देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन आज 30 दिसंबर 2022 शुक्रवार को इस दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह गई |आज शुक्रवार तड़के अहमदाबाद के एक हॉस्पिटल में पीएम मोदी की मां हीराबेन ने 100 साल की उम्र में अपनी अंतिम सांस ली और सदैव के लिए इस दुनिया को अलविदा कह गई| आपको बता दें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां की तबीयत बीते 2 दिनों से खराब थी और हालत बिगड़ने पर उन्हें अहमदाबाद के यू एन मेहता हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया था जहां पर हीराबेन ने आज 30 दिसंबर 2022 को अपनी अंतिम सांस ली औषधियों के लिए इस दुनिया को अलविदा कह गई|

पीएम मोदी और उनकी भाइयों ने गांधीनगर में अपनी मां का अंतिम संस्कार किया और अब हीराबेन पंचतत्व में विलीन हो चुकी है| वही सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन की अंतिम यात्रा की तस्वीरें सामने आ चुकी है जो कि काफी तेजी से वायरल हो रही है और इन तस्वीरों को देखकर हर किसी की आंखें नम हो गई है| बता दे नरेंद्र मोदी की माँ हीराबेन का अंतिम संस्कार कार्यक्रम बेहद ही साधारण तरीके से संपन्न हुआ है और इस कार्यक्रम में बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों को गांधीनगर आने से भी मना किया गया था|

बता दे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी माँ हीराबेन के बेहद करीब थे और वह कई मौकों पर अपनी मां के लिए अपने प्यार का इजहार किया| वही अपने बिजी शेड्यूल में से वक्त निकालकर नरेंद्र मोदी अपनी मां हीराबेन से मिलने अफसर ही घर जाया करते थे| बता दे पीएम मोदी की मां हीराबेन अपने छोटे बेटे पंकज मोदी के साथ गुजरात में रहा करती थी हालांकि नरेंद्र मोदी हर मौके पर अपनी मां से मिलने घर जाते थे और उनका आशीर्वाद लेते थे|

वही अब नरेंद्र मोदी के सर से उनकी मां का साया हट गया है और ऐसे में नरेंद्र मोदी के दुख को शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता|हालांकि सोशल मीडिया पर नरेंद्र मोदी की मां की अंतिम यात्रा की जो तस्वीरें सामने आई है उन तस्वीरों में नरेंद्र मोदी के चेहरे पर मां को खोने का गम साफ तौर पर नजर आ रहा है और वह बहुत ही ज्यादा गम में नजर आ रहे हैं|

वास्तव में नरेंद्र मोदी के लिए यह पल बहुत ही ज्यादा कठिन रहा है और उन्होंने अपने टि्वटर अकाउंट से अपनी मां हीराबेन की एक तस्वीर साझा कर लिखा है कि,” मां मैंने हमेशा उस त्रिमूर्ति को महसूस किया है जिसमें एक तपस्वी की यात्रा, एक निस्वार्थ कर्म योगी का प्रतीक और मूल्यों के प्रति समर्पित जीवन शामिल है| मैं जब उनसे उनके 100वें जन्मदिन पर मिला था, तो उन्होंने एक बात कही थी – ‘हमेशा याद रखना- बुद्धिमानी से काम करो, जीवन को पवित्रता से जियो’।’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नीमा के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए गृह नगर पहुंचे थे जहां से कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आ चुकी है और इन तस्वीरों में नरेंद्र मोदी अपने भाई के साथ अपनी मां के अंतिम यात्रा में शामिल होते हुए दिखाई दे रहे हैं और उन्होंने अपनी मां की अर्थी को कंधा भी दिया| आपको बता दें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन इसी साल 100 साल की हुई थी और उन्होंने हाल ही में बीते 18 जून 2022 को अपनी मां का 100 वां अपने गुजरात वाले घर पर सेलिब्रेट किया था |

इस सेलिब्रेशन की कुछ तस्वीरें नरेंद्र मोदी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम और टि्वटर हैंडल पर शेयर की थी| इन तस्वीरों में नरेंद्र मोदी का उनकी मां के लिए प्यार साफ तौर पर देखने को मिला था और उन्होंने अपनी मां के जन्मदिन के मौके पर उनके पांव धोए थे और गले में लाल गुलाब की माला भी पहनाई थी| वही मां बेटे की इस खूबसूरत बॉन्डिंग में सभी का दिल जीत लिया था और सोशल मीडिया पर यह तस्वीरें काफी वायरल हुई थी|

By Anisha