सुपर स्टार यश की फिल्म ‘केजीएफ चैप्टर 2’ बॉक्स ऑफिस पर लगातार सफलता के सभी पैमानों को पार करती जा रही है और इस फिल्म ने ना केवल साउथ सिनेमा इंडस्ट्री बल्कि हिंदी सिनेमा इंडस्ट्री के भी बहुत से रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं| इन दिनों हर तरफ बस केजीएफ चैप्टर 2 फिल्म की ही चर्चाएं चल रही है और वही फिल्म में मुख्य रोल निभाने वाले अभिनेता यश की अदाकारी के तो लोग कायल हो चुके हैं|

केजीएफ 2 फिल्म में सुपर स्टार यश के अलावा बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के दो दिग्गज सितारे भी अपनी जबरदस्त अदाकारी से सभी का दिल जीत रहे हैं और यह स्टार है बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन और अभिनेता संजय दत्त| फिल्म में जहां संजय दत्त विलन अधीरा का दमदार किरदार निभा रहे हैं तो वही रवीना टंडन रामिका सेन के रोल में नजर आ रही है| इस फिल्म में रवीना टंडन के अभिनय की हर कोई प्रशंसा कर रहा है और वही रवीना टंडन इस फिल्म को लेकर इन दिनों काफी ज्यादा चर्चा में भी बनी हुई है|

फिल्म केजीएफ 2 के बेशुमार सफलता के बाद रवीना टंडन को हाल ही में एक इंटरव्यू में देखा गया है जहां पर अभिनेत्री ने अपने पर्सनल लाइफ से जुड़े कई राज का खुलासा किया है और इन दिनों रवीना टंडन अपने इसी इंटरव्यू को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रही है| रवीना टंडन ने अपने इस इंटरव्यू के दौरान अपने करियर के शुरुआती दिनों में अपने संघर्ष की कहानी बयां की है

दरअसल रवीना टंडन ने अपने इस इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया है कि जब उन्होंने इंडस्ट्री में कदम रखा था तब शुरुआती दिनों में वह साफ सफाई का काम किया करती थी| रवीना टंडन ने कहा कि उन्हें स्टूडियो में कई बार बाथरूम भी साफ करना पड़ता था और बाथरूम कि नहीं बल्कि उल्टियां भी रवीना टंडन साफ किया करती थी| रवीना टंडन ने अपने संघर्ष की कहानी बयां करते हुए काफी भावुक हो गई थी और उन्होंने अपने प्रशंसकों को बताया कि आखिर किस तरह से उन्हें एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाने के लिए कितने पापड़ बेलने पड़े थे|

रवीना टंडन ने अपने इस इंटरव्यू में कहा कि,” हां यह बात सच है कि अपने करियर के शुरुआती दिनों में मैंने स्टूडियो में सफाई का काम किया है और मेरा काम बाथरूम और स्टूडियो की जमीन से उल्टियां साफ करना हुआ करता था| मैंने दसवीं क्लास से निकलने के बाद से ही प्रहलाद कक्कड़ को अपशिष्ट करना शुरू कर दिया था और वही जब मुझे लोग कैमरे के पीछे देखते थे तुम मुझसे कहा करते थे कि तुम कैमरे के पीछे क्या कर रही हो तुम्हें तो कैमरे के आगे होना चाहिए और तब मेरा जवाब यही होता था कि नहीं मैं कोई एक्ट्रेस नहीं हूं..”|

रवीना टंडन ने बताया कि फिल्मों में अभिनेत्री के रूप में काम करने की मेरी कोई इच्छा नहीं थी परंतु इंडस्ट्री में मैं सिर्फ डिफॉल्ट से आ गई| रवीना टंडन के मुताबिक फिल्म इंडस्ट्री में वह गलती से आ गई क्योंकि उन्होंने कभी यह सपना देखा ही नहीं था कि वह आगे चलकर अभिनेत्री बनेंगी| रवीना टंडन ने बताया कि “जब मैं प्रहलाद के सेट पर काम किया करती थी तक कई बार मेरे मन में यह सवाल आता था कि आखिर में बार-बार फ्री में काम क्यों करूं और क्यों ना मैं इसी काम को करते-करते थोड़ी पैसे कमा लूं जिसके बाद मैंने मॉडलिंग तनी शुरु कर दी और मुझे कुछ ही दिनों में फिल्मों में ऑफर मिलने लगे| रवीना टंडन ने कहा कि मुझे एक्टिंग बिल्कुल भी नहीं आती थी पर धीरे-धीरे करते-करते मैंने सब कुछ सीख लिया”

रवीना टंडन के प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो इन्होंने साल 1991 में रिलीज हुई फिल्म पत्थर के फूल से बॉलीवुड में कदम रखा था और इसके बाद अभिनेत्री ने अपने करियर में बैक टू बैक कई सुपरहिट फिल्में दी और देखते ही देखते रवीना टंडन 90 के दशक की सबसे सफल और लोकप्रिय अभिनेत्री बन गई थी| रवीना टंडन आज की एक्टिंग की दुनिया में सक्रिय हैं और उनकी अदाकारी और खूबसूरती के लाखों दीवाने मौजूद है|

 

 

By Anisha