गुजरे जमाने की दिग्गज अदाकारा पूनम ढिल्लो आज अपना 60 वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं| अभिनेत्री पूनम ढिल्लों का जन्म 18 अप्रैल साल 1962 में कानपुर में हुआ था और आज पूनम ढिल्लों के जन्मदिन के खास मौके पर हम आपको अभिनेत्री की निजी जिंदगी से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें बताने जा रहे हैं तो आइए जानते हैं

इन्होंने महज 16 साल की उम्र में मिस इंडिया का खिताब अपने नाम करके भारत देश का नाम पूरी दुनिया में रोशन कर दिया था| पूनम ढिल्लो ने बेहद कम उम्र में गजब की पापुलैरिटी हासिल कर ली थी और इतना ही नहीं पूनम ढिल्लो ने फिल्मों में पहली बार स्विमसूट पहनकर सभी को चौंका दिया था क्योंकि उस दौर में अभिनेत्रियों के लिए फिल्मी पर्दे पर स्विम सूट पहनना बहुत मुश्किल हुआ करता था|पूनम ढिल्लो 80 और 90 के दशक की बेहद खूबसूरत और पॉपुलर अभिनेत्रियों में से एक थे और इनका फिल्मी करियर काफी ज्यादा सुपरहिट रहा है|

पूनम ढिल्लो की फिल्मों की बात करें तो इन्होंने अपने एक्टिंग करियर में नूरी, त्रिशूल, सोहनी-महेवाल, कर्मा, दर्द जैसी कई सुपर डुपर हिट फिल्मों में अपनी अदाकारी का जादू बिखेरा है और वही पूनम ढिल्लो अपने जमाने की टॉप अभिनेत्री के तौर पर भी जानी जाती थी| आपको बता दें पूनम ढिल्लो को फिल्मों में लॉन्च करने का क्रेडिट बॉलीवुड के जाने-माने फिल्म में करियर चोपड़ा को चाहता है और इन्होंने ही पूनम ढिल्लों की काबिलियत को पहचाना था और इन्हें फिल्मों में लांच किया था|

पूनम ढिल्लो ने महज 16 साल की उम्र में फिल्म त्रिशूल से बॉलीवुड में डेब्यू किया था और इस फिल्म के बाद पूनम ढिल्लो नहीं बॉलीवुड की कई हिट फिल्मों में काम किया और बॉलीवुड के कई सुपरस्टार के साथ फिल्मी पर्दे पर पूनम ढिल्लों की जोड़ी खूब जमी थी| बता दे यश चोपड़ा ने जब पूनम ढिल्लों को फिल्म त्रिशूल ऑफर किया था तब पूनम ने इस फिल्म को पहले तो रिजेक्ट कर दिया था पर बाद में जब यश ने उनसे कहा कि जब उनकी स्कूल की छुट्टियां होंगी तब वह इस फिल्म की शूटिंग करेंगे और यश चोपड़ा की यह बात मान कर पूनम ढिल्लो ने इस फिल्म के लिए हां कह दिया था|

आपको बता दें पूनम ढिल्लो बॉलीवुड की ऐसी पहली अभिनेत्री भी है जिन्होंने भारत में पहली बार वैनिटी वैन लाया था और यही वजह है कि भारत में वैनिटी वैन को लाने का संपूर्ण क्रेडिट अभिनेत्री पूनम ढिल्लों को ही चाहता है| दरअसल एक बार शूटिंग के सिलसिले में पूनम ढिल्लो लॉस एंजेलिस गई थी और वहां पर उनकी नजर एक वैनिटी वैन पर पड़ी थी और इसके बाद जब पूनम वापस अपने देश इंडिया आई तब उन्होंने 25 वैनिटी वैन मंगवाई और वर्तमान समय में बॉलीवुड इंडस्ट्री के लगभग सभी दिग्गज अभिनेताओं और अभिनेत्रियों के पास वैनिटी वैन मौजूद है|

पूनम ढिल्लो बॉलीवुड की एक ऐसी अभिनेत्री हैं जिन्होंने हिंदी फिल्मों के अलावा बंगाली, तमिल और कन्नड़ भाषाओं की फिल्मों में भी काम किया है और इतना ही नहीं टेलीविजन इंडस्ट्री में भी पूनम ढिल्लों काफी एक्टिव है| पूनम ढिल्लो को बिग बॉस मैं भी देखा जा चुका है और वही वह इस सीजन की वो सेकंड रनर अप भी रही थी|

आपको बता दें पूनम ढिल्लो एक सफल अभिनेत्री होने के साथ-साथ एक सक्सेसफुल बिजनेस विमेन भी है इन्होंने एक वैनिटी नाम की अपनी मेकअप कंपनी खोली है जिसे वह काफी अच्छे से हैंडल कर रही हैं|

पूनम ढिल्लो ने जाने-माने प्रोड्यूसरअशोक ठकेरिया के साथ शादी रचाई थी परंतु इन दोनों की शादी ज्यादा दिनों तक चल नहीं पाई और कुछ समय बाद ही दोनों का तलाक हो गया| वही पूनम ढिल्लों आज 2 बच्चों की मां है जिनमें से इनके बेटे का नाम अनमोल है और बेटी का नाम पलोमा है|पूनम के बेटे अनमोल की बात करें तो अनमोल फिल्म ‘ट्यूसडे एंड फ्राइडेज’ से बॉलीवुड में डेब्यू कर चुके हैं वही पूनम की बेटी पलोमा भी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में अपना करियर बनाने की तैयारी में जुटी हुई है|

 

By Anisha