बॉलीवुड एक्ट्रेस रति अग्निहोत्री साल 1981 में आई फिल्म ‘एक दूजे के लिए’ के बाद काफी मशहूर हुई थी| इनके साथ इस सुपरहिट हुई फिल्म में अभिनेता कमल हासन नजर आये थे| और फिल्म के साथ साथ इसके गानों को भी दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया गया था| इस एक फिल्म के बाद इन्हें एक के बाद एक फ़िल्में मिलने लगी थी| रति का जन्म साल 1960 को मुंबई में हुआ था पर इसके कुछ वक्त बाद ही इनके पिता का ट्रान्सफर चेन्नई में हो गया जिसके चलते इनकी पढाई वाही हुई और स्कूली दिनों में ही इन्होने कई स्टेज शोज़ में हिस्सा लिया था और उसी दौरान इनकी एक्टिंग को देखते हुए निर्देशक भारती राजा नें इन्हें फिल्म के लिए चुन लिया|
महज़ 16 साल की रति साल 1979 की फिल्म ‘वठिया पुरगुल’ में नजर आई और इन्होने तेलुगु फिल्मों में महज़ 3 ही साल दिए और इस छोटे से करियर में इन्होने 5-10 नही बल्कि कुल 32 फिल्मों में काम किया| और इसके बाद रति हिंदी फिल्म जगत की तरफ आकर्षित हुई जहाँ आने के बाद इन्हें कुली, जॉन जानी जनार्दन, बॉक्सर, मेरा फैसला, करिश्मा कुदरत का, एक से भले दो, दिल तुझको दिया, दादागिरी, कांटे, सोचा न था, शादी के साइड इफेक्ट्स और सिंह इंज ब्लिंग जैसी कई बड़ी फिल्मों में देखा गया|
रति अपने फ़िल्मी करियर के साथ साथ अपनी नीजी जिंदगी को लेकर भी काफी अधिक सुर्ख़ियों में रही थी| हालाँकि आज ये अपनी बहन अनीता अग्निहोत्री संग पोलैंड में रह रही है| रति की पर्सनल लाइफ की कहें तो एक वक्त अभिनेता संजय दत्त संग इनका नाम काफी अधिक जुड़ने लगा था और इन दोनों नें एक दुसरे संग कई फिल्मों में भी काम किया था| और तो और इन दोनों ने ही इंटरव्यूज में अपने प्यार का इजहार भी कर दिया था|
पर जब बात शादी तक आई तो संजय की एक खामी के चलते यह रिश्ता टूट गया| क्योंकि उन दिनों ड्रग्स नें संजय को अपनी तरफ खींच लिया और यह रिश्ता खत्म हो गया| रति का नाम संजय दत्त के बाद अनिल विरमानी संग जुड़ा जो के एक बिजनेसमैन और आर्किटेक्ट थे| और अपने इस प्यार के लिए रति नें अपने बॉलीवुड करियर तक को अनदेखा कर दिया| अनिल संग 9 फरवरी 1985 को रति की शादी हुई और एक साल बाद एक्ट्रेस माँ भी बन गयी|
पर शादी के दो सालों तक एक्ट्रेस नें अपना करियर नही छोड़ा था और ये फिल्मों में भी काम किया करती थी और इसी के कहते इन दोनों के बीच झगड़े शुरू हो गये और वक्त के साथ यह सब काफी अधिक बढ़ गया| रति नें बताया के बेटे के लिए उन्होंने लगभग 30 सालों तक घरेलू हिंसा सही थी जिसके बाद जब इनके बेटे रनुज विरमानी बड़े हो गये तो इन्होने पति के खिलाफ केस दर्ज करवाया| और आखिकार साल 2015 में इस रिश्ते से रति बाहर आई और इनका तलाक हुआ|
बता दें के इनके बेटे तनुज विरमानी अब बतौर अभिनेता लांच हो चुके हैं और इन दिनों तनुज इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाने में लगे हुए है और वही तनुज सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते है |
फिल्मी दुनिया से ताल्लुक रखने वाले सितारे अपनी प्रोफेशनल लाइफ के अलावा अपनी पर्सनल लाइफ…
बॉलीवुड की मोस्ट पॉपुलर और सक्सेसफुल प्लेबैक सिंगर्स में शामिल नेहा कक्कड़ आज एक सिंगर…
आज जब भी एक्टिंग और ग्लैमर की दुनिया से ताल्लुक रखने वाले सितारों की बात…
हम आपके लिए कुछ मजेदार जोक्स लेकर आये हैं जो आजकल सोशल मीडिया पर काफी…
बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर अपने जमाने की टॉप अभिनेत्रियों में शामिल हुआ करती थी, जिन्होंने…
बीते 90 के दशक के कुछ बेहद सफल और मशहूर बॉलीवुड अभिनेत्रियों में शामिल रहीं…