90 के दशक की बेहद जानी मानी और खूबसूरत एक्ट्रेस रवीना टंडन आज किसी पहचान की मोहताज़ नही है| अपने फ़िल्मी करियर में रवीना नें एक से बढकर एक फिल्मे दी है जिनमे मोहरा, दिलवाले, पत्थर के फूल और अंदाज़ अपना अपना जैसी सुपरहिट फ़िल्में शामिल रहीं|

इनकी एक्टिंग की कहें तो अपनी पहली ही फिल्म से इन्होने लाखों दर्शकों के दिलों में अपनी जगह बना ली और धीरे धीरे ये काफी पॉपुलर भी हो गयी| हालाँकि आज रवीना लम्बे वक्त से फ़िल्मी दुनिया से दूर है और काफी वक्त से इन्होने कोई भी परफॉरमेंस नही दी है| पर सोशल मीडिया पर आज भी ये काफी एक्टिव रहती हैं|

ऐसे में जब रवीना इतनी नामी और मशहूर अभिनेत्री रह चुकी है तो इनका एक लग्जरी लाइफस्टाइल जीना तो लाज़मी है| और ऐसे में आज की अपनी इस पोस्ट के जरिये हम आपको इनके आलिशान बंगले की कुछ तस्वीरें दिखाने जा रहे हैं जहाँ ये अपनी पति अनिल थडानी और दो बच्चों के साथ रहती हैं| बताते चले के इनकी दोनों बेटियों के नाम छाया और पूजा है|

रवीना का यह आलिशान बंगला मुंबई के बांद्रा में बना हुआ है जो के तीन मंजिला है| इनके इस बंगले का नाम नीलया है| और इनके इस बंगले की ख़ूबसूरती को बढाने के लिए घर के करीब ही समुन्द्र भी है|

अपने इस बंगले के हर हिस्से को रवीना नें बेहद अच्छे तरीके से डिजाईन करवाया है और कई जगहों पर इनके इस घर में काले पत्थर और हरे भरे पेड़ पौडे देखने को मिलते हैं|

वहीँ अगर घर के इंटीरियर्स की बात करें तो रवीना का घर काफी खुला खुला है जहाँ लिविंग रूम तक नेचुरल लाइट पहुँच जाती है| और अगर बात करें इनके घर के डेकोरेशन की तो इनकी तमाम चीज़ों की शौपिंग रवीना खुद ही करती हैं| इनके पूरे घर में लकड़ी की फ्लोर देखने को मिलती है जिसके साथ इन्होने दीवारों को भी बहुत ख़ूबसूरती से डिजाईन करवाया है| और दीवारों पर कई जगह इम्पोर्टेड सजावट से सामान देखने को मिलते हैं|

साथ ही घर में पर्दों और फर्नीचर्स का भी इन्होने काफी अच्छी तरीके से चयन किया है और इन सभी का इन्होने नेचर के साथ चयन किया है| और क्योंकि हमेशा से ही रवीना एक नेचर लवर रही हैं इसलिए इनके पूरे घर की डिजाइनिंग में नेचर की झलक देखने को मिलती है|वहीँ अगर बाहर के लुक्स की बात करें तो दिखने में रवीना का बंगला बहुत ही क्लासिक और रॉयल लुक देता है|

जहाँ घर के कई बहरी हिस्सों में इन्होने नेचुरल पत्थरों से डिजाइनिंग करवाई है| वहीँ इनके बंग्ले में एक मन्दिर भी है जिसमे पूरा परिवार पूजा अर्चना में शामिल होता है| साथ ही रवीना के अनुसार घर की डिजाइनिंग के वक्त वास्तु का भी पूरा ध्यान रखा गया था जिससे पूरे दिन मन्दिर में सूरज की रौशनी रहती है|

वहीँ अपने इस बंगले को लेकर रवीना का कहना है के केरल में नेचुरल स्टाइल से बने घर उन्हें बेहद आकर्षित करते हैं और उन्ही से प्रेरित होकर रवीना नें अपने घर की डिजाइनिंग करवाई है|

 

By Akash