बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के जाने माने अभिनेता और कॉमेडियन राजपाल यादव आज किसी परिचय के मोहताज नहीं है| राजपाल यादव ने फिल्म इंडस्ट्री में अपनी काबिलियत और कड़ी मेहनत के दम पर अपनी एक अलग पहचान बनाई है और आज राजपाल यादव बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री का एक बड़ा नाम बन चुका है| राजपाल यादव का फिल्मी करियर बेहद ही शानदार रहा है और इन्होंने अपनी बेहतरीन कॉमिक अंदाज से दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया है और अपने किरदारों से फैंस को खूब हंसाया है| राजपाल यादव आज जिस मुकाम पर हैं उसके लिए उन्होंने कड़ी मेहनत और संघर्ष किया है| आपके अपने इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको राजपाल यादव के निजी जिंदगी से जुड़ी खास बातें बताने जा रहे हैं तो आइए जानते हैं
16 मार्च सन 1971 को उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में जन्मे राजपाल यादव को बचपन से ही अभिनय का बेहद शौक था और फिल्मों में छोटे-छोटे रोल निभा कर राजपाल यादव ने अपने करियर की शुरुआत की थी| राजपाल यादव पिछले 22 सालों से मनोरंजन की दुनिया से जुड़े हुए हैं और इन्होंने सिनेमा से लेकर टीवी इंडस्ट्री तक अपनी बेहतरीन कॉमिक अंदाज और अभिनय से दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया है| राजपाल यादव ने अपने करियर की शुरुआत दूरदर्शन के कार्यक्रम ‘मुंगेरी लाल के भाई नौरंगी लाल’ से की थी और इसके बाद राजपाल यादव ने साल 1999 में रिलीज हुई फिल्म ‘दिल क्या करे’ से बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा था|
वहीं सिनेमा इंडस्ट्री में राजपाल यादव को गजब की लोकप्रियता और पापुलैरिटी हासिल हुई है और इन्होंने अपने करियर में 100 से भी ज्यादा फिल्मों में अपनी कॉमेडी का तड़का लगाकर दर्शकों का खूब एंटरटेनमेंट किया है| राजपाल यादव की कुछ बेहतरीन फिल्मों की बात करें तो इसमें ‘जंगल’, ‘कंपनी’, ‘कम किसी से कम नहीं’, ‘हंगामा’, ‘मुझसे शादी करोगी’, ‘मैं मेरी पत्नी और वो’, ‘अपना सपना मनी मनी’, ‘फिर हेराफेरी’, ‘चुप चुपके’ और ‘भूल भुलैया’ जैसी कई फिल्मों का नाम शामिल है| वही राजपाल यादव हिंदी के अलावा पंजाबी समेत कई अन्य भाषाओं की फिल्मों में भी काम किया है|
फ़िल्मी कहानी से कम नहीं लव स्टोरी
राजपाल यादव की लव स्टोरी किसी फिल्मी स्टोरी से कम नहीं है दरअसल साल 2002 में फिल्म ‘द हीरो: लव स्टोरी ऑफ स्पाय’ की शूटिंग के लिए राजपाल यादव कनाडा गए हुए थे और वही पर राजपाल यादव के एक दोस्त ने उन्हें राधा नाम की लड़की से मेरी आया था और कुछ मुलाकातों के बाद भी राधा और राजपाल यादव के बीच काफी अच्छी दोस्ती हो गई और इन दोनों का प्यार परवान चढ़ने लगा|
वही फिल्म की शूटिंग खत्म करने के बाद राजपाल यादव वापस मुंबई आ गए परंतु राधा से उनकी बातचीत बरकरार रही और कुछ समय के बाद राधा ने भी कनाडा छोड़कर राजपाल यादव के साथ रहने के लिए मुंबई आ गई जिसके बाद राजपाल यादव ने राधा के साथ शादी रचा कर अपना घर बसा लिया| बता दे राधा राजपाल यादव की दूसरी पत्नी है और इनकी पहली पत्नी का नाम करुणा था जो कि अब इस दुनिया में नहीं है|
दरअसल बेटी को जन्म देने के दौरान ही राधा की पहली पत्नी करुणा ने अपनी जान गवां दी थी | वही राजपाल यादव और राधा की उम्र में 9 साल का अंतर है हालांकि इसके बावजूद भी यह दोनों एक दूसरे के लिए परफेक्ट लाइफ पार्टनर साबित हुए हैं और बेहद खुशहाल जिंदगी व्यतीत कर रहे हैं| राजपाल यादव फुल तीन बेटियों के पिता है जिनमें से इनकी पहली बेटी पहली पत्नी करुणा से है और दो बेटियां राधा से हुई है|
कभी ऑटो का किराया चुकाने के नहीं थे पैसे
राजपाल यादव ने अपनी मेहनत और संघर्ष के बदौलत बेशुमार नाम और शोहरत कमाया है हालांकि एक समय में राजपाल यादव के पास ऑटो का किराया देने तक का भी पैसा नहीं हुआ करता था और वो पैदल चलकर लंबा सफर तय करते थे परंतु आज राजपाल यादव करोड़ों की संपत्ति के मालिक बन चुके हैं और इन्होंने मुंबई में एक आलीशान फ्लैट भी खरीदा है| इसके अलावा भी राजपाल यादव के पास कई प्रॉपर्टी है और वह बेहद ही आलीशान लाइफस्टाइल जीते हैं|