बीते वक्त में रिलीज हुई ऐसी कई बॉलीवुड फिल्मों के नाम हमारे बीच मौजूद हैं, जिनका बॉक्स ऑफिस कलेक्शन उतना अच्छा नहीं रहा है और ना ही इन फिल्मों को दर्शकों का उतना अच्छा रिस्पांस मिला है| और यहां पर इससे भी बड़ी ध्यान देने वाली बात ये है कि इन फिल्मों में इंडस्ट्री के कई जाने माने और बेहद मशहूर सितारे भी नज़र आये थे, पर इसके बावजूद भी ये फ़िल्में उतनी अधिक सफलता हासिल नहीं कर पाई|

इन्ही फिल्मों में अब एक नाम बीते शुक्रवार के दिन रिलीज़ हुई फिल्म ‘कोड नेमः तिरंगा’ का है, जिसमे बॉलीवुड की जानी मानी एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा लीड रोल में नज़र आई थी| पर अब इस फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन देखने के बाद निर्माता-निर्देशकों के साथ साथ एक्ट्रेस के फैंस भी काफी हैरत में हैं, क्योंकि रिलीज़ के बाद इस फिल्म काग्राफ लगातार नीचे की तरफ गिरता हुआ नजर आ रहा है|

रिलीज के बाद इस फिल्म ने जहां पहले दिन सिर्फ 25 लाख रुपयों का कलेक्शन किया, वहीँ दूसरे दिन इस फिल्म का कुल कलेक्शन सिर्फ 35 लाख रुपये रहा| इसके अलावा बीते रविवार को वीकेंड के दिन इस फिल्म का कलेक्शन 40 लाख रुपए सामने आया| ऐसे में फिल्म की रिलीज के बाद शुरुआती 3 दिनों के कलेक्शन को मिलाने पर सिर्फ एक करोड रुपए सामने आते हैं, जो वाकई काफी हैरान कर देने वाला आंकड़ा है और इसके साथ-साथ एक्ट्रेस के लिए भी यकीनन किसी बुरे सपने की तरह है|

ऐसा इसलिए क्योंकि एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री की कुछ जानी मानी और काबिल अभिनेत्रियों में शामिल रही हैं, जिन्होंने अपने लुक्स के साथ-साथ अपनी बेहतरीन एक्टिंग और एक्सप्रेशंस से बॉलीवुड को कई एक से बढ़कर एक सफल और शानदार फिल्में दी हैं, और इसके साथ-साथ रिश्ते में वो बॉलीवुड की टॉप अभिनेत्रियों में शामिल एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा की बहन है, जो आज एक ग्लोबल स्टार के रूप में अपनी पहचान बना चुकी हैं|

कोड नेमः तिरंगा से पहले एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा हमारे भारत की चैंपियन शटलर साइना नेहवाल की बायोपिक में भी नजर आई थी, जिसमें उन्होंने साइना नेहवाल के लीड रोल में देखा गया था| अगर इस फिल्म की बात करें तो, मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक यह फिल्म तकदीर में 26 करोड रूपयों के बजट में बनी थी, लेकिन इस फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन तकरीबन 3 करोड रुपए में ही सिमट गया, जबकि इस फिल्म की स्टोरी लाइन वाकई काफी शानदार थी और ये इंडस्ट्री की एक बड़ी सक्सेसफुल फिल्म के रूप में सामने आ सकती थी|

ऐसे में अब साइना और कोड नेमः तिरंगा जैसी कुछ फिल्मों के रिस्पांस को देखने के बाद यह बात अब साफ लग रही है कि एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा एक सोलो एक्टर के रूप में अपनी फिल्मों को शायद सफलता नहीं दिला सकती, जब तक उनके साथ कोई अन्य अभिनेता स्क्रीन शेयर ना करें|

आपकी जानकारी के लिए बता दें, एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा ने बीते साल 2011 में रिलीज हुई बॉलीवुड फिल्म ‘लेडीज वर्सेज रिकी बहल’ से अपने कैरियर की शुरुआत की थी, जिसके बाद उन्हें शुद्ध देसी रोमांस, डिशूम, इश्कजादे और केसरी जैसी बॉलीवुड की सफल और शानदार फिल्मों में देखा गया| लेकिन, इसके बाद से एक्ट्रेस का कैरियर ग्राफ धीरे धीरे नीचे आता जा रहा है|

By Akash