बेहद कम समय में गजब की लोकप्रियता हासिल करने वाली रानू मंडल एक वक्त ऐसी हस्ती बन गयी थीं जिन्हे बच्चा बच्चा जानने लगा था| दरअसल सोशल मीडिया पर कुछ वक्त पहले एक विडियो बेहद तेजी से वायरल हुआ था जिसमे राणाघाट स्टेशन पर लता मंगेशकर की आवाज़ में ‘एक प्यार का नगमा है’ गाने को गाते हुए एक महिला नजर आई थी| उस विडियो में नजर आई महिला है रानू मंडल| बता दें उन दिनों बॉलीवुड के फेमस सिंगर हिमेश रेशमिया तक रानू मंडल की सिंगिंग पर फ़िदा हो गये थे|
रानू मंडल उन दिनों कई बातों को लेकर सुर्खियों में नजर आने लगी थी फिर चाहे वह उनकी ओवर में सब की फोटो हो या फिर फैंस के साथ सेल्फी लेना हो| साथ ही रानू मंडल सिंगिंग की दुनिया में भी धीरे धीरे कदम रखने लगी थी और अपने पहले गाने से इन्होंने काफी कामयाबी भी हासिल की थी | पर क्या आप जानते हैं रानू मंडल ने अपना जो पहला गाना गाया था उसके लिए उन्होंने कितनी फीस चार्ज की थी| अगर नहीं तो अपनी आज की इस पोस्ट में हम इसी बारे में बात करने जा रहे हैं…
रानू मंडल जहां बंगाल के एक रेलवे स्टेशन पर मुफ्त में काफी हद तक लता मंगेशकर की आवाज में गाना गाकर लोगों का मनोरंजन किया करती थी| वही बाद में जब उनके गाने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तूने अचानक ही गजब की पॉपुलरटी मिल गई जिसके बाद उनका एक गाना फिर रिलीज हुआ जिसका नाम ‘ तेरी मेरी कहानी’ था| रानू मंडल के इस गाने को लोगों का खूब प्यार मिला और इस गाने का वीडियो भी बहुत तेजी से वायरल हुआ|
साथ ही हम आपको बता दें अपने इस पहले गाने के लिए रानू मंडल को काफी अच्छी खासी फीस मिली थी| हालांकि उन इस गाने को गाने के लिए कितनी फीस मिली थी इस बात की कोई पुख्ता जानकारी तो नहीं है लेकिन रिपोर्ट की माने तो उन्हें अपने गाने के लिए उन्हें लगभग 6 से 7 लाख रुपया का ऑफर मिला था|
रानू मंडल ने उन दिनों अपने डेब्यू सॉन्ग के लिए फीस लेने से इनकार कर दिया था लेकिन हिमेश ने उन्हें समझा कर उन्हें पैसे दिए थे| उन दिनों न केवल रानू मंडल का गाना बेहद तेजी से वायरल हुआ था बल्कि उन दिनों रानू मंडल को लेकर ऐसी खबरें भी सामने आने लगी थी के आने वाले दिनों में यह बॉलीवुड की बड़ी सुपरस्टार बन सकती हैं|
पर क्योंकि रानू मंडल को इतनी अधिक लोकप्रियता काफी कम वक्त में हासिल हुई थी इसलिए उन्हें इस बात का भी पता नही था के इतने बड़े फैनबेस को उन्हें कैसे सम्भालना है| ऐसे में रानू मंडल को फैंस और मीडिया से दुर्व्यवहार करते हुए देखा गया जिसके बाद धीरे-धीरे उनकी फैन फॉलोइंग गिरती चली गई और फिर रानू मंडल धीरे-धीरे गुमनामी के अंधेरे में खो गई| अभी की कहे तो रानू मंडल राणाघाट के बेगोपारा में अपनी मौसी के घर अकेले ही गुजारा कर रही हैं|