रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी का नाम आज हमारे देश के कुछ सबसे मशहूर और प्रतिष्ठित उद्योगपतियों में शामिल है, और इसी वजह से आज अंबानी परिवार का भारत में एक अलग ही रूतबा है और इसी वजह से अंबानी परिवार के तमाम सदस्य अक्सर खबरों और सुर्खियों में बने रहते हैं| अगर अभी हाल ही में बीते वक्त की बात करें तो, अंबानी परिवार के एक होने वाली सदस्य बीते वक्त में काफी सुर्खियों में नजर आई थी और ऐसे में आज कि अपने इस पोस्ट में हम उन्हीं के बारे में बात करने जा रहे हैं…

अंबानी परिवार की यह सदस्य कोई और नहीं बल्कि, उनकी होने वाली बहू राधिका मर्चेंट है, जिनकी शादी आने वाले दिनों में मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी के साथ होने वाली है| और ऐसे में अब अंबानी परिवार के तमाम सदस्यों की तरह राधिका मर्चेंट भी सुर्खियों में नजर आने लगी हैं|

अगर राधिका मर्चेंट की बात करें तो, वह सबसे अधिक सुर्खियों में तब नजर आई थी, जब इसी जून महीने के शुरुआती दिनों में अंबानी परिवार ने उनके लिए अरंगेत्रम सेरेमनी का आयोजन किया था| आपकी जानकारी के लिए बता दें. ये अरंग्रेत्रम सेरेमनी किसी भी शास्त्रीय नृत्य में औपचारिक ट्रेनिंग को पूरा करने के बाद उसके द्वारा की गई उसकी पहली स्टेज परफॉर्मेंस होती है| ये सेरेमनी किसी भी परफ़ॉर्मर के लिए बेहद ख़ास और यादगार होती है, क्योंकि यह ट्रेनिंग के बाद स्टेज पर दर्शको के सामने दी गयी पहली परफार्मेंस होती है|

बताते चलें, राधिका मर्चेंट को अंबानी परिवार के पारिवारिक कार्यक्रम में अक्सर देखा जाता है| लेकिन, सबसे पहली बार जब उनकी तस्वीरें सामने आई थी, तब उन्हें आकाश अंबानी और श्लोका मेहता की शादी के दौरान देखा गया था| इसके अलावा बीते साल 2018 में अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर नजर आई थी और काफी वायरल हुई थी, जिनमें इन दोनों को मैचिंग ग्रीन कलर के कपड़ों में देखा गया था|

18 दिसंबर, 1994 को गुजरात में जन्मी राधिका मर्चेंट इनकोर हेल्थ केयर के सीईओ वीरेन मर्चेंट की बेटी हैं, और उनकी मां का नाम शैला मर्चेंट है| उन्होंने मुंबई के ‘द कैथेड्रल एंड जॉन कॉनन स्कूल’ और ‘कोल मोंडियाल वर्ल्ड स्कूल’ से अपनी स्कूलिंग कंप्लीट की है, और इसके बाद उन्होंने मुंबई के ही बीडी सोमानी इंटरनेशनल स्कूल से आईबी डिप्लोमा किया है|

इसके बाद आगे की पढ़ाई करने के लिए उन्होंने न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी में एडमिशन लिया था, जहां से उन्होंने पॉलिटिक्स और इकोनॉमिक्स में ग्रेजुएशन की है| इसके बाद साल 2017 में वह भारत लौटी थी, जिसके बाद उन्होंने एक रियल एस्टेट फर्म में सेल्स एग्जीक्यूटिव के रूप में काम किया है|

काफी छोटी उम्र से ही राधिका मर्चेंट डांसिंग की बेहद शौकीन नहीं है और इसी वजह से उन्होंने भावना ठाकुर के मार्गदर्शन में श्रीनिभा आर्ट्स से शास्त्रीय नृत्य भरतनाट्यम की ट्रेनिंग भी ले रखी है, और आज वह एक ट्रेंड शास्त्रीय नृत्यकी बन चुकी हैं| डांस के अलावा राधिका कहीं और चीजों की बेहद शौकीन है, जिसमें पढ़ने के साथ-साथ ट्रैकिंग और स्विमिंग शामिल है|

By Akash