साउथ फिल्म इंडस्ट्री के कुछ बेहद मशहूर और जाने-माने अभिनेताओं में शामिल एक्टर प्रकाश राज आज बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में भी खुद की एक खास पहचान बना चुके हैं, और ऐसे में आज उनके नाम सिंघम और वांटेड जैसी शानदार फिल्में दर्ज हैं| प्रकाश राज की बात करें तो, अपने 29 साल के फिल्मी करियर में उन्होंने तकरीबन 5 बार राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार हासिल किया है और मुख्य तौर पर फैंस द्वारा उन्हें फिल्मों में एक विलेन के रूप में पसंद किया जाता है|

अगर शुरुआती दिनों की बात करें तो, फिल्मी दुनिया में अभिनेता प्रकाश राज ने थिएटर के जरिए कदम रखा था और उन्हें सबसे पहली बार साल 1994 में रिलीज हुई तमिल सिनेमा की फिल्म डुएट में देखा गया था और आज उनके फिल्मी कैरियर में हिंदी से लेकर कन्नड़, तमिल, मराठी और मलयालम जैसी भाषाओं की फिल्में दर्ज है, जिनकी बदौलत आज प्रकाश राज ने फिल्मी दुनिया में काफी तगड़ी सफलता और लोकप्रियता हासिल की है|

इसके बाद अगर अभिनेता की पर्सनल लाइफ की बात करें तो,बीते साल 2010 में उन्होंने पोनी वर्मा के साथ शादी रचाई थी और 11 साल तक एक दूसरे के साथ शादीशुदा होने के बाद बीती 24 अगस्त की तारीख को प्रकाश राज और पोनी वर्मा ने दोबारा एक दूसरे के साथ शादी की थी और इनकी दूसरी बार शादी की तस्वीरें इंटरनेट और सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हुई थी और लोगों के बीच काफी चर्चा का विषय बनती हुई भी नजर आई थी|

सबसे खास बात यह रही कि प्रकाश राज ने बीते दिनों अपनी शादी की तस्वीरों को अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए खुद ही शेयर किया था, और उसके साथ साथ उन्होंने यह भी बताया कि उनके बेटे वेदांत उनकी शादी फिर से होते हुए देखना चाहते थे और इसी वजह से उन्होंने अपनी पत्नी के साथ दोबारा शादी रचाई| अपनी शेयर की गई एक तस्वीर में अभिनेता अपनी पत्नी के साथ बेहद प्यारे और रोमांटिक अंदाज में लिपलॉक करते हुए भी नजर आए हैं|

आपकी जानकारी के लिए बता दें, पोनी शर्मा के साथ अभिनेता प्रकाश राज की पहली मुलाकात एक सॉन्ग की शूटिंग के दौरान हुई थी, जिसकी कोरियोग्राफी पोनी शर्मा ने की थी| उस वक्त इन दोनों के बीच दोस्ती के जरिए एक रिश्ते की शुरुआत हुई थी, जिसके बाद दोनों ने एक दूसरे को काफी लंबे समय तक डेट किया था| लेकिन, उस दौरान अभिनेता प्रकाश राज पहले से शादीशुदा थे, जिस कारण साल 2009 में उन्होंने अपनी पहली पत्नी ललिता कुमारी को तलाक देकर पोनी शर्मा संग शादी की थी|

अपनी शादी के बाद अभिनेता प्रकाश राज 50 साल की उम्र में एक बेटे के पिता बने थे, जिनका नाम उन्होंने वेदांत रखा है और आज अपने परिवार के साथ अभिनेता एक खुशहाल शादीशुदा से जिंदगी गुजार रहे हैं|

अगर वर्क फ्रंट की बात करें तो, आज प्रकाश राज के नाम बॉलीवुड की सिंघम, दबंग 2, पुलिसगिरी, हिरोपंती और जंजीर जैसी शानदार और बेहतरीन फिल्में दर्ज है, जिनके दम पर अभिनेता ने खूब दौलत और शोहरत हासिल की है|

By Anisha