हंसना हम सबके सेहत के लिए बहुत ही फायदेमंद होता है  और इसीलिए हमे हंसने मुस्कुराने का कोई भी मौका नहीं छोड़ना चाहिए और  इसी बात को ध्यान में रखते हुए आज के इस पोस्ट में हम आपके लिए कुछ ऐसे मजेदार चुटकुले लेकर आये हैं जो आजकल सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे है और हमें यकीन है कि इन जोक्स को पढ़ने के बाद आप भी हंसे बिना रह नहीं पाएंगे. तो देर किस बात की है आइये शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सिलसिला.

 

इस बार बिटू ने फिजिक्स को हिला डाला!
इस सवाल पर सारे सायंटिस्ट कर चुके हैं हाथ खड़े.
सवाल- कौन सा लिक्विड गर्म करने पर सॉलिड बन जाता है?
बिटू का जवाब- बेसन के पकौड़े

बिटू- प्यार हो जाता है या करना पड़ता है?
चिंटू- ये तो परिस्थिति पर निर्भर करता है.
बिटू- वो कैसे?
चिंटू- लड़की सुन्दर हो और स्कूटी पर हो, तो हो जाता है.
लेकिन लड़की बदसूरत हो पर मर्सिडीज में हो, तो करना पड़ता है.

संता और बंता एक बार अंग्रेजी में कोई फॉर्म भर रहे थे
उसमें एक प्रश्न था, “जोडिएक साइन”
बंता को इसका मतलब नहीं पता था तो उसने संता के फॉर्म में देखा
संता ने लिखा था- कैंसर
अब बंता क्या करता, उसने भी लिख दिया “लूज मोशन”.

टीचर- टोनी बताओ पति और पत्नी में कौन बड़ा होता है?
टोनी- मैडम पत्नी बड़ी होती है
टीचर- अच्छा बताओ कैसे?
टोनी- मैडम,पति में छोटी ‘इ’ की मात्रा आती है
और पत्नी में बड़ी ‘ई’ की मात्रा आती है.
( मैडम ने टोनी को क्लास का मॉनिटर बना दिया है )

एक दिन मास्टर जी ने अपनी क्लास में पप्पू से एक सवाल किया..
मास्टर जी- ये बताओ कि आम और संतरे के पेड़ में क्या समानता है?
पप्पू- सर, दोनों पर ही अंगूर नहीं लगते हैं.
अब मास्टर जी नौकरी छोड़कर गलियों में आम और संतरे बेच रहें हैं.

पार्क के सूचनापट पर एक सुविचार लिखा था.
“पेड़ पर अपनी माशूका का नाम लिखने से बेहतर है
उसके नाम पर एक पेड़ लगायें”.
बात दिल को लग गई….
गर्लफ्रेंड्स की गिनती की और आखिर में 5 एकड़
की जमीन लेकर गन्ना बो डाला.

पति: तुमने तो सुबह कहा था कि रात के खाने में
दो ऑप्शन होंगे, लेकिन यहां तो एक ही सब्जी दिख रही है.
पत्नी (शांत स्वर में): ऑप्शन दो ही हैं. खाना है तो
खाओ नहीं तो रहने दो.

सरकार कहती है यदि 1 लड़की ने पढ़ाई कर ली
तो घर के 4 लोगों को शिक्षित बनाती है.
पर….
लड़की के पढ़ते समय कालेज के 40 लड़के
फेल हो जाते हैं उसका क्या?

पप्पू (दुकानदार से)- अंकल आपके पास गोरे होने
की क्रीम है क्या?
दुकानदार- हां बेटा है
पप्पू- तो साले लगाता क्यों नहीं..ऐसा काला और
भयानक चेहरा लेकर बैठा रहता है, मैं रोज तुझे
देखकर डर जाता हूं

एक नेता बेटे के फेल होने पर लड्डू बांट रहा था.
टीचर- नेता जी, आपका बेटा फेल हो गया है
और आप लडडू खिला रहे हो?
नेता जी- क्योंकि 70 लड़कों की क्लास में 60 फेल हैं,
बहुमत तो मेरे बेटे के साथ है.

एक बार एक रेलगाड़ी में लिखा था,
“रेलवे आपकी अपनी संपत्ति है”
एक चोर ने यह पढ़ा तो पंखा उतारा
और लिख दिया, “मैं इस संपत्ति में से
अपना हिस्सा ले जा रहा हूं”

भोली भाली पत्नियों का सबसे सुंदर डायलॉग.
“ये पीते नहीं हैं जी…
दरअसल इनके दोस्त ही नालायक हैं”
लेकिन उस बेचारी को क्या मालूम कि
“अपना गंगाधर ही शक्तिमान है”

 

 

By Akash