जोक्स के इस मजेदार दुनिया में आप सबका एक बार फिर से स्वागत है और दोस्तों ये तो  हम सब अच्छे से जानते ही है की खुश रहना हमारे जीवन में कितना जरूरी होता क्योंकि खुश रहने से हमारे जीवन की आधा परेशानी तो हमारे खुश और पॉजिटिव सोच रखने से ही हल हो जाती है और इसी बात को ध्यान में रखते हुए हम आपके लिए कुछ मजेदार जोक्स लेकर आए है जिन्हें पढने के बाद आप हँसते हँसते हो जायेंगे लोटपोट तो फिर देर किस बात की आइये शुरू करते है हंसने हंसाने का ये सिलसिला

पप्पू को गणित बिल्कुल समझ में नहीं आता था…ऍ
मास्टर – कल सवाल हल करके लाना पप्पू – जी मास्टर जी
मास्टर – अगर करके नहीं लाए, तो मैं मुर्गा बनाऊंगा
पप्पू – मास्टर जी, मुर्गा तो मैं खाता ही नहीं हूं, पनीर आलू बना लीजिएगा
फिर हुई पप्पू की जोरदार धुनाई

“साली: क्या कर रहे हो?
जीजा:मक्खियां मार रहा हूँ. साली: कितनी मारी?
जीजा: 3 मेल और 2 फीमेल
साली: कैसे?
जीजा: 3 शराब की बोतल पे थी और दो फोन पर”

चूहा हाथी के पास गया और बोला, “हाथी दादा, क्या
आप मुझे अपनी लुंगी दो दिन के लिए दोगे?”
हाथी- तुम उसका क्या करोगे?
चूहा- मेरे बेटे की शादी है, टेंट लगवाना है

पप्पू समोसे को खोलकर
अंदर का मसाला ही खा रहा था।
फेकू- अरे! तू पूरा समोसा क्यों नहीं खा रहा?
पप्पू- अरे मैं बीमार हूं ना…
इसलिए डॉक्टर ने बाहर की चीज खाने से मना किया है।

 

पति (गुस्से में): क्या तुमने मुझे कुत्ता कहा?
पति (गुस्से में): क्या तुमने मुझे कुत्ता कहा?
पत्नी ने कोई जवाब नहीं दिया..
पति ने दोबारा पूछा यही सवाल…
पत्नि: मैंने तुम्हें कुत्ता नहीं कहा पर प्लीज अब भौंकना बंद करो…

लड़कीः मैं अपने पापा की परी हूं…
लड़काः मैं भी अपने पापा का पारा हूं…
लड़कीः पारा? ये क्या है?
लड़काः मुझे देखते ही उनका पारा चढ़ जाता है…

 

पप्पू पार्क में एक लड़की के साथ बैठा था
पुलिसवाला – तुम यहां क्यों बैठे हो? पप्पू– जी हम दोनों शादीशुदा हैं
पुलिसवाला– अरे तो अपने घर जाकर बैठो
पप्पू– घर जाकर साथ नहीं बैठ सकते
पुलिसवाला – क्यों ? पप्पू– क्योंकि इसका पति नहीं मानेगा..

आठ-नौ लोग जुआ खेल रहे थे… तभी पुलिस आ गई
एक जुआरी दौड़कर पुलिस की गाड़ी में बैठ गया…
पुलिस – तू अपने आप ही क्यों बैठ गया.?
जुआरी – क्योंकि पिछली बार मैं पकड़ा गया था तो
गाड़ी में सीट नहीं मिली थी, खड़े होकर जाना पड़ा था

 

मैडम (बच्चों से) – जो बच्चा मेरे सवाल का जवाब देगा,
उसे मैं घर जाने दूंगी
पप्पू ने तुरंत अपना बैग खिड़की के बाहर फेंक दिया…
मैडम ने पूछा – ये बैग किसने फेंका?
पप्पू – मैंने… और अब मैं घर जा रहा हूं मैडम बेहोश..

एक कवि की शादी हुई….
पहली मुलाकात में दूल्हे ने अपनी साहित्यक भाषा में अपनी…
दुल्हन से बातचीत की शुरुआत कुछ इस तरह से की….
“प्रिय, आज से तुम ही मेरी कविता हो, अभिलाषा हो, भावना हो, कामना हो दुल्हन ने यह सुनकर दूल्हे से कहा-
“मेरे लिए भी आज से तुम ही मेरे मुकेश हो, मितेश हो, राजेश हो, रमेश हो

 

By Akash