अपनी मूल जरूरतों को पूरा करने के लिए महज 12 साल की उम्र में अभिनय की दुनिया में कदम रखने वाले पवन सिंह आज भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के पावर स्टार बन चुके हैं, जिन्होंने आज ना केवल अपने दमदार लुक्स और बेहतरीन एक्टिंग से लाखों दिलों में खुद की एक तगड़ी पहचान बनाई है, बल्कि इसके साथ-साथ आज वह एक बेहतरीन और बेहद सफल सिंगर के रूप में भी अपनी पहचान रखते हैं|

पवन सिंह ने आज भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में अपनी मेहनत और काबिलियत के दम पर उस मुकाम को हासिल किया है, जिसके बारे में एक वक्त सोचना भी उनके लिए एक सपने जैसा था| लेकिन, इस मुकाम को हासिल करना पवन सिंह के लिए कभी भी इतना आसान नहीं था और वो आज अपनी जिंदगी में जिस मुकाम पर पहुंच चुके हैं, उसे हासिल करने के लिए इन्होंने बहुत ही ज्यादा संघर्ष किया है|

पर अगर आज की कहे तो, प्राप्त जानकारियों के मुताबिक वर्तमान समय में पवन सिंह के पास तकरीबन 5 मिलियन डॉलर्स की संपत्ति मौजूद है, जो भारतीय रुपयों में तकरीबन 32 करोड़ रुपयों के बराबर है| आज पवन सिंह सिर्फ एक फिल्म में नजर आने के लिए तकरीबन 40 से 45 लाख रुपए तक की फीस चार्ज करते हैं और इसके अलावा अगर गानों की बात करें तो, एक गाने में अपनी आवाज देने के लिए पवन सिंह लगभग 2 से 3 लाख रुपये फीस चार्ज करते हैं|

आज पवन सिंह के पास अपने खुद के कई बेहद शानदार और लग्जरी आशियाने मौजूद है, जिसमें सबसे पहला नाम इनके बिहार राज्य के आला जिले में बने बेहद भव्य और आलीशान बंगले का है, जिसकी कीमत आज करोड़ों रुपयों में बताई जाती है| इसके अलावा आज उनके पास मुंबई के लोखंडवाला में खुद का एक 4 बीएचके फ्लैट भी मौजूद है, जिसकी कीमत लगभग 3 से 4 करोड़ के बीच बताई जाती है| इसके अलावा पवन सिंह गाड़ियों के भी मैं चौकी हैं और ऐसे में आज उनके पास एक तकरीबन 78 लाख रुपयों की कीमत वाली मर्सिडीज बेंज जीएलई 250डी, 25 लाख की टोयोटा फॉर्च्यूनर सहित एक लगभग 15 महिंद्रा स्कार्पियो मौजूद है|

पवन सिंह से जुड़ी सबसे दिलचस्प बात यह है कि भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में उन्होंने एक सिंगर के रूप में कदम रखा था, लेकिन आज एक सिंगल ही नहीं बल्कि एक बेहद सफल एक्टर के रूप में भी वह अपनी एक तगड़ी पहचान बना चुके हैं, जिनके नाम आज 70 से भी अधिक फिल्में दर्ज हैं और इसी के दम पर आज भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के एक सुपर स्टार बन चुके हैं|

अब अगर पवन सिंह की निजी जिंदगी की बात करें तो, असल जिंदगी में उन्होंने कुल 2 शादी रचाई हैं| जिनमें उनकी पहली शादी बीते साल 2014 में नीलम के साथ हुई थी, पर उन्होंने खुद ही अपनी जिंदगी को खत्म कर लिया| इस सब के बाद साल 2018 में पवन सिंह ने ज्योति के साथ दूसरी शादी की, जो कि वास्तव में बलिया की रहने वाली हैं| लेकिन, अभी हाल ही में ऐसी खबरें भी सामने आई थी कि पवन सिंह का अपनी दूसरी पत्नी ज्योति के साथ भी रिश्ता अच्छा नहीं चल रहा है, जिस वजह से उन्होंने आरा कि फैमिली कोर्ट में तलाक की अर्जी भी दे दी है|

By Akash