रामानंद सागर के निर्देशन में बनी रामायण आज भी छोटे पर्दे की कुछ बेहद लोकप्रिय और मशहूर धारावाहिकों की लिस्ट में शामिल है, जिसके चाहने वाले आज भी लाखों में है| शायद यही वजह है कि इस रामायण में नजर आए तमाम किरदार और उन किरदारों को अदा करने वाले सितारे भी दर्शकों के बीच काफी अच्छी खासी लोकप्रियता हासिल करने में कामयाब रहे और आज भी इन सितारों को अपने निभाए गए उन किरदारों के लिए याद किया जाता है|

ऐसे मैं अपनी आज की इस पोस्ट में हम इसी रामायण में नजर आई एक अभिनेत्री के बारे में बात करने जा रहे हैं, जिनका नाम सुलक्षणा खत्री है और अगर उनके द्वारा निभाए गए किरदार की बात करें तो, पर्दे पर उन्होंने भगवान श्री राम का किरदार निभाते नजर आए अभिनेता अरुण गोविल के छोटे भाई भरत की पत्नी मांडवी के किरदार को निभाया था|

हालांकि, सीरियल में भरत की मां पत्नी मांडवी की स्क्रीन प्रेजेंस इतनी अधिक नहीं थी, लेकिन जितनी देर के लिए अभिनेत्री सुलक्षणा खत्री अपने इस किरदार को निभाते हुए नजर आई थी, सिर्फ उसी से उन्होंने लाखों फैंस के दिलों को जीत लिया था और यही वजह है कि आज भी सुलक्षणा खत्री द्वारा निभाए गए किरदार को दर्शकों द्वारा याद किया जाता है|

सुलक्षणा खत्री ने बेहद ही साधारण और जीवंत तरीके से इस किरदार को परदे पर प्रस्तुत किया था और जितने प्रभावशाली और जीवंत तरीके से उन्होंने इस किरदार को निभाया था, उसे देखने के बाद शायद यह कहना गलत होगा कि अभिनेत्री इस किरदार के लिए एक बिल्कुल परफेक्ट मैच थी और भरत की पत्नी मांडवी की किरदार में उनका चुनाव करना वास्तव में एक सही निर्णय था|

अगर सुलक्षणा खत्री की बात करें तो, साल 1987 और 1988 में सीरियल रामायण में उन्होंने इस किरदार को निभाया था और ऐसे में अगर आज देखा जाए तो इस किरदार को निभाये हुए आज उन्हें तकरीबन 36 साल का वक्त गुजर चुका है| ऐसे में इन सालों के अंतराल में अभिनेत्री के रूप में भी काफी बदलाव आ चुके हैं और पहली नजर में तो शायद ही आप उन्हें अब पहचान भी पाएंगे| हालांकि, सुलक्ष्णा खत्री अभी भी दिखने में पहले जैसी ही सुंदर और खूबसूरत लगती हैं|

सुलक्षणा खत्री से जुड़ी एक और बात जो काफी कम लोगों को पता है वह यह है कि उन्होंने रामायण के बाद एक और धार्मिक धारावाहिक ‘श्रीकृष्ण‘ में भी काम किया था और इसमें वह रोहिणी का किरदार निभाते हुए नजर आई थी| इसके बाद अभिनेत्री ने अलिफ लैला जैसे धारावाहिकों में भी काम किया|

अगर सुलक्षणा खत्री के एक्टिंग कैरियर की बात करें तो, वह तकरीबन साढे़ तीन दशक तक अभिनय की दुनिया में सक्रिय रहे और इस दौरान उन्होंने कई सारे टीवी शोज और फिल्मों में काम किया, जिसमें ‘तेरे मेरे सपने’, ‘जाना ना दिल से दूर’, ‘संजीवनी’ और, ‘बेगूसराय’ जैसे शोज़ से लेकर अबु कालिया और अंगार जैसी फिल्मों के नाम शामिल हैं|

अभिनय की दुनिया में सुलक्षणा खत्री अभी भी काफी सक्रिय है, लेकिन कई लोग जिन्होंने रामायण नहीं देखी है, वह आज उन्हें पहचान नहीं पाते हैं|

By Akash