हमारे बॉलीवुड में कई ऐसे परिवार है जो की अक्सर ही सुर्ख़ियों में बने रहते है और उन्ही परिवारों में से एक है कपूर परिवार और इस परिवार के ज्यादातर सदस्य बॉलीवुड से नाता रखते है और अक्सर ही पस परिवार से जुड़ी कोई न कोई खबरे सामने आती रहती है |बता दे बीते 9 फरवरी 2021 को कपूर परिवार पर दुखों का पहाड़ टूटा था क्योंकि इस दिन राज कपूर के सबसे छोटे बेटे राजीव कपूर इस दुनिया को अलविदा कह गये थे और दिल का दौरा पड़ने की वजह से उनकी सांसे रुक गयी थी और वो चल बसे थे |

बता दे राजीव कपूर से पहले इनके भाई ऋषि कपोरो इस दुनिया को अलविदा कह गये और फिर राजीव  कपूर भी इस तरह सबको छोड़कर चले गये और अब  कपूर खानदान की इस पीढ़ी में केवल  रणधीर कपूर और रीमा जैन जिन्दा है |वही राजीव कपूर अपने पीछे काफी प्रॉपर्टी छोड़ गये है और अब इस प्रॉपर्टी पर हक पाने के लिए रणधीर कपूर और रीमा जैन ने हाईकोर्ट में पीटिशन फाइल की है जिसके बाद इसपर अब हाई कोर्ट का भी फैसला सामने आ चूका है जिसके बारे में आज हम आपको बताने जा रहे है |

बता दे राजीव कपूर का फ़िल्मी करियर  कुछ खास नहीं रहा था और इन्होने अपने करियर में ज्यादा फिल्मे भी नहीं की थी पर फिल्म डायरेक्शन में इन्हें कैफ कामयाबी हांसिल हुई थी और वही बात करें राजीव कपूर के निजी जीवन की तो इनके पर्सनल लाइफ के बारे में भी लोग को कुछ खास जानकरी नहीं है और इन्होने साल 2001 में आरती सभरवाल के साथ शादी रचाए थे पर आपसी मतभेद के चलते इनका ये रिश्ता ज्यादा टिक नही पाया है और शादी के तीन साल बाद ही साल 2003 में  दोनों बेहद ही कम समय में एक दूजे से अलग हो गये और वही राजीव कपूर को उनकी पति आरती के साथ कभी भी पब्लिक प्लेस पर भी स्पॉट नहीं किया गया और इन दोनों की साथ में तस्वीर भी काफी कम ही नजर आती है |

वही अब राजीव कपूर तो इस दुनिया में रहे नहीं तब ऐसे में इनके भाई रणधीर कपूर और रीमा ने राजीव कपूर की प्रॉपर्टी पर अपना हक जताया है और रणधीर कपूर और रीमा के वकील का ये कहना है की राजीव के गुजर जाने के बाद अब उनके प्रॉपर्टी पर रणधीर कपूर और रीमा का ही हक बनता है और दोनों ने हाईकोर्ट में पीटिशन फाइल की है जिसके बाद अब हाईकोर्ट ने भी अपना फैसला सुनाया है और इस फैसले में ये कहा गया है की अगर रणधीर कपूर और रीमा जैन को राजीव कपूर की प्रॉपर्टी चाहिए तो इसके लिए वे पहले राजीव और उनकी पत्नी आरती के तलाक का सबूत पेश करें |

वही जस्टिस गौतम पटेल के इस फैसले पर रणधीर और रीमा के वकील का कहना है की रणधीर और रीमा के के पास राजीव और आरती के तलाक के कागजात नहीं है और उन्हें इसकी जानकरी भी नहीं है की किस फैमिली कोर्ट ने उन दोनों का तलाक करवाया था |वही रणधीर कपूर और रीमा जैन के वकील ने कहा की राजीव और आरती के तलाक  के कागजात रणधीर कपूर और रीमा जैन के पास नहीं हिया पर राजीव के गुजर जाने के बाद उनके भाई बहनों का ही उनके सम्पत्ती पर हक बनता है  |

वही  जस्टिस गौतम का कहना है की बिना तलाक के कागजात के ये प्रॉपर्टी रणधीर कपूर और रीमा जैन को नहीं मिल सकती और कोर्ट ने उन्हें कुछ  वक्त दिया है की वो तलाक के कागजात को खोजे और  उसे कोर्तट में पेश करें और तब तक के लिए ये सुनवाई  भी  स्थगित कर दी गई है|

By Anisha