बिग बॉस के 13 में सीजन के विजेता रहे टीवी के फेमस अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला आज हमारे बीच मौजूद नहीं है| बीती 2 सितंबर की तारीख को सिद्धार्थ हमेशा के लिए इस दुनिया को अलविदा कह गए जिसके बाद ऐसा जिंदगी से लेकर सोशल मीडिया तक फैंस उन्हें याद कर रहे हैं| बता दे सिद्धार्थ से जुड़ी इस खबर के अचानक मिलने के बाद शहनाज़ गिल को काफी गहरा सदमा पहुंचा है जिस वजह से शहनाज़ ना तो ठीक है खा रही हैं और ना ही उन्हें नींद आ रही है|
ऐसे में अब बिग बॉस के 14वें में सीजन में नजर आई एक्ट्रेस पवित्र पुनिया का एक बयान इन दिनों काफी सुर्खियों में बना हुआ है जिसमें उन्होंने शहनाज़ और सिद्धार्थ के रिश्ते पर कई खुलासे किए हैं|
जानकारी के लिए बता दें सिद्धार्थ और शहनाज बिग बॉस के दौरान ही एक दूसरे के दोस्त बने थे जिसके बाद बिग बॉस के घर से बाहर आकर भी इन दोनों का रिश्ता बरकरार रहा और हमेशा एक दूसरे के अच्छे और बुरे वक्त में इन दोनों ने एक दूसरे का साथ दिया| शहनाज और सिद्धार्थ एक दूसरे को एक दूसरे का सबसे खास दोस्त मानते थे पर इनके रिश्ते के ऐसे अंत के बारे में किसी ने नहीं सोचा था|
वहीं अगर पवित्रा पुनिया के बयान की बात करें तो उन्होंने बताया था के सिडनाज के बीच एक का सीरियल और प्यारा बांड था| उन्होंने आगे कहा के इन्हें वो बॉयफ्रेंड और गर्लफ्रेंड तो नहीं कहेंगे बल्कि जिस कदर यह दोनों एक दूसरे का ख्याल रखते थे वैसा रिश्ता अक्सर पति पत्नी का होता है| उन्होंने कहा कि लोग हमेशा इन दोनों के रिश्ते को याद रखने वाले हैं और इन दोनों को लेकर फेस में कितना क्रेज है यह तो शायद ही बताने की जरूरत है|
आगे पवित्रा ने कहा के लोग सोनी-महिवाल, रोमियो-जूलियट के बाद सिद्धार्थ-शहनाज को याद करेंगे। साथ ही पवित्रा ने अभी बताया कि खुद ही वो सिडनाज की जोड़ी की फैन थी| आगे उन्होंने कहा कि उम्मीद है शहनाज जल्दी अपने दुख से बाहर आएंगी और इस दौरान वह मजबूत बनी रहेंगी|
शहनाज गिल के साथ-साथ सिद्धार्थ शुक्ला के साथ अपने रिश्ते के बारे में भी पवित्रा पुनिया ने बात की है जिसमें उन्होंने बताया के सिद्धार्थ के साथ उनका भी बिल्कुल टॉम एंड जैरी जैसा रिश्ता रहा है| पवित्रा ने आगे बताया के बिग बॉस के 14 में सीजन में सिद्धार्थ ने उन्हें प्रेरित किया था और कहा था के उन्हें अपने किरदार को नहीं बल्कि असली पवित्रा को दुनिया के सामने रखते हुए खेलना होगा| जानकारी के लिए बता दें एक वक्त पवित्र पुनिया और सिद्धार्थ के अफेयर की खबरें भी सामने आई थी पर इन दोनों का इस बार कोई भी बयान नहीं मिला|