावल ने हार नहीं मानी और अपने प्यार की खातिर उन्होंने साल 1975 में आखिरकार स्वरूप संपत को प्रपोज कर दिया और तकरीबन 12 साल तक एक दूसरे को डेट करने के बाद साल 1987 में स्वरूप संपत और परेश रावल हमेशा के लिए एक दूसरे संग शादी के बंधन में बंध गए| और आज यह दोनों दो बच्चो के पेरेंट्स भी बन चुके है|

By Akash