अपनी दमदार कॉमेडी और बेहतरीन कॉमिक टाइमिंग के दम पर लाखों फैंस के दिलों में खुद की एक खास पहचान बना चुके हमारे देश के बेहद लोकप्रिय और मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव आज हमारे बीच मौजूद नहीं है| राजू श्रीवास्तव की बात करें तो, बीती 1 सितंबर, 2022 की तारीख को 57 साल की उम्र में वह हमेशा के लिए इस दुनिया को अलविदा कह गए, जिसके बाद उनके लाखों फैंस के साथ-साथ तमाम अन्य लोगों के बीच भी एक गम का माहौल है|

बीते तकरीबन 42 दिनों तक राजू श्रीवास्तव एम्स में एडमिट रहे, लेकिन जिंदगी और मौत के इस संघर्ष में वो हार गए| हालांकि, अभी बीते कुछ दिनों पहले जब उनकी पत्नी ने मीडिया से बातचीत की थी, तब उनका यह बयान आया था कि उनकी तबीयत पहले से बेहतर है| पर, फिर कुछ दिनों बाद अचानक से यह दुखद खबर आई, जिसे पाने वाला हर शख्स आज दुखी है|

ऐसे में राजू श्रीवास्तव की गैरमौजूदगी में हम आज आपको उनकी पर्सनल लाइफ से रूबरू कराने जा रहे हैं| दरअसल, आज की अपनी इस पोस्ट के जरिए हम आपको राजू श्रीवास्तव और उनकी पत्नी शिखा श्रीवास्तव की लव स्टोरी बताने जा रहे हैं, जो कि वाकई किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है और इसमें एक तरफा प्यार से लेकर 12 साल का इंतजार भी शामिल है|

राजू श्रीवास्तव की लव स्टोरी की शुरुआत फतेहपुर से होती है,जहां वह अपने बड़े भाई की शादी के लिए गए हुए थे और यहीं पर उन्होंने सबसे पहली बार शिखा को देखा था| शिखा को देखने के बाद पहली ही नजर में राजू श्रीवास्तव ने उन्हें पसंद किया था, और दिल में सोच लिया था कि वह उन्हीं से शादी करेंगे|

शिखा को देखने के बाद वह उनके बारे में जानने के लिए काफी उत्सुक हुए और फिर धीरे-धीरे उन्होंने यह सब कुछ पता लगा लिया| फिर उन्हें यह बात पता चली किसी का उनकी भाभी के चाचा की बेटी हैं, जो कि इटावा में रहती हैं| इसके बाद राजू श्रीवास्तव ने सबसे पहले उनके भाइयों से दोस्ती की और फिर उनके घर पर आने जाने लगे| लेकिन, अपने प्यार का इजहार करने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे थे|

इसके बाद राजू श्रीवास्तव अपना कैरियर बनाने के लिए 1982 में मुंबई पहुंच गए, लेकिन दिल से वह आज भी इटावा में शिखा के पास ही थे| इसके बाद कैरियर में धीरे-धीरे थोड़ी सफलता हासिल करने के बाद राजू श्रीवास्तव के परिवार में उनकी शादी की बातें होने लगी, और फिर उन्होंने अपने परिवार से इस बारे में बताया जिसके बाद उनके परिवार के सदस्य शिखा के घर यह रिश्ता लेकर गए|

इसके बाद शिखा के भाई मुंबई के मलाड में राजू के घर पर पहुंचे, और वहां पर उनका रहन-सहन, इनकम और लाइफस्टाइल जानी| इसके बाद पूरी तसल्ली करने के बाद आगे का शिखा के घर की तरफ से भी इस रिश्ते को मंजूरी मिली, जिसके बाद साल 1993 में राजू श्रीवास्तव और शिखा हमेशा के लिए एक दूसरे के साथ शादी के बंधन में बंध गए| अपनी शादी से राजू श्रीवास्तव कुल 2 बच्चों के पिता बने, जिनमें उनके एक बेटे आयुष्मान श्रीवास्तव और एक बेटी अंतरा श्रीवास्तव शामिल हैं|

By Akash