टीवी का सबसे पॉपुलर और चर्चित म्यूजिकल रियलिटी शो इंडियन आइडल को उसका 12 वां  इंडियन आइडल मिल चुका है और  15 अगस्त के दिन स्वतंत्रता दिवस के खास मौके पर  इंडियन आइडल सीजन 12 का ग्रैंड फिनाले बेहद ही धूमधाम से संपन्न हुआ और सुरों  की इस जंग का आखिरी मुकाबला  पूरे 12 घंटे तक चला जिसके बाद इंडियन आइडल  सीजन 12  के इस बार के विनर का नाम घोषित किया गया और इस बार इंडियन आइडल सीजन 12 के  विजेता बने हैं  उत्तराखंड के पवनदीप राजन  और वही  इंडियन आइडल का खिताब जीतने के बाद पवनदीप राजन के  प्रशंसकों  और उनके माता-पिता की  खुशी का ठिकाना नहीं है|

बता दे सुरों की इस महाजंग को जीतने के बाद  इंडियन आइडल बने पवनदीप राजन को इंडियन आइडल की चमचमाती ट्रॉफी के साथ 25 लाख रुपए की राशि  और एक  लग्ज़री मारुति सुज़ुकी स्विफ्ट  से  नवाजा गया और इसके बाद पवनदीप राजन   की प्रशंसकों ने जमकर सेलिब्रेशन किया और  वही इंडियन आइडल सीजन 12 के विजेता बनने के बाद पवनदीप राजन इन दिनों खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं|

इंडियन आइडल के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब किसी सीजन का ग्रैंड फिनाले का मुकाबला इतना लंबा चला है और इसके साथ ही  इंडियन आइडल की जंग इस बार बेहद मुश्किल थी और वही ग्रैंड फिनाले में पवनदीप राजन, अरुणिता कांजीलाल, निहाल टोरो, सायली कांबले, मोहम्मद दानिश और शनमुखप्रिया ये  के कंटेस्टेंट पहुंचे थे जिसमें से पवनदीप, अरूणिता, सायली कांबले और निहाल टोरो को  इस बार  इंडियन आइडल के  विनर बनने का सबसे प्रबल दावेदार माना जा रहा था लेकिन  अंत में सभी कंटेस्टेंट को हराकर पवनदीप राजन ने ही इंडियन आइडल  सीजन 12 का किताब अपने नाम किया है और वह इस सीजन के विजेता बने हैं|

इंडियन आइडल सीजन 12 के  विजेता जहां पवनदीप राजन बने तो  वही अरूणिता कांजीलाल को दूसरी पोजीशन मिली और तीसरी पोजीशन  सायली कांबले ने हांसिल की है | बता दे जहां पवनदीप राजन के विनर बनने के बाद उनके  प्रशंसक बेहद खुश हैं तो वही अरूणिता कांजीलाल के प्रशंसक इस बात से बेहद दुखी हैं क्योंकि अरूणिता कांजीलाल  शुरू से ही बेहद शानदार परफॉर्मेंस दे रही थी और  और अरूणिता महज   चंद वोटों के  फासले की वजह से पवनदीप राजन से हार गई और वह इस बार की विजेता नहीं बन पाई|

हालांकि अरूणिता कांजीलाल इंडियन आइडल सीजन 12 की फर्स्ट रनरअप रही है तो वही सेकंड रनरअप  बनी है सायली कांबले  और इन दोनों को भी  5 – 5  लाख रुपयों की इनाम की राशि से सम्मानित किया गया है  और वही तीसरा और चौथा स्थान हासिल करने वाले मोहम्मद दानिश और निहाल टोरो को 3 – 3 लाख  रुपयों की इनाम की राशि से सम्मानित किया गया है| वही अरूणिता, सायली,  मोहम्मद दानिश, और निहाल भले ही इस बार इंडियन आइडल सीजन 12 विनर बनने से चूक गए हो लेकिन इन  सभी कंटेस्टेंट ने अपनी बेहतरीन परफॉर्मेंस से दर्शकों का दिल जितने में कामयाब जरूर हुए हैं और वही अपनी सुरीली आवाज की वजह से काफी ज्यादा पापुलैरिटी भी हासिल किए हैं|

बात करें पवनदीप राजन की तो पवनदीप राजन हमेशा से ही एक  वर्सेटाइल सिंगर की  पर शानदार परफॉर्मेंस दिए हैं और वो गाना गाने के साथ साथ म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट भी  शानदार तरीके से बजा लेते हैं और  वही पवनदीप राजन के शानदार सिंगिंग टैलेंट क्यों देखते हुए बॉलीवुड के जाने-माने सिंगर हिमेश रेशमिया ने उन्हें शो के दौरान ही अपने दो गानों में गाने का सुनहरा मौका भी दिया था और इस दौरान पवनदीप राजन के  गानों को बेहद पसंद किया गया और वही पवनदीप राजन के  संगीत के हुनर को देखते हुए जाने-माने सिंगर बप्पी लहरी ने उन्हें अपना सबसे पुराना और अजीज  तबला उपहार स्वरूप भेंट किया था|

रिपोर्ट्स हैं कि उत्तराखंड में एक सड़क का नाम अब पवनदीप राजन के नाम पर रखा जाएगा। वहीं जीत का खिताब अपने नाम करने के बाद पवनदीप राजन ने कहा कि उन्हें अभी तक यकीन नहीं हो रहा कि वह यह जंग जीत चुके हैं। उन्होने अपनी जीत के लिए शो के जजेज़, बाकि प्रतियोगी, अपनी फैमिली और दर्शकों को धन्यवाद दिया।

By Anisha