बॉलीवुड फिल्म जगत के जाने माने अभिनेता व राजनेता राज बब्बर ने बीते 23 जून को अपना 69वां जन्मदिन मनाया है और आज हम आपको राज बब्बर के जीवन से जुड़ी कुछ दिलचस्प बाते बताने जा रहे है तो आइये जानते है |अभिनेता राज बब्बर  हिंदी फिल्मो के एक बहुत ही मशहूर अभिनेता है और इन्होने अपने एक्टिंग करियर में एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्मो में काम किया है और इंडस्ट्री में इन्होने अपनी एक अलग पहचान बनाये है |

बता दे राज बब्बर ने अपने फ़िल्मी करियर में सकारत्मक और नकारात्मक दोनों ही तरह के किरदार बखूबी निभाए है और अपने अभिनय के दम पर आज राज बब्बर बॉलीवुड के एक बहुत ही बड़े सुपरस्टार बन चुके है |वही बात करें राज बब्बर के पर्सनल लाइफ की तो इनका जन्म 23 जून, 1952 को उत्तर प्रदेश के टुंडला में हुआ था और इन्होने नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा (एनएसडी) से एक्टिंग कोर्स किया है और इसके बाद राज बब्बर बॉलीवुड में अपना कदम रखे थे |

बता दे राज बब्बर को बचपन से ही एक्टिंग का काफी शौक था और इस वजह से इन्होने एक्टिंग में ही अपना करियर बनाया है और इन्हें इनके करियर में काफी सफलता भी हांसिल हुई है |बता दे अपने फ़िल्मी करियर में राज बब्बर ने अब तक करीब 150 से भी ज्यादा फिल्मो में काम किया है जिसमे से इनकी काफी सारी फिल्मे सुपरहिट साबित हुई है |वही अपने प्रोफेशनल लाइफ की ही तरह अपने पर्सनल लाइफ की वजह से भी राज बब्बर काफी ज्यादा सुर्ख़ियों में बने रहे है |

वही बात करें राज बब्बर के लव लाइफ की तो इनका बॉलीवुड की कई एक्ट्रेस के नाम अफेयर रहा है और  राज बब्बर ने अपने लाइफ में दो शादियाँ रचाई है जिसमे से पहली शादी इन्होने नादिरा जहीर के  साथ रचाई थी और इस शादी के राज बब्बर के दो बच्चे  आर्य बब्बर और जूही बब्बर हुए है और इसके बाद राज बब्बर ने दूसरी शादी बॉलीवुड की जानी मानी अभिनेत्री स्मिता पाटिल के साथ रचाई थी और स्मिता से शादी रचाने के लिए राज बब्बर ने अपनी पहली पत्नी नादिरा जहीर को भी  तलाक नहीं दिए थे |

वही राज बब्बर और स्मिता पाटिल का साथ ज्यादा लम्बा न रहा और स्मिता पाटिल अपने  बच्चे प्रतीक बब्बर को जन्म देने के बाद 13 दिसंबर, 1986 को महज  31 साल की उम्र में ही इस दुनिया को अलविदा कह गयी |

कहा जाता है की बच्चे को जन्म देने के बाद आए कॉम्प्लिकेशन की वजह से स्मिता की जान चली गयी थी |वही माँ के गुजर जाने के बाद प्रतीक बब्बर की अपने पिता राज बब्बर के साथ नाराजगी काफी बढ़ गयी थी क्योंकि वो लोगो से अपने अपने माता-पिता के बारे में कई तरह की कहानियां सुने थे जो की उनके दिमाग में घर कर गयी थी और वो अपने पिता से  इतना नाराज हो गये थे की उनका सरनेम बब्बर तक अपने नाम से  हटा दिया था.

पर कुछ समय के बाद दोनों के बीच की ये कड़वाहट खत्म हो गयी और आज प्रतीक बब्बर का अपनी सौतेली माँ नादिरा बब्बर और अपने सौतेले भाई बहनों के साथ भी काफी अच्छा रिश्ता है और वो अपने पिता राज बब्बर के भी काफी करीब हो गये है और अक्सर ही प्रतीक बब्बर अपनी माँ को याद कर उनकी तस्वीरे शेयर करते रहते है |वही राज बब्बर आज एक बेहतरीन अभिनेता होने के साथ साथ एक फेमस पॉलिटिशियन भी बन चुके है |

 

By Anisha