बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता रणवीर सिंह इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 83 को लेकर इन दिनों काफी अधिक खबरों और सुर्खियों में बने हुए हैं| बात करें अगर रणबीर सिंह की इस आने वाली फिल्म की, तो यह इसी साल 24 दिसंबर 2021 की तारीख को रिलीज होने जा रही है और ऐसे में रणवीर सिंह के फैंस बेसब्री से इस फिल्म का इंतजार कर रहे हैं| जानकारी के लिए बता दें, यह हिंदी फिल्म जगत की एक ऐतिहासिक फिल्म होने वाली है क्योंकि यह साल 1993 के वनडे वर्ल्ड कप की स्टोरी पर आधारित फिल्म है|

फिल्म की बात करें तो, या फिर उस कहानी पर आधारित है जब भारत में पहली बार साल 1983 में वनडे वर्ल्ड कप जीतकर इस बड़े किताब को भारत के नाम किया था| उस वक्त भारतीय टीम के दिग्गज खिलाड़ी कपिल देव कप्तानी संभाल रहे थे जब लॉर्ड्स के मैदान में वेस्टइंडीज को हराकर भारत ने इस वनडे वर्ल्ड कप को अपने नाम किया था| और दिलचस्प बात यह है के इस अपकमिंग फिल्म में अभिनेता रणवीर सिंह ही कपिल देव का किरदार निभा रहे हैं जिन्होंने साल 1983 में भारतीय क्रिकेट टीम की कप्तानी का जिम्मा उठाया था|

बताते चलें, इस अपकमिंग फिल्म 83 का निर्देशन हमारे हिंदी फिल्म जगत के मशहूर डायरेक्टर कबीर खान कर रहे हैं| और इस फिल्म में रणवीर सिंह के अलावा इंडस्ट्री के कई और फेमस सितारे नजर आने वाले हैं| अभिनेता जतिन सरना यशपाल शर्मा के किरदार में, अभिनेता साकिब सलीम मोहिंदर अमरनाथ के किरदार में, जीवा के श्रीकांत के किरदार में, धैर्य कारवा रवि शास्त्री के किरदार में, हार्डी संधू मदनलाल के किरदार में, एमी विर्क बलविंदर सिंह के किरदार में, आदिनाथ कोठारे दिलीप वेंगसरकर के किरदार में, साहिल खट्टर सैयद किरमानी के किरदार में, दिनकर शर्मा कीर्ति आजाद के किरदार में, चिराग पाटील संदीप पाटिल के किरदार में, दिनकर शर्मा कीर्ति आजाद के किरदार में और निशांत दहिया रोजर बिन्नी के किरदार में नजर आने वाले हैं|

इन सितारों के अलावा अभिनेता राज भसीन को क्रिकेटर सुनील गावस्कर के किरदार में और अभिनेता पंकज त्रिपाठी को पीआर मानसिंह के किरदार में प्रस्तुत किया जाने वाला है, जिन्हें फिल्म में टीम मैनेजर की भूमिका निभानी है|प्राप्त जानकारी के मुताबिक भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों को फिल्म के रिलीज से पहले ही लगभग 15 करोड़ रुपए दिए गए हैं| ऐसा इसलिए क्योंकि या फिल्म साल 1983 के वर्ल्ड कप की सच्ची घटना पर आधारित है और यह फिल्म वास्तविक जीवन की घटनाओं के लोगों के इर्द-गिर्द घूमती है और ऐसे में  फिल्म को बनाने से पहले उन व्यक्तिगत कहानियों का हासिल करना बेहद ही महत्वपूर्ण है|

और इन सभी में उस वक्त टीम की कप्तानी संभाल रहे खिलाड़ी कपिल देव को सबसे अधिक धनराशि हासिल हुई है|अभी बीते कुछ दिनों पहले ही, दुबई में बनी पूरे विश्व की सबसे ऊंची इमारत बुर्ज खलीफा पर फिल्म 83 का ट्रेलर प्रस्तुत किया गया था, जिस वजह से अभिया फिल्म दर्शकों के बीच काफी अधिक सुर्खियां बटोर रही है और इस फिल्म की और दर्शकों के बीच इस फिल्म की काफी चर्चाएं भी हो रही हैं|

 

By Akash